Sunday, June 11, 2017

डोनाल्ड ट्रम्प का होटल विदेशी सरकारों, सौदेबाजों, कारोबारियों का स्वर्ग बना - जानिए होटल के बारे में कुछ तथ्य

एलेक्स एल्टमैन 
अमेरिकाकी राजधानी वाशिंगटन में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल का रेस्तरां ऐसी जगह है जहां आप राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पास में बैठे देख सकते हैं। यह शहर का एकमात्र रेस्तरां है जहां ट्रम्प खाना खाते हैं। एक
कोने में ब्रिओनी बुटीक है जहां वे इटालियन सूट मिलते हैं जिन्हें राष्ट्रपति पसंद करते हैं। सीढ़ियों से नीचे जाने पर ट्रम्प की बेटी इवांका का स्पा है। यहां एक जोड़े की 90 मिनट की मालिश के 29000 रुपए लगते हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। ट्रम्प का होटल वाशिंगटन की चर्चित जगह है। लॉबी में नीले वेलवेट सोफों में धंसे लोग संगमरमर के गहरे रंग के फर्श और क्रीम कारपेट पर जाते हुए ताकतवर लोगों की सेल्फी लेते हैं। अंतरराष्ट्रीय बिजनेसमैन, रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं,अमीर दानदाताओं, विदेशी राजनयिकों, ट्रम्प के पूर्व सहायकों और अमेरिकी सरकार के अफसरों का यहां आना-जाना लगा रहता है। ट्रम्प के 2016 के वित्तीय ब्योरे के अनुसार होटल चलाने वाली कंपनी में ट्रम्प की 76.7% हिस्सेदारी है। होटल का काम उनके बेटे डोनाल्ड जूनियर संभालते हैं। विदेशी सरकारें ट्रम्प की होटल को बहुत पसंद कर रही हैं। मई के पहले सप्ताह में दाखिल विदेशी लॉबीइंग ब्योरे के अनुसार 1 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच सऊदी सरकार के लिए काम करने वाले लॉबीइंग एजेंटों ने कमरों, खान-पान और पार्किंग पर एक करोड़ 73 लाख रुपए खर्च किए। संयोग से इसी समय सऊदी अरब एक ऐसे कानून पर रोक लगाने का प्रयास कर रहा था जिसके तहत आतंकवादी हमलों के शिकार लोग विदेशी सरकारों पर मुकदमा दायर कर सकते हैं। मई में ट्रम्प ने राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए सऊदी अरब को चुना। 
दिसंबर में बहरीन के राजनयिकों ने देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह को ट्रम्प इंटरनेशनल के 13000 वर्गफीट के प्रेसीडेंशियल बॉल रूम में आयोजित किया। कुवैत ने फरवरी में अपने सालाना समारोह को फोर सीजन्स होटल से ट्रम्प होटल में शिफ्ट कर दिया। अजरबैजान दूतावास ने होटल की लिंकन लायब्रेरी में पार्टी का आयोजन किया। उसके मेहमानों में रूसी राजदूत सर्जी किसलयक भी शामिल थे। 
ट्रम्प होटल में स्वदेशी संस्थाएं भी कार्यक्रम करती हैं। पिछले वर्ष इसाई धर्म प्रचारक फ्रेंकलिन ग्राहम ने इसाइयों को प्रताड़ित किए जाने के मामले में एक ग्लोबल कांफ्रेन्स का आयोजन इस साल मई में मेफ्लावर होटल में करने का निर्णय लिया था। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद ग्राहम ने विदाई भोज ट्रम्प इंटरनेशनल के बेंक्वेट हॉल में किया। बेंक्वेट पैकेज के साथ 40 कमरे भी थे। मेहमानों को मेफ्लावर होटल से वहां लाया गया। उनमें रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के निकट सहयोगी रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख हिलेरियन अल्फेयेव भी थे। 
ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके बिजनेस और राष्ट्रपति पद के बीच हितों के टकराव के सवाल उठ रहे हैं। कई पूर्व राष्ट्रपति स्वेच्छा से अपने कारोबार से अलग हो गए या उन्होंने किसी तीसरे पक्ष के नियंत्रण वाले ट्रस्ट को अपना बिजनेस सौंप दिया था। इन चिंताओं को देखते हुए ट्रम्प ने जनवरी में घोषित किया कि वे अपने बिजनेस साम्राज्य का नियंत्रण अपने दो बेटों और एक ट्रस्टी को सौंप रहे हैं। अमेरिकी संविधान की पारिश्रमिक धारा (इमॉल्यूमेंट्स क्लाज) में सरकारी अधिकारियों और विदेशी सरकारों के बीच अधिकतर लेनदेन प्रतिबंधित है। ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने विदेशी सरकारों से होने वाले पूरे मुनाफे को अमेरिकी खजाने में देने का वचन दिया है। 
दूसरी और इस अस्वाभाविक व्यवस्था को कई समूहों ने अदालत में चुनौती दी है। सिटीजन फॉर रिसपॉन्सिबिलिटी एंड एथिक्स इन वाशिंगटन ने एक याचिका में आरोप लगाया है कि ट्रम्प ने पैसा लेकर संविधान का उल्लंघन किया है। वाशिंगटन के रेस्तरां कॉर्क वाइन बार ने एक अन्य याचिका में दावा किया है कि ट्रम्प इंटरनेशनल में ट्रम्प की हिस्सेदारी से होटल के रेस्तरां को अनुचित लाभ मिलता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद भी ट्रम्प के पारिश्रमिक को रोकने के लिए मुकदमे दायर करने की योजना बना रहे हैं। 
ट्रम्प इंटरनेशनल 1890 में निर्मित ओल्ड पोस्ट ऑफिस पैवेलियन में बना है। 2011 में सरकार के जनरल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) ने बिल्डिंग की नई साज-सज्जा के लिए प्राइवेट कंपनियों से प्रस्ताव बुलाए। ट्म्प ने पुनर्निर्माण के लिए 1200 करोड़ रुपए और 60 वर्ष तक 19 करोड़ सालाना लीज देने का प्रस्ताव रखा। हिल्टन, हयात जैसी होटल चेन सहित कई अन्य कंपनियों की होड़ के बीच ट्रम्प का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। 2016 में 263 कमरों का होटल खुल गया। इसके कुछ माह बाद ट्रम्प राष्ट्रपति चुने गए। इससे वे अप्रत्यक्ष रूप से एक सरकारी संपत्ति के मालिक और किराएदार बन गए। होटल के लिए जीएसए से हुई लीज में निर्वाचित प्रतिनिधियों की लीज या शेयर में हिस्सेदारी पर रोक है। लेकिन, ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद जीएसए इस मामले में चुप है। 
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प का होटल जमकर चलने लगा है। इससे पहले सितंबर,अक्टूबर 2016 में उसे 11 लाख डॉलर से अधिक नुकसान हो चुका था। इधर, ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन इस ब्रैंड को भुनाने के लिए काम कर रहा है। 5 जून को राष्ट्रभक्ति से जुड़े अमेरिकन आइडिया के नाम पर एक होटल चेन के निर्माण की घोषणा की गई।

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.