Saturday, July 29, 2017

पहला टेस्ट: 291 रन पर सिमटी श्रीलंका की पहली पारी, भारत के दूसरी पारी में 3/189 रन

पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका को 291 रन पर समेट दिया। 309 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं कराया और खुद
बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टंप्स तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिए थे। इस तरह भारत की कुल बढ़त 498 रन की हो गई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। कप्तान विराट कोहली 76 रन बनाकर अविजित हैं। अभिनव मुकुंद 81, शिखर धवन 14 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर आउट हुए। मुकुंद आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। उनका विकेट गिरते ही अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। 
विदेश में 1000 रन बनाने वाले 7वें भारतीय कप्तान 
विराटकोहली ने इस पारी के दौरान बतौर कप्तान विदेशी जमीन पर अपने एक हजार रन पूरे कर लिए। अब उनके 1026 रन हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 7वें कप्तान हैं। 
शतकबनाया तो तोड़ देंगे अजहर का रिकॉर्ड 
विराटकोहली के बतौर कप्तान विदेश में अब तक पांच शतक हैं। अगर वे इस पारी में तिहरे अंक में पहुंचते हैं तो मोहम्मद अजहरुद्दीनन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अजहरुद्दी के भी कप्तान के तौर पर विदेश में पांच शतक हैं। 
विराट कोहली ने चौथी बार नहीं कराया फॉलोऑन, चारों मैच भारत ने जीते 
विराटकोहली की कप्तानी में यह सातवां मौका है जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में विपक्षी टीम पर 200 या इससे अधिक रनों की बढ़त बनाई है। इससे पहले के छह मौकों में से चार में विराट ने विपक्षी टीम को फॉलोऑन नहीं दिया। उन सभी मैचों में भारत को जीत मिली। विराट ने जिन दो मैचों में विपक्षी को फॉलोऑन कराया, उनमें से एक में भारत जीता और एक हार। 
भारतीय टीम ने 10 साल बाद 300 या इससे अधिक रनों की बढ़त लेने के बावजूद विपक्षी टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर नहीं किया है। 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 319 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं कराया था। ओवरऑल यह पांचवां मौका है जब भारत ने 250 या इससे अधिक रनों की बढ़त लेने के बाद भी फॉलोऑन नहीं कराया है। इनमें से तीन बार ऐसा विराट कोहली की कप्तानी में हुआ है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.