बाबा राम रहीम एक बार फिर सुर्खियों में आए हुए हैं। दरअसल हाईकोर्ट ने बाबा राम रहीम पर लगे 400 लोगों को नपुंसक बनाने के आरोप में सीबीआई जांच जारी रखने के आदेश दिए हैं। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं बाबा राम रहीम और उनसे जुड़ी जानकारियों के बारे में। राम रहीम सिंह की फिल्म हो या फिर उनका लाइफ स्टाइल वे हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। बाबा राम रहीम के करोड़ो भक्तों के दरबार में नेता, एक्टर और क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर देश की तमाम दिग्गज हस्तियां हाजिरी लगाती हैं। बाबा का रसूख भी कुछ ऐसा है कि सभी पार्टियों के नेता इनकी दहलीज तक खिंचे चले आते हैं, लेकिन इस डेरे का जितना बड़ा नाम है उतना ही इस डेरे के मुखिया बाबा राम रहीम की झोली में
बड़े इल्जाम भी हैं। साल 2012 में डेरे के हंसराज चौहान ने बाबा राम रहीम पर डेरे के साधुओं को नपुंसक बनाने का इल्जाम लगाया था।
ब्लैक कमांडो करते है बाबा की सुरक्षा: डेरा प्रमुख को सिख चरमपंथियों, देश और विदेश में बैठे कट्टरपंथियों से खतरा है इसलिए हरियाणा ने उनको अपने राज्य में खास सुरक्षा दे रखी है। लक्जरी गाडिय़ों के काफिले में उनकी गाडिय़ों के आगे-पीछे खुली जिप्सी में सवार ब्लैक कमांडो निगाहें गड़ाए बैठे रहते हैं। बाबा किस गाड़ी में बैठे है लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नही हो पाती है, जैसे ही कहीं पहुंचते है वैसे ही उनकी गाड़ियों को बड़े टेंट से ढँक दिया जाता है।
अरबो में है बाबा का कारोबार: बाबा राम रहीम के पास हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड़ की एग्रीकल्चर लैंड है। उनका राजस्थान के गंगानगर में 175 बेड का हॉस्पिटल भी है। इसके अलावा बाबा राम रहीम एक गैस स्टेशन और एक मार्केट कॉम्प्लेक्स भी चलाते हैं। बाबा राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की ब्रांच पूरे देश में फैली हुई हैं। एक इंग्लिश न्यूज पेपर के अनुसार डेरे की कुल प्रॉपर्टी 202 करोड़ रुपये बताई गई है। डेरा सच्चा सौदा की जमीन और जायदाद का रख-रखाव एक ट्रस्ट के जरिए किया जाता है जिसके मुखिया बाबा राम रहीम है। वहीं दूसरी ओर में म्यूजिक कन्सर्ट से भी उनकी कमाई होती है। हाल ही में बाबा राम रहीम की 2 फिल्में भी रिलीज हुई थीं। डेरा सच्चा सौदा का साम्राज्य विदेशों तक फैल हुआ है।

<<< सिरसा स्थित बाबा गुरमीत सिंह का प्राइवेट रिसॉर्ट
कौन है गुरमीत राम रहीम सिंह: एक्टर और गुरु राम रहीम का जन्म राजस्थान के गंगानगर के पास गुरुसर मोडिया नाम के गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम मघर सिंह और मां का नाम नसीब कौर है। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। इनमें से एक बेटी को राम रहीम ने गोद लिया है। सन् 1990 में उन्होंने एक सतसंग के दौरान सन्यास लिया था।
पूरी दुनिया में 250 हैं डेरे के आश्रम: दुनिया भर में डेरा सच्चा सौदा के 250 आश्रम हैं और उसकी ब्रांच अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया और यूएई तक फैली हुई हैं। पूरी दुनिया में भर में डेरे के करीब पांच करोड़ मानने वाले हैं जिनमें से 25 लाख अनुयायी अकेले हरियाणा में ही मौजूद हैं। इस डेरे के बारे में एक और खास बात यह है कि सिरसा के जिले में मौजूद सभी दुकानों के नाम के आगे सच शब्द लिखा दिखाई पड़ता है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
