Saturday, June 24, 2017

कुवैत की शर्त: ईरान से 10 दिन में संबंध तोड़े कतर और अलजजीरा को बैन करे तभी रिश्ते संभव

सऊदी अरब समेत छह गल्फ देशों ने कतर के सामने संबंध बहाल करने के लिए 13 शर्तें रखी हैं। इनमें अलजजीरा और उसके सहयोगी चैनल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना और शिया बहुल ईरान से राजनयिक संबंध
तोड़ना शामिल हैं। संबंध बहाल करने के लिए कतर को 10 दिन में शर्तों को लागू करना होगा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। कतर और छह गल्फ के संबंध सुधारने के लिए कुवैत मध्यस्थता कर रहा है। उसी ने कतर को शर्तों की सूची सौंपी है। शर्तों के मुताबिक गल्फ देशों ने कतर में तुर्की की सेना की मौजूदगी पर नाराजगी जताई है। दोहा में तैनात तुर्की की सेना को वापस भेजने के लिए कहा गया है। उसके सैन्य बेस को बंद करवाने की मांग की गई है। सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने हाल ही में कतर से अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। इन देशों ने अपने हवाई क्षेत्रों को कतर के लिए बंद कर दिया है। इन खाड़ी देशों ने गैस-समृद्ध देश कतर पर आरोप लगाया कि वह आतंकवाद को समर्थन देता है। कतर पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंधिंत आतंकी संगठनों को फंडिंग करने का भी आरोप है। हालांकि कतर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वो कहता रहा है कि पड़ोसी देश उस पर संप्रभुता से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। पर वह नहीं झुकेगा। 
कुवैत ने कतर के सामने रखी गल्फ देशों की शर्तें:
  • गल्फ देशों के नागरिकों को नागरिकता देना बंद करे कतर
  • कतर अरब देशों में प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ संबंध तोड़ें। 
  • अल-जज़ीरा, अरबी 21 और मिडिल ईस्ट आई न्यूज़ चैनलों को आर्थिक मदद देना बंद करे। इनके प्रसारण पर रोक लगाए। 
  • सऊदी अरब और अन्य देशों में विपक्षी पार्टियों को दी गई आर्थिक मदद से जुड़ी विस्तृत जानकारी मुहैया कराए। 
  • अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की फंडिंग को तत्काल रोके। 
  • सऊदी अरब, मिस्र, बहरीन से भागकर कतर में शरण लेने वाले चरमपंथियों को सौंपे। इनकी संपत्ति को जब्त करे। 
  • इन चार देशों के नागरिकों को नागरिकता देना बंद करे। ऐसे लोगों को बाहर निकाले। 
  • गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सभी अन्य तरीकों के साथ कतर खुद को जोड़े। 
  • कतर अपनी नीतियों की वजह से गल्फ देशों को हुए नुकसान की भरपाई करे। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.