Monday, July 17, 2017

63% वोट के साथ कोविंद की जीत तय, भाजपा के पहले राष्ट्रपति होंगे; वोटिंग आज, गिनती 20 को

देश का 14वां राष्ट्रपति चुनने के लिए सोमवार को वोटिंग होगी। एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की मीरा कुमार के बीच मुकाबला है। 63% मतों के साथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। सांसदों के
लिए संसद भवन में, जबकि विधायकों के लिए उनके राज्यों की विधानसभाओं में वोट डालने की व्यवस्था की गई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा। गिनती 20 जुलाई को होगी।  
  • रामनाथ कोविंद: करीब 63% (एनडीए को अन्नाद्रमुक, बीजद, टीआरएस, जदयू, वाईएसआर कांग्रेस और इनेलो का भी समर्थन)
  • मीराकुमार: करीब 34% (कांग्रेसके साथ टीएमसी, सपा, बसपा, राजद, वामदल, आप, डीएमके, एनसीपी सहित 18 दल हैं)
  • अन्य: 3%

पोलिंग बूथ पर सांसद-विधायक पेन नहीं ले जा सकेंगे, 33 ऑब्जर्वर नियुक्त: सांसद-विधायकपोलिंग बूथ में पेन नहीं ले जा सकेंगे। वह मैसूर से डिजाइन बैगनी रंग के पेन से वोट देंगे। पिछले साल हरियाणा में राज्यसभा के लिए सुभाष चंद्रा के चुनाव में गलत पेन से वोटिंग के कारण वोट रद्द होने पर विवाद हो गया था।
  • सांसदों के लिए हरे रंग का और विधायकों के लिए गुलाबी रंग के बैलेट पेपर की व्यवस्था की गई है। 
  • कुल 32 पोलिंग बूथ बनाए हैं। एक संसद भवन में है। राज्य विधानसभाओं में भी एक-एक बूथ होगा। 
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होगा। नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पद संभालेंगे। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.