Saturday, May 11, 2019

कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों के ध्यानार्थ: एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते ही पोर्टल पर आ जाएगी मार्क्‍सशीट

साभार: जागरण समाचार  
सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परिणाम आ चुका है और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी जल्द ही परिणाम घोषित कर देगा। स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 8 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 28
जून तक उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन किए जा सकेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कालेजों को पत्र भेजकर ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।  
इस बार दाखिला प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इस बार विभाग अपने पोर्टल पर 12वीं का परीक्षा परिणाम अपलोड करेगा। विद्यार्थी के 12वीं कक्षा का अपना रोल नंबर डालते ही पोर्टल पर परीक्षा परिणाम आ जाएगा, जिसके आधार पर मेरिट सूची बनेगी। यही रोल नंबर स्नातक कक्षाओं का यूनिक नंबर बनेगा। अगर किसी विद्यार्थी ने दूसरे प्रदेश के शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास की है तो उसे विषय वार नंबर अपलोड करने होंगे। इन्हीं नंबरों के आधार पर उसकी मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
इस बार विद्यार्थियों को पोर्टल पर सिर्फ मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। मोबाइल पर दाखिले से संबंधित एसएमएस आएंगे। आधार नंबर और बैंक खाता नंबर की जरूरत सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को होगी जो डीबीटी स्कीम के तहत स्कॉलरशिप के दायरे में आएंगे।
विद्यार्थियों को मिलेगा पांच कालेजों का आप्शन: ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को पांच कालेजों का विकल्प होगा। विद्यार्थी अपने विषयों के अनुसार पांच कालेज चुन सकता है। मेरिट लिस्ट के अनुसार वह बाद में अपनी इच्छा अनुसार किसी एक कालेज में दाखिला ले सकता है। उच्च शिक्षा विभाग ने कालेज की ओर से प्रॉस्पैक्टस प्रकाशित न करने के निर्देश दिए हैं।
कालेजों को दस दिन में अपडेट करना होगा विषय व सीटों का ब्योरा: सभी कालेजों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कालेज की सीटों व विषय का पूरा ब्योरा 10 दिन में पोर्टल पर अपडेट कर दें। इसमें वैकल्पिक व अनिवार्य विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए। यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए सब्जेक्ट कॉम्बीनेशन की जानकारी भी अपडेट की जाए।