साभार: जागरण समाचार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के ही एक सांसद ने उन पर महाभियोग चलाने की मांग की है। मिशिगन से रिपब्लिकन सांसद जस्टिन अमाश का कहना है कि ट्रंप के कई कदम ऐसे रहे हैं जिसके चलते उन
पर महाभियोग चलना चाहिए। अमाश ने रॉबर्ट मुलर की रिपोर्ट को गलत ढंग से पेश करने के लिए अटॉर्नी जनरल विलियम बार पर भी आरोप लगाया है।
वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और रूस की साठगांठ की जांच करने वाले विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर ने 448 पन्ने की अपनी रिपोर्ट विलियम को सौंपी थी। बार ने उस रिपोर्ट का सारांश संसद में पेश किया था जिसका हवाला देते हुए ट्रंप ने खुद को दोषमुक्त बता दिया है। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का कहना है कि मुलर ने अपनी रिपोर्ट में कई बार ट्रंप पर जांच बाधित करने और रूस से अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ जानकारी लेने का जिक्र किया है। इसके आधार पर ट्रंप पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। ट्रंप के आलोचक अमाशा ने भी इसका समर्थन किया है। माना जा रहा है कि अमाशा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप की उम्मीदवारी को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, मुङो यकीन है कि कुछ सांसदों ने मुलर की रिपोर्ट पढ़ी है। उस रिपोर्ट में कई ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जहां ट्रंप ने न्याय को बाधित किया है। यदि ट्रंप देश के राष्ट्रपति ना होते तो उन्हें आरोपित करने के लिए इतने सुबूत काफी होते।’