Monday, June 19, 2017

बिना कागज, बिना गारंटी किसानों को बिना ब्याज लाखों का लोन दे रहा है ये 'बैंक'; हर साल 50 किसानों की मदद, रिकवरी सौ फीसदी

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का पांडोली गांव किसानों की मदद के लिए मिसाल बन रहा है। यहां स्थित गुंसाईजी महाराज मंदिर समानांतर बैंक की तरह काम कर रहा
है। यहां से किसानों को जरूरत के मुताबिक लोन दिया जाता है। सबसे बड़ी बात किसानों को इन पैसों पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता। इसके एवज में गारंटी या किसी तरह के कागजात की जरूरत नहीं है। आसपास के 50 गांवों से किसान यहां लोन लेने आते हैं। बीते दस साल में एक भी लोन बकाया नहीं है। यानी सौ फीसदी कर्ज पटा दिए गए। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। 300 साल पुराने इस मंदिर की आमदनी हर साल 2.5 लाख रुपए से ज्यादा है। मंदिर में पैसे लगातार बढ़ते जा रहे थे इसलिए 10साल पहले नवलपुरी महाराज समिति ने आदर्श ट्रस्ट समिति बनाई। समिति द्वारा ही किसानों को लोन दिया जाता है। समिति ने आज तक किसी भी किसान को लोन देने से इनकार नहीं किया। दो हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से किसानों को पैसे दिए जाते हैं। हर साल 50-60 किसानों को मदद दी जाती है। पिछले 10 साल में यहां से सैकड़ों किसानों को मदद दी जा चुकी है। किसान रामअवतार मीणा बताते हैं 'किसान को एक साल में मूलधन अदा करना होता है। मैंने मंदिर से खेती करने के लिए 50 हजार रुपए का कर्ज लिया है। इस धन को मुझे एक साल में अदा करना है। चूंकि रकम पर मुझसे कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इसलिए मूलधन वापस करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लोन देने से पहले कोई गारंटी भी नहीं ली गई है। कहीं ओर से मदद लेता तो जमीन बंधक रखनी पड़ती, पैसा नहीं चुका पाता तो वो भी हाथ से जाती। पर यहां बेफिक्र होकर लोन लिया जा सकता है।' पांडोली के किसान हरिओम मीणा बताते हैं 'हर साल मंदिर से लाखों रुपए कर्ज किसानों को दिया जाता है। मंदिर की मान्यता इतनी है कि आज तक कर्ज का एक भी रुपया नहीं डूबा।' 
पुजारी शंभूनाथ योगी के मुताबिक '1100 आबादी वाले पांडोली गांव में 50 फीसदी लोग मंदिर से कर्ज लेकर चुका चुके हैं। दरअसल गुसांई महाराज और उनके शिष्य नवलपुरी महाराज ने संवत 1772 में यहां समाधि ली थी। लोगों ने यहां मंदिर बनाया और हर गुुरुवार को मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में श्रृद्धालु आते हैं। इस दौरान मंदिर में चढ़ाए जाने वाले दान में नकद राशि भी बड़ी मात्रा में होती है। मंदिर में मुस्लिमोंं की भी आस्था है। श्योपुर समेत कोटा, बांरा जिलों से भी यहां श्रृद्धालु आते हैं और हजारों रुपए चढ़ावे में रखते हैं।

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.