Thursday, May 9, 2019

सुपवा छेड़छाड़ प्रकरण: राज्य महिला आयोग ने मांगी पुलिस से रिपोर्ट

साभार: जागरण समाचार  
रोहतक के सुपवा (पंडित लख्मी चंद दृश्य एवं कला विश्वविद्यालय) की छात्रओं के साथ टूर के दौरान हुई छेड़छाड़ के मामले पर राज्य महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट से मांगी है। पुलिस की रिपोर्ट के बाद आयोग की
तरफ से भी छात्रओं के बयान लिए जाएंगे। उधर, महिला थाना पुलिस ने बुधवार को भी यूनिवर्सिटी में पहुंचकर कई छात्रओं के बयान लिए। वहीं पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए लैब टेक्नीशियन सतबीर को बुधवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। दरअसल, सुपवा के एक विभाग के छात्र-छात्रओं का टूर पिछले माह राजस्थान में गया था। वहां से आने के कई दिन बाद छात्रओं ने रजिस्ट्रार प्रो. भारती शर्मा को शिकायत देकर लैब टेक्नीशियन सतबीर पर संगीन आरोप लगाए थे। यूनिवर्सिटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लैब टेक्नीशियन और टूर पर साथ गए दोनों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया था।
आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी: इस मामले में राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस की तरफ से रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य महिला आयोग उस पर अवलोकन करेगा और जरूरत पड़ने पर यूनिवर्सिटी में विजिट कर छात्रओं से भी बयान लिए जाएंगे। उधर, मंगलवार को गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपित लैब टेक्नीशियन को बुधवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
  • मुङो इस पूरे मामले के बारे में जानकारी हुई थी, जिसके बाद एसपी को पत्र भेजकर इसकी स्टेट्स रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतिभा सुमन, चेयरपर्सन राज्य महिला आयोग