हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले की जांच राज्य विजिलेंस से कराए जाने की सिफारिश की है। उनके अनुसार, सितंबर 2014 के दौरान प्रदेश के 15 स्कूलों को मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (पुरुष) (एमपीएचडब्ल्यू एम) कोर्स चलाने की अनुमति दी गई थी। इस बारे में तथ्य सामने आए हैं कि इन स्कूलों को अनुमति आनन-फानन में आवेदन करने के एक माह के भीतर ही दे दी गई। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। बाद में, कई जगह से शिकायतें मिलीं कि इन स्कूलों में यह कोर्स चलाने के लिए न तो सुविधाएं हैं और न ही आवश्यक फैकल्टी हैं। अगस्त, 2015 में उक्त स्कूलों में से 9 स्कूलों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर एमपीएचडब्ल्यू (एम) कोर्स चलाने की अनुमति दिए जाने की मांग की। इस पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता स्कूलों की नए सिरे से इंस्पेक्शन करने के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए प्रदेश सरकार ने उपरोक्त स्कूलों की जांच की। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि किसी भी स्कूल में कोर्स चलाने के लिए सुविधाएं और फैकल्टी नहीं है। स्कूलों में आवश्यक स्थान और फैकल्टी के लिए आवश्यक सुविधाएं भी नहीं हैं। इस प्रकार, उक्त स्कूलों को हुड्डा शासन के दौरान कोर्स चलाने के लिए जिस जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुमति दी गई थी, उससे हाईकोर्ट के निर्देश पर कराई गई जांच बिल्कुल भिन्न पाई गई। इससे यह बात साबित हुई कि पूर्व जांच रिपोर्ट झूठी थी और तथ्य को छिपाकर गुमराह करने वाली थी। नई जांच रिपोर्ट के बाद यह माना गया है कि हुड्डा शासन के दौरान इन स्कूलों को कोर्स चलाने की ?अनुमति देने के लिए, आवेदन आमत्रित करने, सरकार को गलत जांच रिपोर्ट देकर कोर्स चलाने की अनुमति लेने की पूरी प्रक्त्रिस्या में उक्त स्कूलों और सरकारी विभाग के बीच एक नैक्सस काम कर रहा था। यह भी साफ हो गया है कि इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। अनिल विज ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पूरे प्रकरण की राज्य विजिलेंस ब्यूरो और माननीय हाईकोर्ट से जांच कराने की सिफारिश सरकार से की है।
यह है आरोपी स्कूलों का विवरण:
- भिवानी सरस्वती विद्या मंदिर, गांव छांग (उदय भारती इजुकेशन सोसायटी)
- फतेहाबाद आर्य भट्ट एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल, मानावली (आर्य भट्ट एजुकेशन ट्रस्ट)
- फतेहाबाद हेरिटेज स्कूल आफ एमपीएचडब्ल्यू एम, टोहाना
- फरीदाबाद फ्लोरेंस एमपीएचडब्ल्यू एम स्कूल दयालपुर (ग्रामीण विकास शिक्षा समिति)
- झज्जर बीडीएम एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल, छूछकवास,
- जींद श्री बालाजी नर्सिंग इंस्टीट्यूट सुंदरपुरा, नरवाना
- हिसार जय माता एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल, वीपीओ भाम्बोरी
- हिसार महार्षि दयानंद एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रे?निंग स्कूल, चौधरीवास
- कैथल युवराज एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल, वीपीओ बाटा
- कैथल रामा एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल, कुटूपुर
- कैथल ज्योति शिक्षा समिति, कलायत
- कुरुक्षेत्र डिवाइन एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल, शाहबाद मारकंडा
- महेंद्रगढ़ रचना एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल
- रोहतक सत्य एमपीएचडब्ल्यू एम ट्रेनिंग स्कूल, गांव सिसर खास
- यमुनानगर बीडीएस एमपीएचडब्ल्यू एम स्कूल, यमुनानगर
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.