Saturday, July 15, 2017

महागठबंधन बचाने उतरीं साेनिया: लालू ने कहा- नहीं हुई कोई बात, तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, BJP के आरोप से फर्क नहीं पड़ता

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार में महागठबंधन को बचाने के लिए शुक्रवार को खुद पहल की। उन्होंने फोन कर लालू यादव और नीतीश कुमार से बातचीत की और आपसी मतभेद को दूर करने के लिए बीच का
रास्ता निकालने का आग्रह किया। इसके पहले सुबह दोनों दलों के प्रवक्ता एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक बयान देते नजर आए। सोनिया गांधी के फोन आने के बाद इन्हीं प्रवक्ताओं के सुर शाम को दोस्ती के राग में तब्दील होकर फिर जुगलबंदी करने लगे। हालांकि इस बीच राजद प्रमुख लालू ने कहा, सोनिया से उनकी कोई बात नहीं हुई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार से उस समय भी बात की थी, जब जदयू ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को समर्थन दिया था। सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार अपनी सरकार की भ्रष्टचार विरोधी छवि बनाए रखने के लिए राजद नेता तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बाहर करने के पक्ष में हैं जिन पर बेनामी संपत्ति के आरोप लगे हैं। इससे महागठबंधन टूटने के आसार बन रहे हैं। सुबह राजद के एक विधायक ने सरकार से समर्थन वापस लेने की यह कहते हुए धमकी दी कि 'जदयू को नहीं भूलना चाहिए कि राजद के 80 विधायकों की मदद से उसकी सरकार चल रही है।' जवाब में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि 'सत्ता उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इसके लिए पांच मिनट में ही सरकार छोड़ सकती है।' 
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने शुक्रवार को फिर कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देंगे। सीबीआई की एफआईआर का कोई आधार नहीं है। साथ ही इस बात से भी इनकार कर दिया कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कोई बात हुई है। रांची से देर शाम लौटकर उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने के फैसले पर कायम हैं। भाजपा के आरोप से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं। केन्द्र सरकार सीबीआई और ईडी की मार्फत राज्य की महागठबंधन सरकार को खंड-खंड करना चाहती है। ऐसे में राजद कोई ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे भाजपा को बिहार में स्पेस मिले। हमारी संपत्ति पब्लिक डोमेन में है। सीबीआई के सवालों का जवाब उचित फोरम पर दिया जाएगा।

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.