Wednesday, May 15, 2019

कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हिंसक झड़पें, पथराव व आगजनी

साभार: जागरण समाचार  
आगामी 19 मई को लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान से पहले मंगलवार को कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों की भेंट चढ़ गया।
अधिकारियों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने कथित तौर पर विद्यासागर कॉलेज के हॉस्टल से रोड शो पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिस वाहन पर शाह सवार थे उस पर डंडे फेंके गए। इस पर भाजपा समर्थक भड़क गए और वे टीएमसी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। कई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई और कॉलेज की लॉबी के शीशे भी तोड़ दिए गए। मशहूर दर्शनशास्त्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आवक्ष मूर्ति भी तोड़ दी गई। पुलिसकर्मियों को बाल्टियों में पानी भर भरकर आग बुझाते देखा गया। जिन पुलिसकर्मियों को रोड शो की सुरक्षा के लिए लगाया गया था उन्होंने ¨हसा में लिप्त भाजपा-टीएमसी समर्थकों पर लाठीचार्ज किया।
चार किलोमीटर लंबा रोड शो शाम 4:30 बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तर कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। इसबीच, कलकत्ता विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर जब कुछ लोगों ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए तो वहां हल्की फुल्की झड़पें हुई लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली। कुर्ता-पायजामा, गुलाबी मोदी जैकेट और बूट पहने खुली छत वाले वाहन पर सवार अमित शाह के चेहरे पर तो मुस्कान थी लेकिन उनकी भिंची मुट्ठियां भाजपा की ताकत का प्रदर्शन कर रही थीं। जोश में कार्यकर्ता भी जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे।
बाद में रोड शो पर हुए हमले पर अमित शाह ने कहा कि पुलिस मूक दर्शक बन कर तमाशा देखती रही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया था कि रोड शो की इजाजत विद्यासागर कॉलेज तक ही है उसके आगे उन्हें स्वामी विवेकानंद के पैतृक निवास तक ले जाया जाएगा लेकिन, पुलिस रास्ता बदलकर भीड़भाड़ वाले रास्ते से रोड शो ले गई और स्वामी विवेकानंद के पैतृक निवास जाने की इजाजत नहीं दी गई, जिसका उन्हें दुख है।
शाह उत्तर कोलकाता से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा और दक्षिण कोलकाता से पार्टी उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस के पक्ष में रोड शो कर रहे थे। भाजपा अध्यक्ष के काफिले के आगे राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृतियों को प्रदर्शित करती झांकी चल रही थी। रोड शो में भगवान राम और हनुमान की वेशभूषा में लोग भी देखे गए।
बाहर से लोगों को बुलाकर हिंसा फैला रही है भाजपा: बेहला में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि शाह की सभा में उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड से लोग शामिल हुए थे। अगर उनके पास लोगों की कमी थी तो उन्हें रोड शो नहीं करना चाहिए था। लेकिन भाजपा बाहर से लोगों को बुलाकर ¨हसा फैलाने का काम कर रही है।
  • अगर आप विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ते हैं तो ‘गुंडा’ के अलावा आपको क्या कहूं। - ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री 
  • टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर हमला करने का प्रयास किया। ममता बनर्जी ने ¨हसा भड़काने का प्रयास किया,लेकिन मैं सुरक्षित हूं। - अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष

रोड शो से पहले विजयवर्गीय ने दिया धरना: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अमित शाह के रोड शो से जुड़े रास्तों पर पुलिस द्वारा झंडे और पोस्टर नहीं लगाने देने को लेकर मंगलवार को एस्पलानेड के समीप धरने पर बैठ गए।