मितालीराज की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में उतरेगी तो उसके पास इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय टीम दूसरी बार विश्व कप फाइनल में
खेलेगी और इस बार उसके पास मेजबान इंग्लैंड को हराकर पहली बार विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका रहेगा। वैसे तो महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है, लेकिन टीमों के वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहने के आसार है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इंग्लैंड पहले कई बार विश्व कप में भारत को हरा चुकी है, लेकिन इस बार मिताली के पास पिछली सभी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।
महिला टीम की हर खिलाड़ी को 50-50 लाख देगा बोर्ड: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि के लिये 50-50 लाख रुपए का ईनाम देगा। शनिवार को महिला टीम के लिए ईनाम की घोषणा करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए टीम की हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा, जबकि सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए का नगद ईनाम मिलेगा।
भारतीय महिला टीम के इस विश्व कप के अभियान की तुलना 1983 के पुरुष विश्व कप की खिताबी जीत से की जा रही है। उस वक्त कपिलदेव के जांबाजों ने सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए विश्व कप जीत दुनिया को चौंकाया था। इसके बाद से ही भारत में क्रिकेट की पैंठ गहरी हुई थी और बाद में भारत ने वैश्विक क्रिकेट में अपने पैसे की धाक जमाई थी। इस बार भारतीय महिला टीम का अभियान भी कुछ इस तरह ही चल रहा है। हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेलकर कुछ हद तक कपिलदेव द्वारा 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 175 रनों की पारी याद ताजा कर दी थी।
इनसे रहेगी उम्मीद: टीम इंडिया की उम्मीदें मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा पर निर्भर करेगी। इंग्लैंड को कमजोर आंकने की भूल भारतीय टीम नहीं करेगी। पहले मैच में भारत से हारने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हराया और सेमीफाइनल में द. अफ्रीका पर 2 विकेट से नजदीकी जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की उम्मीदें कप्तान हीथर नाइट, अनुभवी जैनी गुन और कैथरीन ब्रंट पर रहेगी। वैसे टीम की स्टार प्लेयर सराह टेलर है जिन्होंने इंग्लैंड को कई जीत दिलाई।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.