Sunday, May 31, 2015

ये दस वेबसाइट हैं हर भारतीय के काम की

इंटरनेट ने हर काम को आसान बना दिया है। रेल और एयर टिकट बुक करने से लेकर घर खरीदने तक। ऐसे में कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपके काम को आसान बना सकती हैं। हम आपको बता रहा है ऐसे ही दस वेबसाइट्स के बारे में जो हर भारतीय के काम आ सकती हैं। 
  1. IRCTC: वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक की जा सकती है। इंडियन रेलवे की ये वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है। इससे आसानी

गिनीज बुक में दर्ज भारतीयों के नाम ये बारह रिकॉर्ड

रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने के मामले में भारतीयों का कोई सानी नहीं है। वैसे, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के अनुसार हर साल नए रिकॉर्ड बनाने का दावा करने के मामले में भारत, अमेरिका और ब्रिटेन के बाद तीसरे नंबर पर आता है। हालांकि कुछ लोगों द्वारा ऐसे दावे भी किए जाते रहे हैं जो कि अजीबोगरीब तो होते हैं लेकिन उन्हें 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में जगह नहीं मिलती। हालांकि उनके लिए 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' और

तत्काल का टिकट हो जाता है लाइन में खड़े खड़े महंगा

ट्रेन का तत्काल टिकट पहले के मुकाबले महंगा हो गया है। रेलवे ने तत्काल कोटे के आधे टिकटों पर प्रीमियम चार्ज लगा दिया है। रेलवे ने नियम के मुताबिक, तत्काल कोटे के 50 फीसदी टिकटों पर सामान्य किराया लगेगा। शेष सीटें अलग-अलग स्लैब में बढ़ती हुई दरों पर दी जाएंगी। इनमें 50 फीसदी के बाद आने वाली 10 फीसद सीटों पर 20 प्रतिशत बढ़ा हुआ किराया लगेगा। जो टिकटें बचेंगीं, उनमें से 10-10 फीसदी सीटों का किराया 20-20 प्रतिशत बढ़ता जाएगा। तत्काल टिकट का बढ़ा हुआ

अगर कार लोन हो जाए डिफ़ॉल्ट तो क्या करें

लोन लेकर कार खरीदने वाले कुछ व्‍यक्तियों के साथ समय पर किस्‍त चुकाने की मुश्किलें आती हैं। आम तौर पर आर्थिक परेशानी इसका कारण होता है। होम लोन के बाद किसी भी व्‍यक्ति के मंथली बजट में सबसे अहम चीज कार लोन ही है और जाहिर है आप इस पर जान-बूझ कर कोई डिफॉल्ट नहीं करना चाहेगा। इसकी दो वजह हैं। एक तो इससे क्रेडिट रिकॉर्ड पर बुरा असर होता है, साथ ही ग्राहक को अपनी कार भी गंवानी पड़ती है। अब सवाल उठता है कि डिफॉल्ट आखिर कब होता है। क्या जब आप एक ईएमआई के पेमेंट में देरी करेंगे या फिर

एक जून से बदलने वाली हैं ये पांच चीजें, आम आदमी पर पड़ेगा महंगाई का बोझ

बढ़ती गर्मी के साथ एक जून से रेटोरेंट का खाना, इंश्योरेंस और मोबाइल बिल, स्पा-सैलून और हवाई यात्रा जैसी तमाम चीजें महंगी होने जा रही हैं। ऐसा इसलिए कि अगले महीने की 1 तारीख से देश में सर्विस टैक्स की दरों में इजाफा होने जा रहा है। सर्विस टैक्स की दरों को 12.36 फीसदी (एजुकेशन सेस शामिल) से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है। जहां एक ओर महंगाई की मार आम आदमी की जेब पर पड़ेगी वहीं, सरकार की दो स्कीम राहत देने वाली हैं। इनमें अटल पेंशन

क्रेडिट कार्ड भी बन सकता है कमाई का जरिया

रचिता पिता को एक स्मार्टफोन देना चाहती है। सबसे सस्ते स्मार्ट फोन की कीमत 7,500 रुपए है। वह इस खरीदारी के लिए अपने क्रेडिट कार्ड पर मिले प्वाइंट्स को रीडिम करवाने का फैसला करती है। ये प्वाइंट्स उसने क्रेडिट कार्ड पर दो साल में जमा जमा किए हैं। इन प्वाइंट्स को पैसे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंक इस प्रोसेस को क्रेडिट कार्ड से होने वाली कमाई में गिनते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों को अधिक खर्च करने

भोजन करते समय ध्यान रखें कुछ बातें, नहीं होंगे मोटे

वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। इसके कारण कई तरह की बीमारियां होती हैं। मोटापा इसका मुख्य लक्षण है। चिकित्सकों के अनुसार यदि हम भोजन करते समय या भोजन में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें तो न तो हम मोटे होंगे और न ही बीमार। आइए जानें खाना खाते समय किन बातों का ध्यान रखकर रहा जा सकता है स्वस्थ: 

ये चार्जेज लगाते हैं बैंक आपको बताए बगैर

एक जून से कुछ बैंक अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहे हैं। इससे ग्राहकों पर बोझ बढ़ेगा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब बैंक ग्राहकों से इस तरह के चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहे हैं। बैंक ग्राहकों को बिना बताए उनके अकाउंट पर इतने चार्ज वसूलते हैं, जो ग्राहकों को पता तक नहीं होते। लेकिन, जरूरी है कि आप पहले ही समझ लें कि आपका बैंक आपसे कौन-कौन से चार्ज वसूलता है। इस पैकेज के हम

दुर्दशा: जब टॉयलेट ही नहीं स्कूलों में, तो कैसे सुधरे गुणवत्ता पढ़ाई की


टीचर करेगी शिकायत: इस डर से बच्चे ने फैला दी स्कूल में बम की अफवाह


कम परीक्षा परिणाम पर जून की छुट्टियों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को मिलेंगे अर्जित अवकाश

हरियाणा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के खराब रिजल्ट के लिए प्रदेश सरकार ने पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन बीते शैक्षिक सत्र के दौरान जिन टीचरों की कक्षाओं का पास रिजल्ट 50 फीसदी भी नहीं रहा, उन्हें गर्मियों के अवकाश के दौरान रि-अपीयर होने वाले बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा तो सौंपा है, मगर इसके लिए टीचरों को बकायदा अर्जित छुट्टी (अर्न्ड लीव) दी जाएंगी। यदि सिंतबर में होने वाली रि-अपीयर परीक्षा में भी विद्यार्थी पास नहीं हो सके तो उनके लिए विशेष कक्षाएं अगले 31 मार्च तक जारी रहेंगी। इस प्रकार पढ़ाई में सुधार के नाम पर टीचरों को फायदा ही मिलेगी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बीते माह दसवीं और बारहवीं का खराब रिजल्ट आते ही घोषणा कर दी थी कि शिक्षा में व्यापक सुधार लाया जाएगा। रिजल्ट में जो

लैब सहायकों का अनशन समाप्त

पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर मार्च माह से धरना दे रहे हरियाणा के सरकारी स्कूलों के लैब सहायकों का आमरण अनशन शनिवार शाम समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर 12 दिन से जारी अनशन खत्म कराया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सभी 30 अनशनकारियों को जूस पिलाया। साथ ही आश्वासन दिया कि किसी भी लैब सहायक को

सातवीं के छात्र ने नौंवीं के छात्र पर किया जानलेवा हमला

हिसार के पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित राजकीय हाई स्कूल में शनिवार सुबह छात्रों में चाकू चल गए। यहां कक्षा नौंवी के एक विद्यार्थी को उसी के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने चाकू से गोद दिया। इस दौरान हमलावर युवक को भी शरीर में कई जगह चाकू लगे। वहीं बीच बचाव के लिए आई एक शिक्षिका भी घायल हो गई। घायल छात्रों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। किशोरों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष ने पुलिस के साथ आमजन

मास्टर से लेक्चरर प्रमोशन के बाद अतिथि लेक्चरर होंगे सरप्लस

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सरप्लस मास्टर कैडर के गेस्ट टीचर्स को सरकारी शिक्षकों की पदोन्नति कर बचाना अतिथि लेक्चर्स के लिए भारी पड़ने वाला है। लगभग सात हजार मास्टरों के पदोन्नति के बाद लेक्चरर बनने पर गेस्ट लेक्चरर के 25 सौ पद सरप्लस होना तय है। पूर्व हुड्डा सरकार अपने कार्यकाल के दौरान सीधी भर्ती से लेक्चरर के काफी पद भर चुकी है। अब पदोन्नति कोटे के पद बचे हुए हैं, जिन्हें भाजपा सरकार भरने जा रही है।

134A के तहत मुफ्त दाखिलों पर शिक्षा निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

प्रदेश के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिला में बरती जा रही ढील को सेकेंडरी शिक्षा विभाग ने सख्ती से लिया है। गरीब बच्चों के अभिभावकों की शिकायत पर विभाग के महानिदेशक एमएल कौशिक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से पहली जून तक नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के दाखिला की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। साथ ही सभी पात्र गरीब बच्चों का दाखिला नियम 134ए के तहत हर हाल में कराने के निर्देश दिए हैं। निजी स्कूलों में

कंप्यूटर शिक्षकों ने किया रक्तदान

सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं बरकरार रखने के लिए आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षक सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए गांधीगीरी पर उतर आए हैं। अभी तक उग्र प्रदर्शन करते रहे शिक्षकों ने पंचकूला की जाट धर्मशाला में सामूहिक रक्तदान किया। धरने पर बैठे 130 शिक्षकों ने जनहित में रक्त दिया। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिविर में आने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी जगह

नया फरमान: 50% से कम रिजल्ट वाले अध्यापकों को छुट्टियों में देनी होगी कोचिंग

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षा के हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में छात्रों की कम पास प्रतिशत को देखते हुए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने गर्मियों की छुट्टियों में रि-अपीयर बच्चों के लिए कोचिंग देने का निर्णय लिया है। यह कोचिंग संबंधित स्कूलों के शिक्षक ही देंगे और 1 से 30 जून तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बच्चों को स्कूलों में संबंधित तैयारी करवाएंगे ताकि ये बच्चे सितंबर 2015 में होने वाले सप्लीमेंटरी

Saturday, May 30, 2015

रिपोर्ट: अरबों खर्च होने के बावजूद परिणाम खराब क्यों?


स्कूल के गेट पर ताला लगवाया तो होगी कड़ी कार्रवाई

इन दिनों सरकारी स्कूलों के गेट पर ताला लगाने की बात आम सी हो गई है। आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर ग्रामीण मांगे मनवाने के लिए स्कूल के गेट पर ताला लगा देते हैं। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब स्कूल के गेट पर ताला लगाने वाले लोगों मामला दर्ज किया जाएगा। फतेहाबाद जिले में चार दिन पूर्व दर्जनों भर सरकारी स्कूलों में अध्यापकों ने स्कूल के गेट पर

छुट्टियों में पीटीआई डीपीई सिखाएंगे योग

हरियाणा के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वे इस बार गर्मी की छुट्टियों में उनके स्कूलों में योग कलाएं सीखकर अपने शरीर को चुस्त रख सकेंगे। दरअसल, शिक्षा विभाग ने 21 जून को देशभर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए स्कूलों में 1 जून से 20 जून तक विद्यार्थियों को योग का पाठ पढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने इसको लेकर हरियाणा के तमाम शिक्षा

सीबीएसई अगले साल से बदलेगा पाठ्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उनसे संबंधित स्कूलों में अगले सत्र से सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम को बदलने की तैयारी में है। इसको लेकर सीबीएसई द्वारा शिक्षा विदों से सुझाव भी मांगे गए है। केवल अगले माह तक ही शिक्षाविद अपने-अपने बेस्ट सुझाव बोर्ड को भेज सकेंगे। बोर्ड ने देशभर के तमाम स्कूलों को पत्र भेजकर यह सुझाव मांगे है। पत्र में सीबीएसई द्वारा तर्क दिया गया है कि आज तक एकसाथ बोर्ड ने कभी भी सभी कक्षाओं

हरियाणा में ITI के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से

प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एक जून से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया 10 जून तक चलेगी। दाखिला के लिए मेरिट लिस्ट भी ऑनलाइन जारी की जाएगी। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिला के लिए अलग से वेब पोर्टल www. haryanaitiadmissions.in शुरू कर दिया है। जिसमें प्रदेश के सभी आईटीआई को जोड़ा गया है। अभी तक आईटीआई में छात्रों को दाखिला लेने

7000 मास्टर बन सकते हैं लेक्चरर

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे मास्टरों को तोहफा देने की कवायद शुरू करते हुए पदोन्नति के केस मांगे हैं। निदेशालय ने 18 विषयों के केस मांगते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, एसीईआरटी गुड़गांव व डाइट व गेटी के प्राचार्यो को पत्र के साथ पदोन्नति के लिए पात्र मास्टरों की सूची भेजी

हरियाणा की तीन यूनिवर्सिटी में रिफ्रेशर और शार्ट टर्म कोर्स होंगे शुरू

Add caption

निजी मेडिकल कॉलेजों में नहीं चलेगी फीस में मनमानी

हरियाणा के निजी महाविद्यालयों में फीस की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य के सभी निजी महाविद्यालयों में करवाए जाने वाले एमडी, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस पाठ्यक्रमों की फीस निर्धारण के लिए समिति का गठन कर दिया है। इस समिति को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस

अब बारहवीं के बाद करें बीएड

अब स्कूल महकेंगे औषधीय पौधों से

प्रदेश का हर कोना जल्द ही औषधीय पौधों से महकेगा। हर स्कूल व घर में औषधीय पौधा होगा। सहयोग जनमानस करेगा और उपलब्ध राष्ट्रीय पर्यावरण विज्ञान एकेडमी, नई दिल्ली निश्शुल्क कराएगी। शुरुआती दौर में प्रदेश के 500 स्कूल चिह्न्ति किए गए हैं। प्रति स्कूल में हर्बल गार्डन बनाकर 20-25 बैग उपलब्ध कराए जाएंगे जिनमें अलग-अलग किस्म के औषधीय पौधे होंगे। इतना ही नहीं किसान संगठनों के साथ मिलकर

अतिथि अध्यापकों को एक माह की राहत

प्रदेश के सरप्लस अतिथि अध्यापकों को शुक्रवार को हाई कोर्ट से एक महीने की राहत मिल गई। हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर नोटिस का जवाब देने वाले सरप्लस अतिथि अध्यापकों के जवाब पर निर्णय लेकर कानून के अनुसार कार्रवाई करे। बेंच ने यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार 29 जून तक इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाई तो 30 जून से सरप्लस गेस्ट टीचर बर्खास्त माने जाएंगे। हरियाणा के एडवोकेट

28 गेस्ट टीचर्स की सेवा 1 जून से समाप्त; बाकी सरप्लस अध्यापकों पर कार्यवाही के लिए सरकार को 29 जून तक का समय

हरियाणा में सरप्लस गेस्ट टीचर 29 जून के बाद स्वत: ही बर्खास्त समझे जाएंगे। हरियाणा सरकार की ओर से सरप्लस गेस्ट टीचरों के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल जवाब के बाद शुक्रवार को जस्टिस अमित रावल की बेंच ने सरकार को 29 जून तक उचित कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि जो भी सरप्लस गेस्ट टीचर होगा, उसे 29 जून के बाद बर्खास्त समझा जाएगा। एडवोकेट जनरल ने कोर्ट में पेश होकर

Friday, May 29, 2015

6000 जेबीटी और सी एंड वी चाह रहे घर वापसी, छह साल से घर से दूर


भारत के सभी विश्वविद्यालयों में होगा समान पाठ्यक्रम

देश के सभी विश्वविद्यालयों में समानता लाने के लिए अब एक समान पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। साथ ही ढांचागत सुविधाओं में भी बदलाव  करने के लिए विश्वविद्यालयों के लिए योजना बनाई गई है। इस सिस्टम के एक बार पूरी तरह से देशभर में लागू होने के बाद विद्यार्थी कॉलेज से कॉलेज और विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय में और एक राज्य से दूसरे राज्य में भी जाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

सरकारों ने वोट के लिए गिराया शिक्षा का स्तर


MIS डेटा ऑनलाइन न होने पर रोका 25 स्कूलों का वेतन, जून की छुट्टियां भी रद्द

खबर फतेहाबाद जिले से हैशिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमर्जी फरमान जारी करने से जिले भर के हजारों शिक्षक आहत हैं। ऐसा ही मामला रतिया व फतेहाबाद में देखने को मिले हैं। रतिया खंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिए थे कि एमआईएस रिपोर्ट हर हाल में 15 मई तक ऑनलाइन होनी चाहिए थी। जब रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं हुई तो बीईओ ने वीरवार को 25 स्कूलों के शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश दे दिए। ऐसा ही

MDU के विद्यार्थी घर बैठे ले सकेंगे सुविधाएं

शैक्षणिक सत्र 2015-16 से एमडीयू स्टूडेंट्स को नया तोहफा देने जा रहा है। एमडीयू की तरफ से स्टूडेंट्स के लिए वेबपोर्टल बनाया जाएगा, जिससे घर बैठे स्टूडेंट्स अपने यूनिवर्सिटी रिकार्ड और एग्जाम की डेट बदलने से संबंधित तमाम जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर जान सकेगा। इससे न केवल स्टूडेंट्स का समय बचेगा, बल्कि

जाटों को नहीं मिलेगा AIPMT में आरक्षण

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जाट आरक्षण रद किए जाने के बाद सीबीएसई ने एआईपीएमटी परिणाम घोषित होने से पहले जाट समाज के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में शामिल कर दिया है। एआईपीएमटी में जाट आरक्षण खत्म हो जाने से हरियाणा के लगभग 15 हजार अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। स्टेट कोटे के लिए ऐसे अभ्यर्थी 28 से 30 मई तक का समय सीबीएसई की वेबसाइट पर आवेदन (अंडर टेकिंग) भेज सकते हैं। हरियाणा से हर साल करीब

134A: गरीब बच्चों के दाखिले की उम्मीद धूमिल

हरियाणा के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस छात्रों को कोटे के तहत दाखिला मिलने की उम्मीद धूमिल पड़ गई है। पहली से आठवीं तक के गरीब होनहार छात्रों को दाखिला देने पर सरकार को फीस रिइंबर्समेंट के फैसले को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। यह जानकारी दाखिलों पर फैसला डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन पर छोड़ने के कारण प्रमुख शिक्षा सचिव टीसी गुप्ता के खिलाफ अवमानना की मांग को लेकर दायर

अतिथि अध्यापकों पर फैसला आज: डिवीज़न बेंच ने भी ठुकराई अपील

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने 4073 सरप्लस गेस्ट टीचरों को झटका देते हुए एकल बेंच के आदेश के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया। बृहस्पतिवार को जस्टिस सूर्य कांत पर आधारित खंडपीठ ने एकल बेंच के आदेश को सही ठहराते हुए अपील दायर करने पर सवाल उठाया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह टीचर नियमित नहीं थे। इसलिए इनको हटाने से पहले नोटिस देने की भी जरूरत नहीं है। जस्टिस सूर्य कांत

Thursday, May 28, 2015

खराब परीक्षा परिणाम पर जाएगी सरकार


फूट डालो राज करो पर सरकार लड़वा रही जेबीटी और अतिथियों को आपस में: संघ

पूंजीपति पार्टियों ने हमेशा से ही फूट डालो, राज करो की राजनीति करके समाज को बांटने का काम किया है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मित्ताथल ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को कम वेतन पर नौकरी पर लगाया ताकि सार्वजनिक क्षेत्र अर्थात सरकारी महकमों का निजीकरण आसानी से किया जा सके लेकिन वर्तमान सरकार ने तो सारी हदें पार कर दी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने तो लगे हुए

मिसाल: हरियाणा का एकमात्र सरकारी स्कूल जहाँ अध्यापकों के लिए है ड्रेस कोड

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में जाते तो देखा होगा लेकिन किसी स्कूल में विद्यार्थियों के साथ शिक्षक और काम करने वाले सभी कर्मचारी भी ड्रेस कोड में आने लगे तो आपको जानकर हैरानी होगी। जी हां, फतेहाबाद जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर के प्रांगण में प्रवेश करेंगे तो आप को स्कूल के सभी छात्रों के साथ अध्यापक भी ड्रेस कोड में नजर आएंगे। हरियाणा में पहला ऐसा सरकारी स्कूल है जहां स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों में अनुशासन पैदा करने तथा प्रेरणादायक बनने

अतिथि अध्यापकों पर जागरण में छपी रिपोर्ट


अतिथि शिक्षक बने सरकार के गले की फांस

अतिथि अपनी मर्जी से नहीं आए, उन्हें बुलाया गया था। न तो साक्षात्कार हुआ न ही लिखित परीक्षा। गांवों के सरकारी स्कूलों से दसवीं और बारहवीं पास करने वालों को अतिरिक्त अंक भी दिए गए। नियुक्ति सिर्फ एक वर्ष के लिए थी। मगर 31 मार्च आने पर अवधि जितनी भी हुई हो, सेवाएं खत्म हो जानी थी। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का 2005-06 में भारी टोटा था। शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरी हुई थी। Post published at www.nareshjangra.blogspot.com नौकरी जाते देख 31 मार्च 2006 से पहले ही सेवारत गेस्ट हाईकोर्ट पहुंच गए। सरकार

राजनीतिक नाकामी का परिणाम है अतिथि आंदोलन

अतिथियों का आंदोलन सीधे तौर पर राजनीतिक नाकामी का नतीजा है। बीते करीब एक दशक के दौरान स्थायी तौर पर अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने में नाकाम रही सरकार समय-समय पर अतिथि अध्यापकों को रख कर अपना उल्लू तो सीधा करती रही लेकिन आज तक भी समस्या का स्थायी निदान नहीं निकाल सकी। नतीजा आज विद्याथियों को भुगतना पड़ रहा है। वर्ष 2005 में जब प्रदेश की नई-नई कांग्रेस सरकार

पहले लगाया शिक्षक पर छात्रा की पिटाई का आरोप, फिर बोले गिरने से लगी चोट

मुरथल थाने के अंतर्गत कुराड़ के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर साप्ताहिक परीक्षा में एक नंबर कम आने पर चौथी कक्षा की 10 वर्षीय छात्रा को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। बच्ची के सिर के अलावा नाजुक अंग पर भी चोट बताई जा रही है। ड़ॉक्टर के अनुसार रक्त बहना रुका नहीं है। बच्ची फिलहाल खानपुर पीजीआई में भर्ती है। दिनभर की गहमागहमी के बाद शाम को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही पक्षों में समझौता हो

निशक्त बच्चों के लिए सीबीएसई करेगी विशेष व्यवस्था

देशभर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में दाखिले के लिए सपना संजोय बैठे हुए निशक्तों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब उन्हें दाखिले के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं ङोलनी पड़ेगी। साथ ही उन्हें पढ़ने के दौरान भी स्कूल में दो-चार नहीं होना पड़ेगा। इसको लेकर बोर्ड द्वारा सीबीएसई स्कूलों को इस सत्र के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। स्कूलों को भेजे गए पत्र के अनुसार दाखिले के दौरान स्कूलों को

पंचायत चुनावों तक चुनाव प्रक्रिया से सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले पर रोक

हरियाणा सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थानों के चुनाव कार्यक्रम के लिए 22 मई से 12 जून तक तैयार की जा रही मतदाता सूचियों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक तबादले पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव कार्यालय की राजनीतिक एवं संसदीय मामले शाखा की ओर से इस आशय का एक परिपत्र राज्य के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों,

स्कूलों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग को बढ़ावा देने के लिए 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करनाल में योग महोत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारी, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट, योग संस्थानों, गुरुकुलों, नेहरू युवा केंद्र के युवा, पुलिस कर्मचारियों सहित 21 हजार लोग भाग लेंगे। जिसमें 15 हजार स्कूली छात्र भी सम्मिलित हैं। अन्य जिलों में भी 21 सौ व्यक्ति अपने-अपने जिले के

पेपर लीक मामले की पुख्ता सूचना देने पर मिलेगा एक लाख का ईनाम

ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट लीक मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। जहां पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दमदार ढंग से अपना पक्ष रखा, वहीं अब इस मामले से जुड़ी बेहतरीन व पुख्ता जानकारी देने पर संबंधित व्यक्ति को एक लाख रुपये इनाम घोषित करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

पीजीटी भर्ती: डीम्ड यूनिवर्सिटी के अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति, केस जीते

हरियाणा में दो साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे करीब 1250 पीजीटी के लिए अच्छी खबर है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को दिए फैसले में हरियाणा सरकार को उन सभी पीजीटी की नियुक्ति के आदेश दिए हैं, जिनकी नियुक्ति इस आधार पर रोकी गई थी कि उनकी डिग्रियां डीम्ड विश्वविद्यालयों की हैं और इन्हें मान्यता नहीं है। बुधवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पक्ष ने हाईकोर्ट को डीम्ड

अतिथि अध्यापकों पर फैसला दो दिन और टला

सरकारी स्कूलों से हटाए जाने वाले 4073 सरप्लस गेस्ट टीचरों केमामले में हाईकोर्ट में सुनवाई दो दिन केलिए टल गई है। इस मामले में सुनवाई शुक्रवार को होगी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ने जस्टिस अमित रावल की बेंच को बताया कि गेस्ट टीचरों की ओर से हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में एक अपील दाखिल की गई है, जिस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी है। इसलिए इस मामले को अपील

हाई कोर्ट ने एससी कर्मियों की प्रमोशन पर लगाई रोक

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के सरकारी विभागों में कार्यरत एससी वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन में 20 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर रोक लगा दी है। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस भी जारी किया है। दिनेश कुमार शर्मा और अन्य की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि हरियाणा सरकार द्वारा एससी वर्ग को गलत तरीके से प्रमोशन में आरक्षण की

Wednesday, May 27, 2015

किस पर थोंपी जाए सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की जिम्मेवारी

भास्कर समाचार

हालात: कैसे बढे शिक्षा की गुणवत्ता

भास्कर समाचार

AIPMT पेपर लीक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए दिया और समय

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा पुलिस को ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने पुलिस को उन लोगों का पता लगाने को कहा है जिन्हें इस परीक्षा में हुई अनियमितता से फायदा पहुंचा है। परीक्षा को फिलहाल रद करने से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि लाभार्थी लोगों की पहचान न होने की स्थिति में वह इसे रद करने की भी सोच सकती है। न्यायमूर्ति एके

गेस्ट अध्यापक हटेंगे या नहीं: आखिरी मौके पर चलेगा पता

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सरप्लस 4073 गेस्ट टीचर्स की विदाई अभी तक पूरी तरह से मनोहर सरकार पर निर्भर है। मंगलवार देर शाम तक तय नहीं हो पाया कि अतिथि जाएंगे या रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग और सरकार ने गेस्ट टीचर्स की सेवाएं समाप्त करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। अतिथि अध्यापक दो दिन पहले ही मौलिक शिक्षा विभाग को कारण बताओ नोटिस का जवाब सौंप चुके हैं। बावजूद कार्रवाई का ब्योरा

प्रदेश के कर्मचारी संगठन गेस्टों के लिए हो रहे एकजुट

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने प्रदेश के कर्मचारी संगठनों से अपील की है कि वे गेस्ट टीचरों व अन्य कच्चे कर्मचारियों की नौकरी बचाने के लिए एक मंच पर आकर लड़ाई का ऐलान करें। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि वह उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देकर गेस्ट टीचरों, कंप्यूटर लैब सहायकों व अन्य कच्चे कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की बजाय कैबिनेट की बैठक

गेस्ट मामले पर अतिथियों की पैरवी करने वाले अनिल विज अब चुप

काफी संख्या में धर्मांतरण के शपथपत्र भी तैयार किए जा चुके हैं। दिल्ली में जब गेस्ट टीचरों का आमरण अनशन शुरू होगा, वहीं गेस्ट टीचरों को ये शपथ पत्र बांटे जाएंगे और वहीं शपथपत्र पर हस्ताक्षर करके गेस्ट टीचर अपना धर्मांतरण करेंगे। इस बारे में मिशनरियां गेस्ट टीचरों के संपर्क में भी है। गेस्ट टीचरों का कहना है कि जब सरकार ने उनका रोजगार ही छीन लिया है तो कम से कम धर्मांतरण करके समुदाय विशेष के लोग उन्हें

अतिथि अध्यापक हटाए या नहीं: आज जवाब दाखिल करेगा शिक्षा विभाग

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 4073 गेस्ट टीचरों को हटाने के बारे में प्रदेश सरकार बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी कि गेस्ट टीचरों को नौकरी से हटाया गया है या नहीं। प्रदेश सरकार के लिए यह उलझन भरी स्थिति है, क्योंकि राज्य में गेस्ट टीचर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं, वहीं हाईकोर्ट में सरकार पहले ही गेस्ट टीचरों को सरप्लस बता चुकी है। इस कारण सरकार के सामने

स्कूलों में उपस्थिति सुधारने के लिए शिक्षा विभाग का नया कदम

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और मासिक आकलन परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है कि लगातार सात दिन तक स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का नाम स्कूल के दाखिला रजिस्टर से काट दिया जाएगा। विभाग के प्रवक्ता ने बताया

स्टीयरिंग जाम होने से स्कूल बस पेड़ में घुसी, 20 बच्चे घायल

पिकनिक मनाने के लिए हिसार आ रही भिवानी जिले के भेरा गांव स्थित जगराम पब्लिक स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। इस सड़क हादसे में बीस छात्र छात्रएं जख्मी हो गईं। घायल होने वाले अधिकतर बच्चे दूसरी, तीसरी चौथी व पांचवीं कक्षा के थे। बच्चों की चीख पुकार से आसपास का इलाका दहल उठा। कई छात्र दहशत के मारे सकते में आ गए। आनन-फानन में घायल बच्चों को ग्रामीण, स्कूल स्टाफ व पुलिस की मदद से सपरा, लाइफ

सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परिणाम 28 मई को

सीबीएसई की ओर से दसवीं का रिजल्ट 28 मई को घोषित किया जाएगा। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार परिणाम पहले से तैयार है, लेकिन दूसरे रीजन के रिजल्ट तैयार न होने के कारण अब सभी रीजन के रिजल्ट 28 मई को घोषित किए जाएंगे। 

अब 5 जून से शुरू होने वाली HCS मेन परीक्षा रद्द

राज्य सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से पांच जून को ली जाने वाली एचसीएस की मुख्य परीक्षा रद कर दी है। हालांकि, यह कहा गया है कि आयोग जल्दी ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करेगा, लेकिन राज्य में खट्टर सरकार आने के बाद जिस तरह पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुई भर्तियों पर सवाल उठ रहे हैं, उससे यह परीक्षा भी खटाई में पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

Tuesday, May 26, 2015

HBSE: सीनियर सेकेंडरी की अंकतालिकाएं 28 व 29 को मिलेंगी


छात्रा से दुष्कर्म मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस

हिसार स्थित जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की एमबीए की एक छात्रा द्वारा सीनियर छात्रों पर बलात्कार का आरोप लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। पीड़िता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई है। न्यायमूर्ति एके सिकरी और न्यायमूर्ति यूयू ललित की अवकाशकालीन पीठ ने हरियाणा पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई बुधवार तक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का पर्चा लीक, विद्यार्थी हुए परेशान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का परीक्षा तंत्र फेल हो गया। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण सोमवार दोपहर बाद होने वाली बीएससी और बीकॉम की परीक्षा को रद करना पड़ा। इससे हिसार से लेकर पंचकूला तक के हजारों विद्यार्थी मायूस होकर घर लौटे। अब यह परीक्षा 2 जून को होगी। कल बीकॉम के छठे सेमेस्टर की बिजनेस एनवायरमेंट और बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की ऑर्गेनिक केमेस्टरी विषय की परीक्षा थी, लेकिन उससे पहले ही

आधार कार्ड की अनिवार्यता पर हरियाणा सरकार को कोर्ट की फटकार

स्कूलों में छात्रों के प्रवेश, छात्रवृत्ति की सुविधा, शुल्क रियायत और अन्य सुविधाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। दो दिन के भीतर जवाब देने का आदेश देते हुए मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार तक स्थगित कर दी गई। जस्टिस आरके जैन की खंडपीठ ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर पूछा हुआ है कि क्यों न इस फैसले पर

776 फर्जी जेबीटी मामले में अगली सुनवाई 6 जुलाई को

जेबीटी भर्ती में एचटेट के फर्जी 776 उम्मीदवारों पर कार्रवाई के बारे में हरियाणा के सरकारी वकील ने मौखिक तौर पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से कहा कि सरकार गेस्ट टीचरों के मामले में उलझी हुई है, लिहाजा जवाब तैयार नहीं हो सका। सरकारी वकील ने कहा कि अभी बाकी छह हजार एचटेट उम्मीदवारों के हस्ताक्षर और

हरियाणा के 43 कॉलेजों में शुरू होंगे नए पाठ्यक्रम


अतिथि अध्यापकों के समर्थन में इनेलो, राखी सर्वदलीय बैठक की मांग

गेस्ट टीचरों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इनेलो ने तुरंत सर्वदलीय बैठक और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकार सम्मेलन में यह मांग की। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा नेताओं ने जंतर-मंतर पर इस वर्ग के कर्मचारियों को पहली कलम से पक्का करने का वायदा किया था, जिससे अब

हरियाणा के सरकारी दफ्तर होंगे कागजरहित

मनोहर सरकार राज्य में ई-कार्यालय प्रणाली चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। सरकारी कार्यालयों में कार्य को कागजरहित बनाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। प्रथम चरण में मुख्यमंत्री कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, प्रधान सचिव औद्योगिक प्रशिक्षण, निदेशालय औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यालय पंचकूला, कैथल, रोहतक और अंबाला शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में ई-कार्यालय

फर्जी किताबें छापने वालों को होगी जेल

देशभर में एनसीईआरटी की किताबों को कॉपी करके अपना नाम देकर सीबीएसई स्कूलों तक पहुंचाने वालों की अब खैर नहीं होगी क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसे प्रकाशकों को सलाखों तक पहुंचाएगा। बोर्ड ने सीबीएसई से संबद्ध तमाम स्कूलों को गाइड लाइन भेजकर निर्देश दिया है कि ऐसे पुस्तक विक्रेताओं से किताबें

अमित शाह की रैली के उपलक्ष्य में करनाल के स्कूलों में आज छुट्टी

मोदी सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जिले में मंगलवार को सेक्टर-12 के हुडा ग्राउंड मेें होने वाली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के लिए जिलेभर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीईईओ की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि 26 मई को होने वाले मंथली एसेसमेंट टेस्ट को स्थगित कर, 29 मई कर दिया गया है। छुट्टी क्यों रहेगी, इसका कारण नहीं दिया गया है। सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली जनकल्याण पर्व

4000 गेस्ट टीचर्स की आखिरी उम्मीद पर फिरा पानी

हरियाणा के 4073 अतिथि शिक्षकों की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने सोमवार को उन्हें हटाने के राज्य सरकार के नोटिस पर स्थगन देने से इन्कार करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया। जस्टिस अमित रावल ने कहा कि वे इस मामले में समय खराब क्यों कर रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट पहले ही स्पष्ट आदेश दे चुके हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग को इन 4073 अतिथि शिक्षकों

Monday, May 25, 2015

अब पात्र अध्यापक उठे अतिथियों के खिलाफ

AIPMT: परीक्षा से दस मिनट पहले ऑनलाइन आएगा प्रश्नपत्र

भास्कर न्यूज़

मासिक परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन करने पर ही मिलेगा वेतन

भाजपा सरकार में सरकारी स्कूलों के अच्छे दिन आने का इंतजार बरकरार है। ऐसा इसलिए कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठने की बजाए रसातल में जाता दिख रहा है। अपरिपक्व शिक्षा नीतियों से शिक्षकों से लेकर विद्यार्थी चिंतित है। इस कड़ी में सोमवार से पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के मासिक टेस्ट शुरू होंगे। विडंबना यह कि एक तो प्रश्नपत्र बिना किसी सुरक्षा एवं गोपनीयता के स्कूलों में भेज दिए गए, वहीं एससीईआरटी गुड़गांव

गेस्ट टीचरों और सरकार के बीच बढ़ सकता है टकराव

गेस्ट टीचरों और सरकार के बीच तल्खियां अभी बढ़ सकती हैं। हाईकोर्ट और सरकार के बीच उलझ चुके इस मसले में फिलहाल राहत की उम्मीद न के बराबर है। पिछले दिनों मंत्री समूह की बैठक में यह फैसला हो चुका है। वह बात अलग है कि बाहर नेतागण कुछ और बयान दे रहे हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 4060 गेस्ट टीचरों को नौकरी से हटाने के सरकार के निर्णय की घोर निंदा की है। संघ ने इस छंटनी के खिलाफ हरियाणा विद्यालय

गेस्ट टीचर पहुंचे धर्म बदलने: इमाम ने किया इंकार

जींद जिले के गेस्ट टीचर रविवार काफी संख्या में इकट्ठा होकर हांसी ब्रांच नहर के पास स्थित ईदगाह मस्‍जिद पहुंचे। जहां पर सरकार द्वारा नौकरियों से हटाने के विरोध के चलते मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए इमाम से बातचीत की। इस दौरान गेस्ट टीचरों ने कहा कि सभी गेस्ट टीचर एक साथ हिंदू धर्म को छोड़कर धर्म परिवर्तन करेंगे। इस पर इमाम ने गेस्ट टीचरों को उनके धर्म परिवर्तन कराने से मना कर दिया। इसके बाद गेस्ट टीचरों ने

अतिथि हटाओ, हमें लगाओ: पात्र अध्यापकों ने खोला मोर्चा

पात्र अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गेस्ट टीचर्स पर तलवार लटकी देख सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। चेतावनी दी है कि जल्द ही गेस्ट टीचर हटा 9455 जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी गई तो 31 मई के बाद बड़ा आंदोलन होगा। वहीं, मानसरोवर पार्क में जुटे प्रदेशभर के पात्र अध्यापक आपस में उलझ भी गए। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया। यहां से निकलकर विधायक

अब सीएम विंडो मोबाइल पर भी

आपके लिए खुशखबरी है। सीएम विंडो अब मोबाइल पर भी खुला करेगी। प्रदेश सरकार ने सीएम विंडो की मोबाइल एप जारी कर दी है। एप पर बटन दबाते ही शिकायतकर्ता को तुरंत अपनी शिकायत का स्टेटस पता चल जाएगा। प्रशासनिक सूत्राें की मानें तो जनता तक सीएम विंडो की पहुंच को बढ़ाने के लिए सीएम विंडो की

अतिथि अध्यापकों विदाई कभी भी संभव

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सरप्लस चल रहे 4066 गेस्ट टीचर्स की विदाई एक बार तो तय है। मनोहर सरकार हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना से बचने के लिए गेस्ट को अमित शाह की 26 मई की करनाल रैली के बाद किसी भी समय रिलीव कर सकती है। ऐसा कर एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी है। एक तो शाह की रैली में गेस्ट टीचर्स व्यवधान नहीं डाल पाएंगे और दूसरा 27 मई को सरकार हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के

मासिक परीक्षाओं का बन रहा मजाक

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक छात्रों की मासिक मूल्यांकन परीक्षा रस्म अदायगी से ज्यादा कुछ नहीं है। परीक्षा से पहले की जरूरी प्रक्रिया मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है। निदेशालय के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जिला व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों में प्रश्न पत्र नहीं पहुंचा रहे। मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को कार्यालय में बुलाकर प्रत्येक कक्षा का मात्र एक-एक प्रश्न पत्र दिया जा रहा है। बाकी प्रश्न पत्र

हार्ट अटैक से अतिथि अध्यापिका की मृत्यु: नौकरी छिनने को बताया कारण

झज्जर के कुंजिया गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक अतिथि अध्यापक की नौकरी जाने की वजह से लगे सदमे से मौत हो गई। मृतका के परिजनों का कहना है कि शिक्षा विभाग की तरफ से अतिथि अध्यापकों को नोटिस देने के मामले को लेकर शनिवार को अध्यापिका सुनीता को छाती में दर्द की शिकायत हुई थी। उसे इलाज के लिए दिल्ली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतका के पिता रघुबीर सिंह का कहना है

Sunday, May 24, 2015

4339 Teaching and Non Teaching positions in Kendriya Vidyalayas (Last date 22/06/15)

Name of the Post: Various Teaching and Non-teaching posts
Total no. of Posts: 4339 Posts [Vice-Principal-30, Finance Officer-01, Assistant-75, Upper Division Clerk UDC-153, Lower Division Clerk (LDC)-312, Hindi Translator-05, Stenographer Grade II-08, Assistant Editor-01; Post Graduate Teacher-387 (English-45, Hindi-20, Physics-38, Chemistry-30, Economics-32, Commerce-68, Maths-28, Biology-36, History-30, Geography-21, Computer Science-39); Trained Graduate Teacher-654 (English-72, Hindi-67, Social Studies-59, Science-61, Sanskrit-62, Maths-70, P&HE-117, AE-60, WE-86); Librarian-74; Primary Teacher-2566, PRT (Music)-73]

1131 Lecturers in Karnataka (Last date 15/06/15)

Name of the Post: Lecturer
Total no. of Posts: 1131 Posts
Subjects: Kannada, English, Hindi, Telugu, Marathi, Urdu, Sanskrit, History, Economics, Geography, Hindusthani Music, Karnatic Music, Business Studies, Sociology, Political Science, Statistics, Psychology, Physics, Chemistry, Mathematics, Biology, Computer Science, Education
Selection Process: Through Karnataka Examination Authority

Apply for UPSC Indian Civil Services Examination (Last date 19/06/15)



Name of Examination: Indian Civil Services Examination (IFS) – 2015
Name of the Post: Various 'A' and Group 'B' Central Services / Posts
Total no. of Posts: 1129 Posts
Selection Process: Through Union Public Service Commission (UPSC)

Apply for UPSC Indian Forest Services Examination (Last date 19/06/15)



Name of Examination: Indian Forest Services Examination (IFS) – 2015
Name of the Post: Indian Forest Services
Total no. of Posts: 110 Posts (approx)
Selection Process: Through Union Public Service Commission (UPSC)
Commencement of Prelim Examinations: 23/08/2015.

275 Assistant Public Prosecutors in Rajasthan (Last date 22/06/15)



Name of the Post: Assistant Public Prosecutor Grade-II
Total no. of Posts: 275 Posts
Selection Process: Through Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Location: Govt. of Rajasthan.
Educational Qualifications: Degree in Law (Professional) and two years experience.

Saturday, May 23, 2015

नियम सख्त: सात दिन की अनुपस्थिति पर काट दिया जाएगा नाम

भास्कर न्यूज़

अतिथि अध्यापकों पर कोर्ट का फैसला होगा मान्य: मुख्यमंत्री


अब बच्चे पढ़ेंगे चीनी भाषा

देशभर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। वे इस सत्र से सीबीएसई स्कूलों में चीनी भाषा को पढ़ सकेंगे। बोर्ड की इस पहल से कहीं न कहीं विद्यार्थी जहां विदेशी भाषा से रूबरू हो सकेंगे, वहीं बढ़ते ग्लोबलाइजेशन में भारतीय विद्यार्थियों को विदेशी भाषा का भी ज्ञान मिल सकेंगे। इतना ही नहीं सीबीएसई का यह कदम भारत में बेहतर पढ़ाई करने के बाद चीन में नौकरी करने

अतिथियों को आंदोलन छोड़ बातचीत की सलाह दी शिक्षा मंत्री ने

शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अतिथि अध्यापकों से कहा कि वे आंदोलन का रास्ता छोड़कर सरकार के साथ वार्ता करें। वार्ता से ही समस्या का समाधान निकलेगा। सरकार पिछले सात माह से समस्या का समाधान निकालने में जुटी है, परंतु न्यायालय के आदेश सबके लिए लागू होते हैं। शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा हाईकोर्ट में 2012 में अध्यापक अधिक होने का हलफनामा दिया गया था, जिसके आधार पर कोर्ट ने अधिक

अतिथि अध्यापकों की नौकरी बचाने के लिए टीजीटी को दी जा सकती है नौंवीं-दसवीं कक्षा

विपक्ष के तीखे तेवर और गेस्ट शिक्षकों की ओर से चल रहे प्रदर्शन और धर्मपरिवर्तन की धमकी का सरकार पर असर नजर आने लगा है। शुक्रवार को हुई मंत्री समूह की बैठक में गेस्ट शिक्षकों के मामले का हल निकालने के लिए सरकार ने मंथन किया। सरकार मास्टर (टीजीटी) से नौवीं आैर दसवीं के छात्रों को पढ़वाने का विचार कर रही है। क्योंकि नौवीं दसवीं के विद्यार्थी तो बहुत हैं पर शिक्षकों की संख्या काफी कम है। ऐसे में टीजीटी को

गेस्ट टीचर मामला: टीजीटी से लेक्चरर बना कर निकला जाएगा बीच का रास्ता

हरियाणा के अतिथि अध्यापकों के आंदोलन का असर दिखता नजर आ रहा है। सरकार सरप्लस अतिथि अध्यापकों को हटाने के बजाय उनकी सेवाएं बरकरार रखेगी। मंत्रिसमूह ने बीच का रास्ता निकाल लिया है। सरकार पहले मास्टरों (टीजीटी) को लेक्चरर (पीजीटी) के पदों पर प्रमोट करेगी। इससे हुए पदों पर अतिथि अध्यापकों को एडजेस्ट किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से लंबे समय से लेक्चरर बनाने की मास्टरों की

Friday, May 22, 2015

क्या सरकार बचा पाएगी अतिथि अध्यापकों का रोजगार

एक तरफ प्रदेश सरकार शुक्रवार को कर्मचारियों खासकर आंदोलनरत शिक्षकों के मसले पर मंत्रिसमूह की बैठक करने जा रही है, दूसरी तरफ बृहस्पतिवार देर रात मौलिक शिक्षा निदेशालय ने 4060 अतिथि अध्यापकों को हटाने के हाई कोर्ट के आदेश के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया। 24 घंटे के भीतर अतिथि अध्यापकों द्वारा जवाब नहीं देने की स्थिति में इनकी सेवाएं खत्म मानी जाएंगी। हाई कोर्ट ने सीमा देवी बनाम

134A के विरोध में निजी विद्यालय, बोले नहीं देंगे दाखिला



साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.

हरियाणा शिक्षा विभाग ने 4060 अतिथि अध्यापकों को दिया 24 घंटे का नोटिस

लम्बे समय से अतिथि अध्यापकों की गर्दन पर लटक रही तलवार आखिर नीचे आ ही गिरी। बार बार माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अवहेलना के बाद अब शिक्षा विभाग ने 4060 अतिथि अध्यापकों की सेवा समाप्ति के लिए 24 घंटे का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस व अध्यापकों की सूची यहाँ क्लिक करके देखें

एक नजर बालिका शिक्षा की दयनीय तस्वीर पर

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा नतीजों में बेटियों ने भले ही लड़कों को पछाड़ दिया हो, लेकिन देश की करीब 52.2 फीसदी लड़कियां बीच में ही अपनी स्कूली पढ़ाई छोड़ दे रही हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति की करीब 68% लड़कियां स्कूल में दाखिला तो लेती हैं, लेकिन पढ़ाई पूरी करने के पहले स्कूल छोड़ देती हैं। इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को जहां अभी

गेस्ट टीचरों के मुद्दे पर आज हो सकती है कैबिनेट की मीटिंग

हरियाणा में विभिन्न शिक्षकों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुहिम छेड़ दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस मामले में पत्र लिखने के बाद विज ने मुख्यमंत्री के साथ काफी देर तक इस मसले पर चर्चा भी की। वीरवार सुबह ही मुख्यमंत्री ने अनिल विज को फोन कर आश्वासन दे दिया था कि वे मंत्री समूह की बैठक बुलाएंगे। सूत्राें के मुताबिक मुख्यमंत्री शुक्रवार को मंत्री समूह की बैठक बुला सकते

जून के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी डीएड की आवेदन प्रक्रिया, अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी ले सकेंगे प्रवेश

दूसरे प्रदेशों के छात्र नए सत्र से हरियाणा में डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) कर सकेंगे। बाहरी छात्रों के लिए हरियाणा सरकार अपने जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) और प्राइवेट कॉलेजों के दरवाजे खोलने जा रही है। हरियाणा के छात्रों को भी दाखिले के वक्त स्थानीय प्रमाण पत्र के झंझट से मुक्ति मिल सकती है। इसके लिए गुड़गांव स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्रस्ताव तैयार कर

कंप्यूटर शिक्षकों की मेरिट की होगी जाँच

शिक्षा निदेशालय के बाहर चार महीने से अधिक समय से आंदोलनरत कंप्यूटर शिक्षकों के प्रति सरकार का रुख थोड़ा नरम पड़ा है। शिक्षकों के पक्ष में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खुल कर आने के बाद सरकार अब इनकी पुरानी मेरिट लिस्ट की जांच कराएगी। स्कूल शिक्षा विभाग को मेरिट लिस्ट की जांच रिपोर्ट व नियुक्ति प्रक्रिया