साभार: जागरण समाचार
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट का हवाला देकर ‘चौकीदार चोर है’ बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी न देने की अपील की। भाजपा सांसद ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कांग्रेस
अध्यक्ष को सजा मिलनी चाहिए या फिर वह जनता के बीच जाकर माफी मांगें जिसके बीच उन्होंने बयान दिया था। दो बार खेद जताने के बाद बिना शर्त माफी मांग चुके कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर्ट से माफी स्वीकार कर अवमानना का केस बंद किए जाने की गुहार लगाई है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल मीनाक्षी लेखी की अवमानना याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।