Tuesday, July 18, 2017

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 1. 20 करोड़ की ठगी

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बहादुरगढ़ के गांव खेड़ी आसरा के 10 युवाओं से करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार हुए युवाओं ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी।
मुख्यमंत्री से शिकायत थाना सदर में पहुंची है, जहां पर शिकायत के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़ी आसरा निवासी प्रवीण ने बताया कि मेरे मनजीत पुत्र राज सिंह निवासी चटिया ओलिया जिला सोनीपत के निवासी के साथ पिछले 8-9 वर्षो से अच्छे संबंध थे। उसने मुङो रेलवे मे नौकरी दिलवाने का दिलासा दिया व अपने संबंध रेलवे में बड़े अफसरों से होने बारे कहा। उसके बाद झारखंड के फैजाबाद निवासी नीरज कुमार झा पुत्र सुशील कुमार झा को मेरे घर लेकर आया व उससे मिलवाया। इसके बाद उन्होंने मुङो रेलवे में नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाया, जिसके बाद मंैने अपने कागजात की प्रतियां व 2 लाख रुपये नकद दे दिए। बाद में उसने कहा वह औरों को भी नौकरी लगवा सकता है, जिसके बाद मेरे दोस्तों ने भी उससे मिलकर पैसे देने व नौकरी की बात पक्की की और हमें उसने प्रतियां लेकर लखनऊ आने को बोला। वहां हमें राघव उर्फ अतुल नाम के लड़के से मिलवाया, वह बोला कि यह लड़का तुम सबका काम करवाएगा, जिसके बाद हमें मेडिकल परीक्षा के लिए लेटर दिए गए, जिसके बदले में प्रत्येक बच्चे से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मांगे और 10 लड़कों ने उसके खाते में यह राशि डलवा दी। वहां के सिविल अस्पताल में ले जाकर मेडिकल करवाया और बाद मे दोबारा से 40-40 हजार रुपये ले लिए। 5-6 दिन बाद हमारे पास एक रेलवे का प्रारूप बनाकर उस पर हस्ताक्षर लिए गए और नियुक्ति प्रमाण पत्र देने की बाद की जो कि तीन-चार दिन इंतजार करने के बाद हमें बोला गया कि इसके लिए आला अधिकारी दो-दो लाख रुपये की और मांग कर रहे हैं। हम सबने इस पर सहमति बनाकर यह राशि उसको कुछ खाते के द्वारा व कुछ नकद दी। उसके बाद हमें ईमेल आइडी पर नियुक्ति पत्र दिए गए, जिसके बाद नियुक्ति के समय हमें एक दो दिन एक दो दिन करके टहलाया गया जो कि करीब डेढ़ से दो महीने हमें वहीं बीत गए। इन सभी ने अपने फोन नंबर बंद कर लिए जिसके दो महीने के बाद हमारे पास नीरज झा का फोन आया और कुछ पारिवारिक समस्या का कारण बताकर हमें विश्वास में लिया।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.