देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में इस बार कर्नाटक का परचम लहराया है। राज्य की नंदिनी केआर ने इस बार सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर
अनमोल शेर सिंह बेदी व तीसरे पर गोपालकृष्ण रोनांकी रहे। टॉप 25 में 18 पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं। इनमें 180 आइएएस, 45 आइएफएस, 150 आइपीएस के लिए चयनित हुए हैं। मेरिट लिस्ट में चौथे नंबर पर सौम्या पांडेय, पांचवें पर अभिलाष मिश्र, छठे पर कोठामासू दिनेश कुमार, सातवें पर आनंद वर्धन, आठवें पर श्वेता चौहान, नौवें पर सुमन सौरव मोहंती व दसवें पर बिलाल मोहिउद्दीन भट हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। खास बात है कि नंदिनी का वैकल्पिक विषय कन्नड रहा। उनका यह चौथा प्रयास था।
सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए 1099 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें 846 पुरुष व 253 महिलाएं हैं। इनके अलावा 220 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। चयनित लोगों में 44 शारीरिक रूप से अक्षम हैं। इनमें 22 को हड्डी संबंधी बीमारी है, सात आंखों की समस्या से पीड़ित हैं वहीं 15 सुनने में असमर्थ हैं। सरकार ने इस बार कुल 1209 रिक्तियां निकाली थीं। यूपीएससी यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराती है। इसमें प्रिलिमनरी व मेन्स के बाद साक्षात्कार लिया जाता है। मेरिट लिस्ट में अव्वल रहने वालों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) व भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के लिए चुना जाता है।
चयनित उम्मीदवारों में से पांच सौ जनरल, 347 ओबीसी, 163 एससी व 80 एसटी श्रेणी से हैं। पहले चरण की परीक्षा बीते साल 7 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 11 लाख 35 हजार 943 आवेदन आए थे। मेन्स में 15 हजार 452 उम्मीदवार पहुंच सके। यह परीक्षा दिसंबर 2016 में आयोजित की गई थी। साक्षात्कार में 2961 उम्मीदवार पहुंचे।
सिविल सर्विस में छाये हरियाणा के होनहार: यूपीएससी के घोषित परीक्षा परिणाम में हरियाणा के छोरे-छोरियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
- इनमें कुरुक्षेत्र की तेजस्वी राणा ने 12वां रैंक हासिल किया है
- झज्जर के साहिल गुप्ता ने 19वां रैंक पाया।
- फतेहाबाद के अक्षय गोदारा ने 40वां
- जींद के हिमांशु ने 44वां रैंक
- हिसार के राहुल सिंधु ने 60वां रैंक
- गुरुग्राम निवासी विंग कमांडर एसपी शर्मा की बेटी अभिलाषा शर्मा ने 68वां
- हिसार के जिला समाज कल्याण अधिकारी के बेटे डॉ. गौरव सैनी ने 89वां रैंक हासिल किया।
- इसके अतिरिक्त पंचकूला के सेक्टर 8 निवासी डॉ. सुरेश सिंगला की बेटी नव्या सिंगला ने 102वां
- आइआरएस की ट्रेनिंग ले रहे कुरुक्षेत्र के प्रशांत ने 108वां रैंक
- पंचकूला सेक्टर 20 थाना प्रभारी अंशु सिंगला ने 157वां रैंक हासिल किया है।
- चरखी दादरी के चिन्मय मित्तल ने 235वां, रोहतक की स्वाति सिंह ने 313वां, करनाल के एसपी जेएस रंधावा की पत्नी शिखा रंधावा ने 439वां, हिसार के अमन सिंह लोहान ने 568वां और सिरसा के गांव केलनिया के कुलदीप सिंह ने 729वां रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.