अब रोज सुबह 6.00 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय होंगी। बाजार के आधार पर कीमतें तय करने का यह डाइनेमिक प्राइसिंग सिस्टम शुक्रवार से देशभर में लागू हो गया। भारत अब अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की
जमात में शामिल हो गया है। पेट्रोलियम मंत्री का दावा है कि डाइनेमिक फ्यूल प्राइसिंग इतने बड़े पैमाने पर लागू करने वाला भारत पहला देश है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। अब तक कीमतें हर 15वें दिन तय होती थीं। 5 शहरों में एक मई से डाइनेमिक प्राइसिंग का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा था। कीमत जानने के लिए यह होंगे तीन तरीके: - पेट्रोल पंप को सेल्स रूम के पास डिस्प्ले पर कीमत बतानी होगी। पेट्रोल पंप पर लगी मशीन पर भी कीमत देख सकते हैं।
- टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करके।
- इंडियन ऑयल के लिए RSP (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें या www.iocl.com पर Pump Locator में देख सकते हैं या फिर Fuel@IOC एप के जरिये भी कीमतें जान सकते हैं। भारत पेट्रोलियम के उपभोक्ता RSP (स्पेस) डीलर कोड लिख 9223112222 पर भेजें या www.bharatpetroleum.in पर Pump Locator लिंक पर या फिर SmartDrive एप के जरिये। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लिए HPPRICE (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9222201122 पर भेजें या www.hindustanpetroleum.com पर Pump Locator में या My HPCL मोबाइल एप के जरिये किसी भी पम्प के रेट देख सकते हैं।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.