Friday, April 28, 2017

ढाई साल में खट्टर सरकार ने 3 डीजीपी हटाए, अब संधू होंगे प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक

हरियाणा सरकार ने गुरुवार को 6 आईपीएस और एक एचपीएस अधिकारी के ट्रांसफर-पोस्टिंग आदेश जारी किए। भारतीय पुलिस सेवा में 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी बलजीत सिंह (बीएस) संधू को प्रदेश का नया
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया है। वे पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं एमडी का काम देख रहे थे। वहीं, डॉ. केपी सिंह को डीजीपी पद से हटाकर जेल विभाग का डीजी बनाया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। अक्टूबर 2014 में सत्ता संभालने वाली भाजपा सरकार अपने ढाई साल में तीन डीजीपी को कार्यकाल के बीच में ही हटा चुकी है। मूलरूप से पंजाब के रोपड़ के रहने वाले बीएस संधू 30 सितंबर 2018 को रिटायर होंगे। अगर इन्हें समय से पहले नहीं हटाया और एक्सटेंशन नहीं दी तो सिर्फ 17 माह ही पद पर रहेंगे।
भाजपा सरकार में अब तक संधू चौथे डीजीपी: सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने जब प्रदेश की सत्ता संभाली, तब एसएन वशिष्ठ डीजीपी थे। हाईकोर्ट के निर्देश पर एसएन वशिष्ठ ने सतलोक आश्रम में बड़ा ऑपरेशन चलाकर रामपाल को गिरफ्तार करा अदालत में पेश किया। इसके बावजूद कार्यकाल खत्म होने से पहले जनवरी 2015 में उन्हें हटाकर यशपाल सिंघल को डीजीपी बना दिया गया। लेकिन फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन में हिंसा और प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट के कारण सरकार को उन्हें भी कार्यकाल के बीच में ही हटाना पड़ा। अप्रैल 2016 में सिंघल को हटाकर वर्ष 1985 बैच के आईपीएस अफसर डॉ. केपी सिंह को पुलिस महकमे की जिम्मेदारी दी गई। अब अचानक उन्हें हटाकर बीएस संधू को डीजीपी बना दिया गया। 
सूत्रों के मुताबिक डीजीपी पद को लेकर केपी सिंह पर कई माह से तलवार लटकी हुई थी। उन्हें हटाने की वजह स्पीकर कंवरपाल गुर्जर के साथ विवाद माना जा रहा है। पिछले दिनों विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने के आरोपों में स्पीकर का नाम भी घसीटा गया था। बताया जा रहा है कि स्पीकर ने केपी को हटवाने को प्रतिष्ठा से जोड़ लिया था।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.