साभार: जागरण समाचार
दुष्कर्मी डेराचीफ को नहीं मिली पेरोल, डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत सिंह जो साध्वियों से बलात्कार के आरोप में जेल में कैद है, को जमानत या पेरोल देने से पंजाब एन्ड हरियाणा हाई कोर्ट ने साफ़ मना कर दिया है।
गुरमीत की मुंहबोली बेटी गुराँश की 10 मई को शादी थी जिसके लिए पहले गुरमीत ने स्वयं जमानत मांगी थी, उसकी याचिका खारिज होने के बाद गुराँश ने याचिका दायर कर 4 सप्ताह की पेरोल के लिए गुहार लगाई। परन्तु कोर्ट ने सीधा स्पष्ट कहा कि इसे छोड़ देने पर से क़ानून और व्यवस्था कुप्रभावित हो सकती है तथा एक शादी के लिए अगर 4 सप्ताह की पेरोल दी जाए तो गुरमीत ने तो 17 बेटियां बना रखी हैं. वैसे भी आपके डेरे में तो सिर्फ एक माला पहना कर शादी कर दी जाती है तो इतने समय की पेरोल का कोई मतलब नहीं बनता। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की बेतुकी याचिकाएं लगा कर कोर्ट का समय बर्बाद न किया जाए.
दुष्कर्मी डेराचीफ को नहीं मिली पेरोल, डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत सिंह जो साध्वियों से बलात्कार के आरोप में जेल में कैद है, को जमानत या पेरोल देने से पंजाब एन्ड हरियाणा हाई कोर्ट ने साफ़ मना कर दिया है।
गुरमीत की मुंहबोली बेटी गुराँश की 10 मई को शादी थी जिसके लिए पहले गुरमीत ने स्वयं जमानत मांगी थी, उसकी याचिका खारिज होने के बाद गुराँश ने याचिका दायर कर 4 सप्ताह की पेरोल के लिए गुहार लगाई। परन्तु कोर्ट ने सीधा स्पष्ट कहा कि इसे छोड़ देने पर से क़ानून और व्यवस्था कुप्रभावित हो सकती है तथा एक शादी के लिए अगर 4 सप्ताह की पेरोल दी जाए तो गुरमीत ने तो 17 बेटियां बना रखी हैं. वैसे भी आपके डेरे में तो सिर्फ एक माला पहना कर शादी कर दी जाती है तो इतने समय की पेरोल का कोई मतलब नहीं बनता। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की बेतुकी याचिकाएं लगा कर कोर्ट का समय बर्बाद न किया जाए.