Monday, October 12, 2015

घर के आसपास रखें सफाई: हरियाणा सरकार देगी इनाम

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वार्ड या कॉलोनी में प्रत्येक घर से कचरा इकट्ठा करके उससे रुपये कमाने का प्रयास किया जाएगा। इससे उस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनेगी। इतना ही नहीं उस वार्ड और कॉलोनी के प्रत्येक निवासी को संपत्ति कर में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री रविवार को एनडीआरआई के सभागार में राज्यस्तरीय स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड और गांव के हर घर में शौचालय होगा, उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसी तर्ज पर नगरपालिका के लिए 5 लाख, नगर परिषद के लिए 10 लाख और नगर निगम को 20 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में 83 प्रतिशत घरों में शौचालय बनाए जा चुके हैं। इन शौचालयों के रख-रखाव के स्थायी समाधान की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। शहरों में डेयरियों से होने वाली गंदगी को रोकने के लिए उन्हें शहर से बाहर एक जगह स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार आवारा पशुओं के लिए प्रत्येक जिले में नंदीशालाएं बनाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू को निर्देश दिए कि स्वच्छता मिशन की कामयाबी व आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए वेबसाइट बनाई जाएं। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक चन्द्रशेखर, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक पंकज अग्रवाल, पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह, नगर निगम की आयुक्त सुमेधा कटारिया मौजूद थीं।
भाजपा के आंदोलनकारियों को देंगे ताम्रपत्र: मुख्यमंत्री ने मनोहर लाल ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र की बहाली के लिए कार्य किया था। आज उनकी जयंती भी मनाई जा रही है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। आपातकाल के दौरान करीब 90 हजार लोगों ने इसका विरोध किया था। आज 40 वर्ष बाद उनमें से जो लोग हमारे बीच में हैं, उनकी जिला स्तर पर सूची बनवाई गई है। उन्हें 26 जनवरी 2016 को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा शुभ्र ज्योत्सना नामक ग्रंथ भी प्रकाशित किया जाएगा। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारअमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.