Monday, July 3, 2017

IIT और NEET की मुफ्त कोचिंग दिलाएगी हरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार ने राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान शुरू कर दी है। आइआइटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और एनईईटी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) की परीक्षाओं में राज्य की शानदार उपलब्धि
से उत्साहित सरकार ने यह निर्णय लिया है, ताकि जरूरतमंद प्रतिभाशाली बच्चों को ऐसी परीक्षाओं की निश्शुल्क कोचिंग देने में मदद की जा सके। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने आइआइटी और एनईईटी की प्रवेश परीक्षाओं में अगले दो सालों में बढ़त को बरकरार रखने की मंशा से पहले चरण में करीब एक हजार बच्चों को निश्शुल्क कोचिंग दिलाने का फैसला किया है। ऐसे प्रतिभाशाली व जरूरतमंद बच्चों की कोचिंग का समस्त खर्च सरकार वहन करेगी, जिसके लिए प्रदेश के गिने चुने प्रमाणित कोचिंग संस्थानों का चयन कर लिया गया है। रेवाड़ी के विकल्प संस्थान को का समन्वयक बनाया गया है। पहले चरण की कोचिंग के लिए बच्चों की चयन परीक्षा नौ जुलाई को होगी, जिसमें 400 बच्चों का चयन किया जाएगा। यह बच्चे एससी, ओबीसी और घुमंतू श्रेणी के होंगे, ताकि उन्हें भी बढ़िया संस्थानों में पढ़ने का अवसर मिल सके। इसी के साथ 30 सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को विकल्प अपनी तरफ से निश्शुल्क कोचिंग देगी। कोचिंग के लिए इन 400 विद्यार्थियों को रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, गुरुग्राम, झज्जर, फरीदाबाद, नूहं व भिवानी जिलों में होने वाली चयन परीक्षा के माध्यम से चुना जाएगा। कोचिंग के लिए रेवाड़ी व पलवल जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे। चयन परीक्षा की मेरिट के आधार पर चुने गए विद्यार्थियों को एआइआइएमएस (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) और आइआइटी के पास आउट शिक्षक कोचिंग देंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार डॉ. अजय गुप्ता व डॉ. अखिलेश मिश्र केमिस्ट्री पढ़ाएंगे और डॉ. एसके सीना जूलॉजी, डॉ. उपेंद्र वर्मा बॉटनी पढ़ाएंगे। आइआइटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक नवीन कुमार मिश्र बच्चों को फिजिक्स बढ़ाएंगे जबकि आइआइटी दिल्ली से परवीन शिकार गणित और आइआइटी रुड़की से गुरलीन भी कोचिंग देंगे। विकल्प ने पिछले चार सालों के दौरान आइआइटी व एनआइआइटी प्रवेश परीक्षा में जो सकारात्मक परिणाम दिए हैं, उनमें आइआइटी एडवांस में 74 से 63 बच्चे सफल रहे और एआइआइएमएस में 8 बच्चे सफल रहे। एनईईटी में 27 में से 25 बच्चे सफल हुए हैं। डीपीआर टीएल सत्यप्रकाश के अनुसार इन सभी नतीजों के मद्देनजर सरकार ने उपरोक्त जिलों के बच्चों को आगामी प्रवेश परीक्षा में सफल बनाने के लिए विकल्प संस्थान को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के चयन के लिए नौ जुलाई को पलवल, रेवाड़ी, नारनौल, महेंद्रगढ़, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और फरीदाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.