Sunday, May 10, 2015

प्रधानमंत्री ने लांच की तीन और योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का तोहफा देशवासियों को दिया। इसमें 330 रुपये सालाना के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये के जीवन बीमा की योजना भी शामिल है। ये तीन योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना हैं। प्रधानमंत्री
ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों को मदद की नहीं बल्कि सशक्तिकरण की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जन धन योजना के तहत खोले गए 15 करोड़ बैंक खातों में 15800 करोड़ रुपये जमा हुए हैं और रसोई गैस की सब्सिडी उपभोक्ताओं को सीधे उनके खातों में उपलब्ध कराई जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि मैंने गरीबों से कहा है कि यह देश, यह सरकार और हमारे बैंक आपके लिए हैं, गरीब सहारा नहीं चाहते हैं। हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है। गरीब को ‘शक्ति’ की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की 80-90 फीसदी लोगों के पास न तो बीमा है और न ही पेंशन का कोई जरिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन तीनों योजनाओं की औपचारिक शुरुआत एक जून से होनी है लेकिन इससे पहले ही बैंकों ने इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती 7 दिनों में ही 5.05 करोड़ लोगों ने इन योजनाओं का लाभ उठा लिया है। इनमें से 42 लाख पश्चिम बंगाल से हैं। इन तीनों योजनाओं को देश भर में 115 जगहों में एक साथ लांच किया गया। उन्होंने कहा कि हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं लेकिन यदि गरीबों तक फायदा नहीं पहुंचता है तो हमारी विकास यात्रा अधूरी है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: 330 रुपये के सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा मिलेगा। 55 साल की उम्र तक बीमा कवर रहेगा। किसी भी वजह से मौत होने पर दो लाख की राशि परिवार को दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (दुर्घटना बीमा): 12 रुपये के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा होगा। योजना 18 से 70 साल के लोगों के लिए है। दुर्घटना में मौत होने या हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब होने पर दो लाख रुपये मिलेंगे।
अटल पेंशन योजना: 18 से 40 साल के लोगों के लिए है। जो किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का हिस्सा नहीं हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा। योजना में 60 साल की उम्र में 1000 से 5000 रुपये की पेंशन मिलेगी। 42 से 210 रुपये का मासिक प्रीमियम।
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.