Thursday, October 29, 2015

फेसबुक से संस्थापक जुकरबर्ग माना कि भारत के बिना दुनिया से जुड़ पाना असंभव e

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भारत में बेहद तेजी से बढ़ते इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचने के इरादों को जाहिर कर दिया है। जुकरबर्ग ने साफ कहा है कि भारत के बिना दुनिया से जुड़ना नामुमकिन है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली की टाउनहॉल मीटिंग में इंटरनेट को रोजगार में मददगार करार दिया और नेट न्यूट्रेलिटी का समर्थन किया लेकिन कहा कि पूरा इंटरनेट फ्री में नहीं दिया जा सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। अपनी पारंपरिक ग्रे टी-शर्ट में मार्क जुकरबर्ग बुधवार को दिल्ली आईआईटी पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि भारत को कनेक्ट किए बिना दुनिया कनेक्ट नहीं कर सकते। टाउनहॉल सवाल-जवाब सत्र के दौरान जुकरबर्ग ने युवाओं को बताया कि भारत उनके लिए सबसे अहम है। फेसबुक दुनिया को जोड़ने की मंशा रखता है और बिना भारत के इस मंशा का पूरा होना असंभव है। उन्होंने युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही फेसबुक में नेत्रहीनों के लिए कुछ नए फीचर्स जोड़ने और खोये हुए लोगों ढूंढने लिए नए प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही। जुकरबर्ग ने नेट्र न्यूट्रेलिटी का समर्थन किया लेकिन कहा कि पूरा इंटरनेट मुफ्त नहीं दिया जा सकता है। दरअसल इंटरनेट डॉट ओआरजी के जरिये फेसबुक पर इंटरनेट को नियंत्रित करने की कोशिशों के आरोप लगते रहे हैं। इसीलिए वह इस बारे में अपनी कंपनी की स्थिति साफ कर रहे थे। मार्क ने कहा कि अमेरिका में नेट न्यूट्रेलिटी के नियम काफी सख्त हैं, जिनका फेसबुक पालन भी करता है और समर्थन भी। छात्रों और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने जुकरबर्ग से उनके अनुभवों को लेकर कई सवाल किए। जुकरबर्ग से एक छात्र ने सवाल कर दिया कि भारत में उनकी इतनी दिलचस्पी क्यों है तो जुकरबर्ग का कहना था कि यहां बड़ी संख्या में लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं, जिनकी राय लेना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे लोगों के पास इंटरनेट नहीं है और जिनके पास है वे इसका सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस लोगों तक इंटरनेट पहुंचता है तो एक को रोजगार मिलता है। अगर करोड़ों लोगों के पास इंटरनेट नहीं है तो उनके पास यह पहुंचना चाहिए। मार्क से जब सवाल किया गया कि फेसबुक और इंटरनेट से दूर रहनेवाले लोग आप से कैसे जुड़ते है तो उन्होंने कहा कि इंटरनेट लोगों तक न पहुंचने के तीन मुख्य कारण है। नेटवर्क न होना, महंगा होना और जानकारी न होना। उन्होंने बताया कि नेटवर्क के लिए फेसबुक ने सेटेलाइट का इंतजाम किया है। ठहाकों, दिलचस्प सवालों और तालियों के बीच जुकरबर्ग ने कहा कि लोगों तक इंटरनेट की जानकारी पहुंचाने के लिए मुफ्त रूप से बेसिक्स कार्यक्रम का शुरू होना बहुत जरूरी है। जुकरबर्ग ने छात्रों और युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को मूल मंत्र दिया कि वह जिस काम में भी जुटे उससे कभी पीछे न हटें। लाख गलतियां करने के बावजूद अपने सपने पर ध्यान केंद्रित करें। तभी वह एक सफल कारोबार खड़ा कर सकेंगे। जुकरबर्ग ने कहा कि वह भारत आकर बेहद उत्साहित हैं। भारत, पाकिस्तान और आफगानिस्तान में आए भूकंप पर उन्होंने चिंता जताते हुए बताया कि भूकंप के तुरंत बाद फेसबुक ने सेफ्टी चेक टूल चालू कर दिया था। जिसके जरिये 15 करोड़ लोगों को नाते-रिश्तेदारों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।  मार्क ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ज्यादा लोगों के फेसबुक से जुड़ने से भारत की गरीबी मिटेगी। लोग फेसबुक पर थ्रीडी रियलिटी का ऑप्शन चाहते हैं। जुकरबर्ग ने कहा कि भारत में लगभग 13 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवनस्तर को ऊंचा करने लिए और लोगों को शिक्षित करने के लिए और जन-जागरूकता के लिए भी इंटरनेट जरूरी है। नेत्रहीनों के लिए फेसबुक पर कुछ नए फीचर्स लाए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा के लिए भी कई फीचर्स लाए जाएंगे। जुकरबर्ग ने बताया कि फेसबुक के जरिये तीस लाख से ज्यादा लोगों ने खुद को सुरक्षित मार्क किया। उन्होंने खोए हुए लोगों को फेसबुक के जरिये खोजने की योजना के बारे में बताया कि अमेरिका और कनाडा में बच्चों को इसी तरह के कार्यक्रम में खोजा गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से सहयोग मिले तो यहां भी इस तरह की योजना शुरू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में लोगों से जुड़ना उन बेहद अहम चीजों में से एक है, जो कि हम दुनिया में करना चाहते हैं।
फेसबुक पर आने वाला वक्त वीडियो का: जुकरबर्ग ने फेसबुक की भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि फेसबुक में आने वाला समय एक-दूसरे को वीडियो भेजने का है। इसके लिए फेसबुक ने वीडियो शेयरिंग को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। जुकरबर्ग ने कहा कि आने वाले समय में फेसबुक में संदेशों और फोटो के आदान प्रदान से ज्यादा वीडियो शेयरिंग के चलन पर पूरा जोर होगा। इसके लिए वीडियो शेयरिंग को वर्चुअल रियलिटी की मदद से और जीवंत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल रियलिटी फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को ऐसा अनुभव देगी कि जैसे वे वीडियो के भीतर ही मौजूद हैं।
कैंडीक्रश इनवाइट को जल्द ही क्रश करेंगे: जुकरबर्ग ने स्वीकार किया कि फेसबुक पर मशहूर कैंडीक्रश गेम से उसके यूजर्स को आ रही परेशानी का हल अभी नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस समस्या का पता है और उनकी टीम इस पर काम कर रही है। इस खेल को खेलने वाले दूसरे फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को गुजारिश भेजते हैं। इसकी वजह से कई यूजर्स को परेशानी भी बहुत होती है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारअमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.