Monday, July 17, 2017

जेबीटी ने बनाया स्कूल में कंपीटिशन सेंटर, 18 ने पास की लिखित परीक्षा: स्कूल के बाद फ्री पढ़ाते हैं गांव के ही दो जेबीटी

यदि हौंसले बुलंद हो तो कामयाबी खुद चलकर आती है। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है गांव दीवाना के जेबीटी शिक्षक जगजीत मुडाही ने। गांव में युवाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक साल पहले सरकारी स्कूल के कमरे
में लाइब्रेरी बनाई और अब यह लाइब्रेरी कंपीटिशन कोचिंग सेंटर बन चुकी है। इस सेंटर पर फ्री तैयारी करवाई जाती है और पढ़ाने वाले सरकारी मास्टर भी बिना वेतन के रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाते हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शिक्षकों की मेहनत की बदौलत 18 युवा जनस्वास्थ्य विभाग के पंप ऑपरेटर बिजली निगम के एसए की लिखित को क्वालीफाइ कर चुके हैं। नौकरी की लिखित परीक्षा में बच्चों को पास होता देखकर अब अभिभावक भी अपने बच्चों को यहां भेजने लगे है। 
टोहाना उपमंडल से 18 किलोमीटर दूर गांव दीवाना के सरकारी स्कूल में जेबीटी शिक्षक जगजीत मुडाही ने करीब एक साल पहले बच्चों के लिए लाइब्रेरी का विचार आया। जगजीत की पत्नी पूनम रानी गांव की मौजूदा सरपंच है। इसके बाद उन्होंने स्टाफ सदस्य जेबीटी कृष्ण धारसूल, विजेंद्र सिंह, गुरमीत कौर के साथ मिलकर इस पर मंथन किया। सहमति बनने पर स्कूल की हेड टीचर हरजिंद्र कौर से सहयोग मांगा। सभी शिक्षकों ने मिलकर स्कूल के एक कमरे को लाइब्रेरी के लिए चुन लिया और गांव से चंदा इक्ट्ठा करके बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानियों और उपन्यास की किताबें खरीदी। 
शिक्षा विभाग ने जेबीटी जगजीत मुडाही काे गांव रत्ताथेह, कृष्ण धारसूल को ढाणी लखूवाली हेड टीचर हरजिंद्र कौर का ट्रांसफर अकांवाली में कर दिया। करीब चार माह पहले जेबीटी जगजीत ने लाइब्रेरी में ही गांव के युवाओं को सरकारी नौकरी में मार्गदर्शन के लिए कंपीटिशन की तैयारी कराने का फैसला किया। गांव के ही जेबीटी रूपचंद ईश्वर सिंह ने भी बच्चों को फ्री पढ़ाने की ठान ली। स्कूल में ड्यूटी के बाद दोनों शिक्षक बारी-बारी से दोपहर 3 से 5 बजे तक लड़कियों 5 से 7 बजे से लड़कों को तैयारी करवाते हैं। हालांकि स्कूल के पूर्व शिक्षक बच्चों को मोटीवेट करने के लिए गांव में स्पेशल आते हैं और युवा एकता ग्रुप के सदस्य भी सहयोग करते हैं। कोई भी युवा रात को यहां रहकर पढ़ाई कर सकता है। इसके लिए इन्वर्टर लगवाया गया है। जेबीटी शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत अब गांव के जसबीर उसके 7 दोस्तों ने जनस्वास्थ्य विभाग के पंप ऑपरेटर की लिखित परीक्षा को क्वालीफाइ किया है। इसी तरह शेखर, संदीप, प्रदीप, मोतीलाल, संदीप सहित 11 युवाओं ने बिजली निगम के एसए की लिखित परीक्षा को पास किया है। 
ग्राम पंचायत दीवाना के नाम से बनाया ग्रुप: जेबीटी जगजीत मुडाही ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत दीवाना के नाम से व्हाट्स अप ग्रुप बनाया हुआ है। कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए इसी ग्रुप के माध्यम से ग्रामीणों से सुझाव मांगें और इक्ट्ठे हुए 12 हजार रुपये के चंदे से 10 पब्लिकेशन की अलग-अलग बुक्स लाकर तैयारी शुरू करवा दी। अब लाइब्रेरी में बेहतर सुविधाओं देने के लिए विधायक सुभाष बराला से ग्रांट मांगी है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.