Thursday, July 20, 2017

HIV पीड़िता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लगाया प्राचार्या पर परेशान करने का आरोप; राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

फतेहाबाद जिले के कस्बे टोहाना में एक संस्था के निजी स्कूल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने स्कूल प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया है कि वह एचआइवी पॉजीटिव है। इसलिए उसे प्राचार्य की
ओर से तंग किया जा रहा है। महिला ने बुधवार को इस बाबत फतेहाबाद में आकर डीसी कार्यालय में शिकायत दी। इसके अलावा शिकायत की प्रतियां संस्थान के उच्चाधिकारियों तथा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को भी भेजी हैं। पत्र में उसने इच्छा मृत्यु की अनुमति की गुहार लगाई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। महिला ने बताया कि इस स्कूल में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत है। उसके पति को एचआइवी था। पति से यह बीमारी उसे हो गई। महिला का आरोप स्कूल की प्रिंसिपल उसके एचआइवी ग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद से घृणा की दृष्टि से देखने लगी है और उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। यहां तक कि उसके चरित्र पर सवाल उठाते हुए नौकरी छोड़ने के लिए भी विवश किया जा रहा है। महिला का कहना है कि उसके पति की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है और अब वह इस बीमारी का दंश ङोल रही है।  
बताया कि उसे समय समय पर टेस्ट कराना होता है और दवा लेने के लिए हिसार या अग्रोहा जाना पड़ता है। लेकिन प्राचार्य उसे अस्पताल जाने के लिए छुट्टी नहीं देती। वह कहती हैं कि पहले ड्यूटी जरूरी है, दवा तो बाद की बात है। शिकायत में बताया है कि प्राचार्य उसकी ड्यूटी ऐसी जगहों पर लगा देती है, जहां उसे घंटों तक खड़ा रहना पड़े। वह पहले ही बीमार है। इस तरह कठिन काम करवाए जाने के कारण उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ चुकी है। वह अगर नौकरी छोड़ती है तो घर का गुजारा नहीं चल सकता। मगर नौकरी की वजह से वह इतनी परेशान हो चुकी है कि आत्महत्या के विचार उठते हैं। पीड़िता ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। उसका कहना है कि कायदे से एचआइवी पीड़िता की पहचान गुप्त रखनी होती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की वजह से उसकी पहचान भी सार्वजनिक हो चुकी है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.