कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के कोर्स में दाखिलों के लिए विद्यार्थी छह जून से ऑनलाइन आवेदन फार्म भर पाएंगे। केयू की शैक्षणिक शाखा के उप कुलसचिव डॉ. जयवीर ने बताया कि विभिन्न विभागों में
दाखिलों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। बी फार्मेसी बी फार्मेसी लीट के लिए विद्यार्थी 30 जून तक आवेदन भर पाएंगे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। डॉ. जयवीर ने बताया कि भारतीय प्राचीन इतिहास एमए, कल्चर एंड ऑर्कियोलॉजी, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, फाइन आट्र्स पेंटिंग, अप्लाइड आर्ट, वॉकल एंड इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, पंजाबी, फिलॉस्फी, संस्कृत, वुमेन एंड स्टडीज, डिफेंस एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज, अप्लाइड योग एंड हेल्थ, एमएससी कंप्यूटर साइंस सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, फूड न्यूट्रीशन, ह्यूमन डिवेलपमेंट, क्लोथिंग टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग, स्टेस्टिक्स एंड ओआर, अप्लाइड जियोलॉजी, एमएससी टेक्नोलॉजी अप्लाइड जियोफिजिक्स, मास्टर ऑफ आर्ट्स सहित कई कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गई है।
एमबीए पांच वर्षीय, एमसीए तीन वर्षीय, एमसीए लीट, एमलिब, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट, एमटेक अप्लाइड जियोलॉजी, एमएचएम एंड कैटरिंग, एमटीटीएम, बीए एलएलबी ऑनर्स पांच वर्षीय, एलएलबी तीन वर्षीय, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट, बीएड स्पेशल एजुकेशन, बी लिब, बीपी एड, बीएचएम एंड कैटरिंग, बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, बीएससी मल्टी मीडिया, पीजी डिप्लोमा इन योग, फ्लोरीकल्चर, वुमेन स्टडी और सर्टिफिकेट कोर्स इन योग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गई है।
15 जुलाई तक भर सकेंगे एमटेक आवेदन: एमटेक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक एंड वीएलएसआई डिजाइन, नैनो साइंस एंड टेक्रो लॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी एंड इनावयरमेंटल मैनेजमेंट, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, थर्मल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल एंड प्रॉडक्शन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैटीरियल साइंस एंड टेक्रो लॉजी, एमएड दो वर्षीय और एमएड स्पेशल एजुकेशन के लिए विद्यार्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
21 जुलाई तक इन कोर्सों में आवेदन: पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन हिंदी, अंग्रेजी पंजाबी, काउंसलिंग, साइकोथेरेपी एंड रिहेबिलिटेशन, डिप्लोमा इन रीजनिंग और सर्टिफिकेट कोर्स इन भगवद गीता के लिए 21 जुलाई तक विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा डिप्लोमा इन फ्रेंच, जर्मन उर्दू, एडवांस डिप्लोमा इन फ्रेंच, जर्मन, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिकेशन स्किल, फ्रेंच, जर्मन, उर्दू पंजाबी के लिए 16 अगस्त तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.