Wednesday, May 15, 2019

PM पर टिप्पणी दोहराने पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस

साभार: जागरण समाचार  
विवादों के पर्याय कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ बताने वाली अपनी पुरानी टिप्पणी को जायज ठहराकर एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा में सियासी गरमा-गरमी बढ़ा दी है। अय्यर ने
मोदी को अब तक का सबसे ज्यादा अपशब्द बोलने वाला प्रधानमंत्री भी करार दिया है। इस पर भड़की भाजपा ने अय्यर को ‘गाली गैंग’ का प्रमुख बताते हुए उन्हें अंध परिवार भक्त बताया। कांग्रेस ने भी अय्यर के बयान की निंदा की, लेकिन साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपशब्दों पर सवाल उठाते हुए उन पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव ने एक समाचारपत्र और ब्लॉग में अय्यर की टिप्पणी पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि ‘गाली गैंग’ के प्रमुख मणिशंकर अपनी ‘नीच’ टिप्पणी दोहराते हुए लौट आए हैं। पाक के मित्र अय्यर प्रधानमंत्री को राष्ट्रविरोधी बताते हैं मगर पूरा देश जानता है कि पीएम राष्ट्रभक्ति के नायाब प्रतीक हैं। जबकि अय्यर वंशवाद के गुलाम की तरह परिवार भक्ति करते हैं। राव ने कहा कि क्या यह आश्चर्य नहीं कि गाली देने वाले सभी गांधी परिवार के विश्वस्त हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अय्यर के बयान पर कांग्रेस से जवाब मांगते हुए कहा कि इतनी कड़वी बातें किसी और पीएम के खिलाफ नहीं कही गईं जितनी मोदी को लेकर की हैं।
अय्यर को अपनी इस विवादित टिप्पणी के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव के समय पार्टी से निलंबित किया गया था। अभी कुछ समय पहले ही कांग्रेस ने उनका निलंबन खत्म किया था, लेकिन उन्हें चुनावी चर्चा-बहस से दूर ही रखा गया। मगर अपने लेख में लोकसभा चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री मोदी की आक्रामकता और भाषा शैली की चर्चा करते हुए अय्यर ने अपनी पुरानी टिप्पणी को जायज करार दिया। हालांकि चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा ने जब इसे गरमाया तब अय्यर ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना रुख जाहिर कर दिया है और वह इतने भी उल्लू नहीं हैं कि इसे विवादों की सुर्खियां बनाने के मीडिया के जाल में फंस जाएं।