मुरथल थाने के अंतर्गत कुराड़ के सरकारी स्कूल के
एक शिक्षक पर साप्ताहिक परीक्षा में एक नंबर कम आने पर चौथी कक्षा की 10
वर्षीय छात्रा को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। बच्ची के सिर के अलावा
नाजुक अंग पर भी चोट बताई जा रही है। ड़ॉक्टर के अनुसार रक्त बहना रुका
नहीं है। बच्ची फिलहाल खानपुर पीजीआई में भर्ती है। दिनभर की गहमागहमी के
बाद शाम को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही पक्षों में समझौता हो
गया है इसलिए मुकदमा नहीं लिखा गया है। मुरथल
थाने के एसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुराड़ गांव निवासी एक व्यक्ति
ने लिखित शिकायत दी थी कि उसकी 10 वर्षीय बेटी स्कूल से लौटी तो उसके सिर
में पट्टी बंधी हुई थी। कारण पूछने पर उसने बताया कि उनके साप्ताहिक पेपर
में एक नंबर कम आने पर टीचर ने उसे मारा पीटा जिससे उसके सिर में गहरी चोट
लगी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने छात्रा को सोनीपत के सामान्य अस्पताल
में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने लड़की की हालात गंभीर देखते हुए खानपुर
पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस खानपुर मेडिकल कालेज पहुंची और
मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए। साथ में डाक्टरों से भी बातचीत की।
डीईओ खुद पहुंचीं खानपुर, बीईओ से मांगी रिपोर्ट: डीईओ
परमेश्वरी हुड्डा ने बताया कि मामला उनके नोटिस में आ गया है। वह शाम को
स्वयं खानपुर मेडिकल कॉलेज गई थीं। बच्ची के साथ परिजनों से भी बातचीत की।
उन्होंने बीईओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ
कहा जा सकेगा।
गिरने से लगी चोट, दोनों पक्षों में हुआ समझौता: डीएसपी
सतीश शर्मा के अनुसार लड़की के पिता ने पहले बच्ची से मारपीट की शिकायत दी
थी। जांच अधिकारी ने खानपुर मेडिकल पहुंच कर न केवल बयान दर्ज किए, बल्कि
डाक्टरों से भी बातचीत की। शाम को दोनों पक्ष उनके पास आए। दोनों पक्षों
में समझौता हो गया। अब लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को गिरने से
चोट लगी है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.