प्रधानमंत्री बनने से पहले और बाद में अपने खिलाफ इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों (गालियों) को नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनाव का इमोशनल मुद्दा बनाया। कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम ने अपने लिए प्रयुक्त एक-एक अपशब्द (गालियां) गिनाया। प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्हें गंदी नाली का कीड़ा, गंगू तेली, पागल कुत्ता, भस्मासुर, बंदर, वायरस, दाऊद इब्राहिम जैसा, हिटलर, बदतमीज-नालायक, रैबीज पीड़ित, लहू पुरुष, असत्य का सौदागर, रावण, सांप, बिच्छू कहा गया। यहां तक कि कांग्रेस की शीर्ष महिला ने मौत का सौदागर तक कहा था।
नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक कहने पर उठे बवंडर के बाद प्रधानमंत्री ने उनको अब तक दी गई गालियां जनता को याद दिलाईं।
माता-पिता तक को नहीं छोड़ा: मोदी बोले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेम की भाषा बोलने का दावा करते हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री बनने के बाद मोस्ट स्टूपिड पीएम, जवानों के खून का दलाल, गद्दाफी, हिटलर, मुसोलिनी, मानसिक तौर पर बीमार, नीच, मां को गाली दी- मोदी के पिता-दादा का नाम नहीं मालूम, नालायक व नाकारा बेटा, निकम्मा, नशेड़ी और औरंगजेब जैसे नाम दिए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक मंच से इनका उल्लेख करना उचित नहीं था, परंतु अपने घर हरियाणा में पहुंचकर दर्द भरी दास्तां पहली बार सुना रहे हैं। मोदी बोले, उनके ऊपर लगातार जुल्म हो रहा है, इसे सोशल मीडिया के जरिए घर-घर पहुंचाएं। वे फतेहाबाद में हिसार, सिरसा और रोहतक के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के बाद मोदी करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला के लिए संयुक्त रैली में कुरुक्षेत्र पहुंचे थे।
दीनबंधु छोटू राम को लेकर जजपा निशाने पर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनबंधु सर छोटू राम के विरुद्ध पिछले दिनों की गई टिप्पणियों को भी अपने भाषण का प्रमुखता से अंश बनाया। जजपा नेता रामकुमार गौतम ने सांसद दुष्यंत चौटाला के मंच से दीन बंधु सर छोटू राम के बारे में गलत टिप्पणियां की थीं। केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह दीन बंधु सर छोटू राम के नाती हैं। बीरेंद्र के बेटे बृजेंद्र सिंह हिसार से भाजपा प्रत्याशी हैं। मोदी ने कहा कि सर छोटू राम को देश के गद्दार कहने और उसका समर्थन करने वालों को सबक सिखाने का वक्त आ गया। उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद हरियाणा के किसानों के खाते में तीन बार छह हजार रुपये आएंगे और 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। फसल भंडारण के लिए केंद्र सरकार ग्राम भंडारण योजना पर काम कर रही है।
वे अपने अध्यक्ष को पीट देते हैं: पीएम राष्ट्रीय मुद्दों संग हरियाणा के लोकल मुद्दों पर भी जमकर बोले। उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के साथ दिल्ली में हुई मारपीट को भी मंच से अपने भाषण का हिस्सा बनाया। अशोक तंवर सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। यहां भाजपा ने सुनीता दुग्गल को चुनाव मैदान में उतारा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में कोई सुरक्षित नहीं है। यह लोग अपने प्रदेश अध्यक्ष तक को पीट देते हैं।
बोटी-बोटी करने की बात कहने वाले को टिकट दिया: वाराणसी से नामांकन दाखिल करने वाले बर्खास्त फौजी तेजबहादुर यादव का नाम लिए बिना कहा, जिसने मोदी की बोटी-बोटी करने की बात कही उसे चुनाव में टिकट तक दे दिया। यही महामिलावटी गठबंधन का चरित्र है। तेजबहादुर को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनका नामांकन खारिज हो गया था।