Monday, July 10, 2017

शिकायत की जांच के बहाने रिजल्ट पर रोक: हेल्थ यूनिवर्सिटी से संबंधित नौ कालेजों के छात्रों का रुका परीक्षा परिणाम

पंडित भागवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कारनामे भी निराले हैं। एक शिक्षक के शिकायत की सजा उल्टे विद्यार्थियों को ही दी जा रही है। शिक्षक के खिलाफ शिकायत की जांच के बहाने प्रदेश के नौ
आयुर्वेदिक कॉलेजों के साढ़े तीन सौ विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम छह माह से रोक कर रखा गया है। ऐसे में फाइनल इयर के विद्यार्थियों का सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक श्री कृष्ण गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कालेज, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने एक नवनियुक्त शिक्षक दी थी। इसी शिकायत को आधार बना कर परिणाम नहीं जारी किया जा रहा है। परिणाम जारी न होने के कारण छात्रों को इंटर्नशिप से वंचित होने और आगे की शिक्षा पर ग्रहण लगने का खतरा सता रहा है।
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि की ओर से प्रदेश में नौ आयुर्वेदिक कालेज संचालित हैं। जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर फाइनल ईयर तक लगभग नौ सौ छात्र बीएएमएस यानि बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हेल्थ यूनिवर्सिटी सभी कालेजों के छात्रों की परीक्षा कराती है और उनके परिणाम भी जारी करती हैं। फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा दिसंबर में माह में होनी थी, लेकिन यूनिवर्सिटी के सुस्त रवैया के कारण यह परीक्षा मार्च में कराई गई।

श्री कृष्ण गर्वनमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी थी। संबंधित शिक्षक और विद्यार्थियों की शिकायत पर यूनिवर्सिटी जांच कर रही है। इसलिए ही परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है। लेकिन सोमवार तक जांच पूरी हो जाएगी। इसके तुरंत बाद छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। डा. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक हेल्थ विवि, रोहतक।
इन आयुर्वेदिक कॉलेजों के हैं विद्यार्थी:
  1. आयुज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज, सिरसा।
  2. सीडहएल कालेज ऑफ आयुर्वेदा, जगाधरी।
  3. गौड़ ब्राहमण आयुर्वेदिक कालेज, रोहतक।
  4. बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कालेज, रोहतक।
  5. एमएलआर आयुर्वेदिक कालेज चरखी दादरी।
  6. श्री कृष्ण गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कालेज कुरूक्षेत्र।
  7. नेशनल कालेज ऑफ आयुर्वेदा, हिसार। 
  8. लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक कालेज बिलासपुर, यमुनानगर।
  9. गंगापुत्र आयुर्वेदिक कालेज, जींद।

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.