पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता साहिर लोधी लाइव टीवी क्विज शो में शामिल एक लड़की पर भड़क गए। दरअसल, लड़की पाकिस्तान की व्यवस्था पर बोल रही थी। वह देश में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव और
जुल्म को लेकर खफा थी। एक सवाल के जवाब में उसने मो. अली जिन्ना का जिक्र किया तो साहिर ने उसे डांटकर चुप करा दिया। इस शो की पाकिस्तान और सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। पढ़िए लड़की का पूरा भाषण...
'मैं उसमुल्क में रहती हूं, जहां औरतों की आवाज दबा दी जाती है। इस मुल्क में औरतों को इंसाफ नहीं मिलता। हमें कभी जिंदा दफन कर दिया गया तो कभी कुरान से शादी करा दी गई। कभी दो चार किताबें पढ़ने पर जुल्म सहना पड़ा। लोग कहते हैं कि अब बराबरी का जमाना गया है। अरे, कैसी बराबरी! कहां की बराबरी? बेटियां नौकरी करना चाहती हैं तो उन्हें दरिंदगी की भेंट चढ़ना पड़ता है। मैं इस कौम की हर वो बेटी हूं जो चंद पैसे कमाने के लिए घर से निकलती है तो उसकी इज्जत का सौदा होता है। यहां पसंद की शादी करने पर तेजाब फेंक दिया जाता है। चंद पैसों के लिए 80 साल के बूढ़े से शादी करनी पड़ती है। ऐसे में दिल से एक ही शख्स को पुकारने का मन करता है कि...चोर-लुटेरे कातिल सारे शहर के चौकीदार हुए हैं, हिर्सो-हवस के मतवाले भी धरती के हकदार हुए हैं, कोई नहीं ये देखने वाला, कोई नहीं ये पूछने वाला कि किन हाथों सौंप गए तुम दिल से प्यारा पाकिस्तान, कायदे आजम आओ जरा तुम देखो अपना पाकिस्तान। इस मुल्क में कभी औरतों का कत्ल कर दिया जाता है तो कभी उनकी इज्जत से खेला जाता है।' लड़की के इतना बोलते ही साहिर बुरी तरह से आपा खो बैठे। बोले, आपकी मेरी जंग हो जाएगी। अब रुक जाइए। आप लोगों ने किस बात पर ताली बजाई? आप हमें बताइए कि किस बात पर ताली बजाई? हमने कायदे आजम को ललकारा है कि वो अपने पाकिस्तान को आकर देखें। मुझे अफसोस है। आप में से किसको इतनी हिम्मत है कि एक शख्स जिसने आपको पाकिस्तान दिया है। जिसके लिए लाखों लोग शहीद हुए और जब पाकिस्तान बन गया तो आज हम उसे ललकार रहे हैं। क्या हम इसके लिए कायदे आजम को ब्लेम करेंगे? सब कुछ कर हम रहे हैं और ब्लेम कायदे आजम को करेंगे?
ट्विटर-साहिर तुमने लड़की को गलत समझा: इसके बाद ट्विटर पर साहिर लोधी टॉप ट्रेंड करने लगे। ज्यादातर लोगों ने साहिर की आलोचना की। मिर्जा उस्मान ने लिखा 'सहिर तुमने एक लड़की को गलत समझा, तुम्हारी तरह ही कुछ लोग भी उन्हें गलत ही समझते हैं। शाह ने लिखा 'लड़की ने कायदे आजम का अपमान नहीं किया है। साहिर ने खुद को ज्यादा देशभक्त दिखाने की कोशिश की है। अब्दुल कयाम ने लिखा 'साहिर ने बढ़िया ड्रामा फैलाया।'
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.