Wednesday, June 7, 2017

कतर का स्टॉक मार्केट 7.3% गिरा, लोग सामान जमा करने सुपरमार्केट दौड़े: भारत पर असर नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी

खाड़ी के प्रमुख तेल-गैस समृद्ध देश कतर में कुछ समस्याएं शुरू हो गई हैं। मंगलवार को मिस्र के बैंकों ने कतर के बैंकों से लेन-देन बंद कर दिया। शेयर बाजार में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई। सोमवार को तेल के दाम में
1.25 प्रतिशत की गिरावट आई थी। अफवाहों का बाजार गर्म होते ही लोग सुपर मार्केटों की तरफ दौड़े ताकि राशन अन्य सामान भावी संकट के लिए जमा कर सकें। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। आतंकियों को मदद देने का आरोप लगा कर सऊदी अरब के नेतृत्व में छह देशों और पूर्वी लीबिया की गैर मान्यता प्राप्त सरकार ने कतर से रिश्ते तोड़ने की घोषणा की थी। कुवैत 2014 की ही तरह फिर संकट के समाधान में जुट गया है। तुर्की के राष्ट्रपति तैयिप एर्दोगन और सूडान के राष्ट्रपति ने मध्यस्थता करवाने की पेशकश की है। 
सऊदी सीमा बंद होने से जरूरी सामान के हजारों ट्रक वहां फंस गए हैं। यूएई और सऊदी अरब ने रमजान पर जरूरी उपयोग का सामान कतर भेजने पर रोक लगा दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं। जरूरी सामान जमा करने के लिए सुपर मार्केटों में लोगों की भीड़ लग गई। सऊदी अरब कतर के करीब 80 प्रतिशत लोगों की खाद्य सामग्री की जरूरतें पूरी करता है। 
  • जरूरी सामान लाने वाले हजारों ट्रक कतर-सऊदी सीमा बंद होने से फंसे
  • सऊदी अरब और मिस्र के आकाश से होकर जाने वाले कतर के विमान बंद
  • कतर ने सभी विदेशी दूतावासों से कहा यात्रा से पहले देख लें विमान सेवा बंद या रद्द तो नहीं
  • सऊदी अरब, मिस्र और बहरीन ने कतर के विमानों पर लगाई रोक
  • सऊदी अरब ने कतर से सभी परिवहन संपर्क बंद किए 
  • खाड़ी के तीन देशों ने कतर के सभी लोगों को निकलने के लिए दो हफ्ते दिए 
  • यूएई और सऊदी अरब ने रमजान के समय जरूरी चीनी भेजने पर रोक लगाई। 
भारत पर असर नहीं, लेकिन सावधानी जरूरीभारत से कतर के लिए तीन विमान सेवाओं- जेट एयरवेज, एअर इंडिया एक्सप्रेस तथा इंडिगो के विमान आते-जाते हैं। कतर एयरवेज के विमान भारत आते हैं। इन्हें सऊदी अरब या बहरीन की आकाश सीमा से गुजरने की जरूरत नहीं है। इसलिए इस सेवा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। फिर भी कतर होते ही सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन, यूएई जाने वालों से कहा गया है कि वे इन देशों में जाने के लिए दोहा का रास्ता चुनें। कतर में रहने वाले भारतीयों ने कहा है कि वे ठीक हैं, कतर में कोई अराजक हालात नहीं हैं। सोशल मीडिया अफवाहें फैला रहा है जिससे कुछ लोग अफरा-तफरी मचा रहे हैं। 
बदले की आशंका: मिस्र,यूएई और सऊदी अरब से कतर बदला भी ले सकता है। ये देश प्राकृतिक तरल गैस के लिए कतर पर निर्भर हैं। कतर इसकी सप्लाई बंद कर सकता है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.