हरियाणा की सीनियर आइपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा की शिकायत पर चल रही स्पोर्ट्स स्कूल राई में गड़बड़ियों की जांच कुछ दिन लटक सकती है। मुख्य सचिव डीएस ढेसी भारती अरोड़ा द्वारा सामने लाई गई
खामियों की जांच खुद कर रहे हैं। उनके विदेश जाने के कारण जांच में विलंब हो सकता है। इसी जांच के चलते भारती अरोड़ा अवकाश पर नहीं जा पा रही हैं। उधर, भारती अरोड़ा ने ऐसे फर्जी दस्तावेज पकड़े हैं, जिनका इस्तेमाल नौकरी पाने में किया गया। ऐसे दो कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है और बाकी के खिलाफ तैयारी है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। भारती ने सरकार से अवकाश स्वीकृत करा रखा है। जांच में शामिल होने को तैयार आइपीएस अधिकारी अवकाश पर जाने से पहले मुख्य सचिव के लौटने का इंतजार करेंगी। स्पोर्ट्स स्कूल राई में अनियमितताओं की जांच को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और खेल मंत्री अनिल विज आमने-सामने हैं। राई के कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया भी इस विवाद में कूद पड़े हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल एवं निदेशक भारती अरोड़ा पर विभिन्न आरोप लगाने के बाद दहिया अब भारती के निशाने पर आ गए। भारती ने अपने वकील के माध्यम से दहिया को मानहानि का नोटिस भेजा है।
भारती की छवि दबंग और ईमानदार अधिकारी की है। वे जिस जिले में रहीं, वहां अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाई। नेताओं से उनका टकराव पहले भी होता रहा है। सच की लड़ाई में भारती गुरुग्राम के सीपी नवदीप विर्क के साथ-साथ दो विधायकों से भी टकरा चुकी हैं। कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों को खारिज करते हुए भारती ने विधायक को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। भारती ने प्रिंसिपल रहते राई स्कूल में पुरानी गड़बड़ियां उजागर कर उस तिलिस्म को भी तोड़ा, जो नेताओं व अधिकारियों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ के बीच बरसों से बना हुआ था।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.