Disclaimer: हमारे इस वेबपेज पर सभी समाचार विश्वसनीय स्रोतों से लेकर प्रकाशित किए जाते हैं। परन्तु फिर भी किसी गलत सूचना के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। पाठकगण समाचारों व सूचनाओं की पुष्टि अपने स्तर पर कर लें।
Saturday, October 31, 2015
सरकारी स्कूलों में आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 31 अक्टूबर शनिवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थी राष्ट्रीय एकता की शपथ भी लेंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा तमाम जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है। पत्र के अनुसार एकता की शपथ लेने के बाद विद्यार्थियों की स्कूलों में रन फॉर यूनिटी दौड़ भी
एचटेट अभ्यर्थी 2 नवम्बर से डाउनलोड कर सकेंगे अपने एडमिट कार्ड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 14 व 15 नवंबर 2015 को संचालित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अनुक्रमांक एडमिट कार्ड 2 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी पात्र अभ्यार्थी अपनी पंजीकरण संख्या व जन्म
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
अब पीएफ निकलेगा सिर्फ तीन घंटे में: मार्च से शुरू होगी सुविधा
अगले वर्ष मार्च से तीन घंटे के भीतर पीएफ राशि खाते में आ जाएगी। यह ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट से संभव होगा। इसके लिए साफ्टवेयर तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। फिलहाल क्लेम सेटलमेंट में कई दिन लग जाते हैं। केंद्र सरकार पीएफ से संबंधित अधिकतर कार्य ऑनलाइन करने की योजना पर काम कर रही है। पंजीकरण से लेकर कई तरह के कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं। सबसे बड़ी चुनौती क्लेम सेटलमेंट के कार्य को
134A: गरीब बच्चों के दाखिले पर फिर विवाद के बादल
हरियाणा के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को आरक्षण के मसले पर फिर विवाद की स्थिति बन गई है। प्रदेश सरकार जहां 25 फीसद सीटों पर गरीब बच्चों के मुफ्त दाखिलों का दावा कर रही है, वहीं शिक्षा विभाग के अफसर मात्र दस फीसद सीटों पर ही आरक्षण का दावा कर रहे हैं। इससे अभिभावक दुविधा की स्थिति में हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमों की
केंद्रीय विद्यालयों में अब सांसदों के दस बच्चों का हो सकेगा दाखिला
सांसद अब केंद्रीय विद्यालयों में अपने कोटे के तहत 10 बच्चों का दाखिला करा सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय की बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) की बैठक में सांसदों का कोटा बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो गया। अब तक सांसद छह बच्चों का दाखिला ही केवी में करा सकते थे। इससे पहले वर्ष 2012 में सांसदों के कोटे को दो से बढ़ाकर छह
स्कूलों को किन्नरों पर आपत्ति क्यों - हाईकोर्ट
किन्नरों को स्कूल बसों में अटेंडेंट लगाने के मामले में चंडीगढ़ में अभी तक कोई फैसला न लेने पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन को फटकार लगाते हुए सवाल उठाया है कि सामाजिक समानता की शिक्षा देने वाले स्कूलों को भला किन्नरों पर आपत्ति क्यों है। यह बेहद
स्कूल बसों में कैमरे लगवाने पर हाई कोर्ट सख्त
पंजाब और हरियाणा में छात्रों की सुरक्षा के प्रति संजीदगी न बरतने पर हाईकोर्ट ने दोनों राज्यों को फटकार लगाई गई। कहा है कि छात्रों की सुरक्षा से कैमरे की कीमत अधिक नहीं है। मामले में सरकारी वकीलों ने कहा है कि जिन कैमरों को लगाने का निर्देश दिया गया है, उसकी कीमत 40 से 50 हजार है। इस पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि एक दिसंबर तक स्कूल प्रबंधन और बस ऑपरेटर अपनी बसों में सुरक्षा मापदंड अपनाएं,
हरियाणा सरकार कैदियों पर होगी मेहरबान: सजा हो जाएगी कम
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली नवंबर को हरियाणा दिवस के अवसर पर प्रदेश के कैदियों के लिए सजा में विशेष माफी की घोषणा की है। सरकार के फैसले के मुताबिक जिन कैदियों को 10 साल या उससे अधिक की सजा हुई है। उन्हें 60 दिन की माफी दी जाएगी। जिन कैदियों को पांच साल अथवा 10 साल से कम
केयू ने परिणाम घोषित किए
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने शुक्रवार को कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि मई 2015 में आयोजित बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी सांख्यिकी द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी मल्टीमीडिया चतुर्थ सेमेस्टर, पीजीडीसीए, बीसीए द्वितीय
एमडीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर ने पत्नी और बेटे सहित की आत्महत्या
एमडीयू से रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने ओमेक्स सिटी स्थित अपने फ्लैट में पत्नी और बेटे के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना पांच दिन पुरानी मानी जा रही है, लेकिन इसका खुलासा शुक्रवार सुबह तब हुआ जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसी तो देखा कि बाप-बेटे के शव फंदे पर लटके हुए थे, जबकि शर्मा की पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था। इसके
सरदारों पर चुटकुले रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
सरदारों पर बनने वाले चुटकुले क्या सिख समुदाय की प्रतिष्ठा पर प्रहार नहीं है? क्या यह नागरिकों को मिलने वाले समानता के अधिकार का उल्लंघन नहीं है? सुप्रीम कोर्ट ने इस पर परीक्षण करने का निर्णय लिया है। न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस संबंध में महिला सिख वकील हरविंदर चौधरी की ओर से
आयुर्वेदिक दवाओं के लिए भी हों नियम- हाई कोर्ट
आयुर्वेदिक दवाओं को तैयार करने के मामले में देश भर में कोई सुरक्षा मापदंड अपनाने का प्रावधान ही नहीं है। इस बात का खुलाया हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल अपने जवाब में किया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अब केंद्र सरकार से पूछा है कि आखिर बगैर किसी टेस्ट के आयुर्वेदिक दवाएं भला कैसे तैयार की जा रही हैं।
Friday, October 30, 2015
CTET (सितम्बर 2015) का परिणाम घोषित
20 सितम्बर को सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम आज 30 अक्टूबर 2015 को घोषित कर दिया गया है। परिणाम यहाँ देखिए।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
एडमिशन नोटिस (पं. बीडी शर्मा PGIMS, रोहतक)
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
तकनीक की ताकत पर भारी है मानव बुद्धि
एन रघुरामन (मैनेजमेंट फंडा)
व्यक्ति 1: 23 साल की एस्थर अनुहया मुंबई में टीसीएस में कर्मचारी थीं। आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम की रहने वाली थीं। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद मुंबई लौटने के लिए वे 4 जनवरी 2014 को विशाखापट्टनम - एलटीटी एक्सप्रेस में विजयवाड़ा से सवार हुईं। 5 जनवरी को सुबह 5 बजे वे मुंबई के कुर्ला टर्मिनस पर उतरीं। अंधेरा
चीन में 'हम दो हमारा एक' नीति खत्म. दूसरे बच्चे के लिए अनुमति
देश में बुजुर्गो की बढ़ती तादाद से डरे चीन ने तीन दशक से ज्यादा पुरानी एक संतान (वन चाइल्ड पॉलिसी) नीति को दरकिनार कर दिया है। 1970 के दशक में लागू की गई इस कठोर नीति को चीन में अब कामगारों की कमी के लिए जिम्मेवार माना जा रहा है। अर्थव्यवस्था पर जनसंख्या असमानता के दबाब से सत्ताधारी चीन
राष्ट्रीय एकता दिवस एक दिन पहले मनेगा, रन फॉर यूनिटी आज
हरियाणा सरकार ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्तूबर के मौके पर सरकारी अवकाश होने के कारण इससे एक दिन पहले 30 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताय कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ के सेक्टर-एक स्थित हरियाणा
अब 'बेटी बचाओ' अभियान में होगा तकनीक का प्रयोग
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता के लिए अब तकनीक का सहारा लिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मोबाइल के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार बढ़ाना चाहता है। देश में घटते लिंग अनुपात के संतुलन के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की थी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। जागरूकता बढ़ाने के लिए मंत्रालय ने सेलटिक मोबाइल
अफ़्रीकी देशों को 60 करोड़ डॉलर का अनुदान देगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों की वकालत करते हुए अफ्रीकी देशों से स्थायी सदस्यता के मामले में भारत का साथ देने की अपील की है। भारत अफ्रीका शिखर सम्मेलन में 54 अफ्रीकी देशों के शासनाध्यक्षों और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने और आतंकवाद से मुकाबला करने केलिए मिल कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने इस दौरान
डीएड में दाखिले के लिए नौंवीं काउंसिलिंग 31 से 2 तक
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
केंद्रीय कर्मियों को समय से मिलेगा नो ड्यूज, नहीं अटकेगी ग्रेच्युटी
केंद्रीय कर्मियों के लिए राहत वाली खबर है। रिटायरमेंट के बाद सरकारी आवास छोड़ने पर अब उन्हें नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। यह ऑनलाइन जारी होगा। साथ ही कर्मचारी सर्टिफिकेट के लिए किए गए आवेदन की स्थिति भी वेबसाइट पर देख सकेंगे। सर्टिफिकेट समय से जारी होने पर कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का पूरा भुगतान भी हो जाएगा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य
डिप्लोमा या डिग्री कर रही 'बेटियों' के लिए अब 'प्रगति' स्कालरशिप
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से अब डिप्लोमा या डिग्री कर रही प्रथम वर्ष की छात्राओं को ‘प्रगति’ स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसिल से मान्यता प्राप्त कालेजों में पढ़ने वाली छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। यह
बीफ खाने की सलाह छापने पर 'शिक्षा सारथी ' के संपादक को हटाया
देश भर में बीफ पर राजनीति गरमाने के बाद हरियाणा में इसी तरह का एक ताजा मामला चर्चा का विषय बन गया है। पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीफ संबंधी बयान से विवाद छिड़ा था। अब शिक्षा विभाग की एक मैग्जीन बीफ को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। फिलहाल इस मामले में मैग्जीन के संपादक को सरकार ने हटा दिया है। मैग्जीन में आयरन के स्रोत के तौर पर बीफ के बारे में बताया गया है। यह
Thursday, October 29, 2015
नई पहल: पात्र अध्यापक निशुल्क सेवा देने को तैयार
शिक्षा विभाग में टीजीटी एवं पीजीटी शिक्षकों की कमी के चलते गेस्ट टीचर्स को वापस एडजस्ट करने की मंशा के मुकाबले अब पात्र अध्यापक मैदान में उतर आए है। प्रदेश में टीजीटी व पीजीटी के विभिन्न विषयों में पात्रता परीक्षा पास बेरोजगार पात्र अध्यापकों ने ‘नई पहल’ नामक सामाजिक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत पात्र अध्यापक स्वैच्छिक रूप से विभाग को शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने को तैयार हैं। यह
हजारों स्कूलों को मान्यता मिलने का रास्ता साफ
मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों और प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक में करीब दस हजार स्कूलों को मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। पहली से आठवीं
पटाखों पर रोक लगाने को सुप्रीम कोर्ट का इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिवाली के त्योहार के दौरान पटाखे छोड़ने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। आठ घंटे की रोक की अवधि को बढ़ाने संबंधी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। आतिशबाजी के बुरे प्रभावों पर जागरूकता फैलाने में केंद्र की नाकामी पर भी कोर्ट ने नाखुशी जताई। उसने केंद्र सरकार से पटाखों से होने वाले पर्यावरण और स्वास्थ्य नुकसान को लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार अभियान चलाने को
हरियाणा सरकार के सभी संस्थानों में सरदार पटेल की जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनेगा
हरियाणा सरकार ने 31 अक्तूबर, 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर हरियाणा सिविल सचिवालय परिसर में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय
नई योजना: घर में सोलर गीजर लगवाओे बिजली बिल में छूट पाओे
बिजली दरों की बढ़ोतरी और हजारों रुपयों के बिल आने की खबरों के बीच एक राहत भरी खबर है। अब घर में जिस साइज का सोलर गीजर लगाया जाएगा, उस उपभोक्ता को बिजली बिल में उसी हिसाब से छूट मिलेगी। सर्दी के मौसम को देखते हुए बिजली निगम ने ऐसी स्कीम शुरू की है। अगर किसी ने घर में 300 लीटर का सोलर गीजर लगाया है तो बिजली बचने के साथ ही बिल में हर माह 300 रुपये की छूट मिलेगी। यह
हरियाणा के सभी जिलों में होगा गीता जयंती का आयोजन
5152 वीं गीता जयंती के अवसर जन्मस्थली कुरुक्षेत्र के साथ ही हरियाणा के हर जिले में यह उत्सव मनाया जाएगा, लेकिन राजधानी चंडीगढ़ इससे वंचित रहेगी। बहरहाल सरकार ने हर जिले में गीता जयंती मनाने की ब्रांडिंग शुरू कर दी है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह 17 से 21 दिसंबर तक मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम केंद्र की सहायता से राज्य सरकार
नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम अब छह नंबर को
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (लेवल एक) आगामी आठ नवंबर को होगा। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक दो नवंबर को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में भेजे जा रहें हैं। इस परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थी अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अनुक्रमांक पर्ची पर लगाकर सत्यापित कराएं तथा एक पासपोर्ट साइज की सत्यापित रंगीन फोटो परीक्षा केन्द्र
हरियाणा में दालों के भाव सरकार ने किए निर्धारित
हरियाणा में दालों के भाव कम करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार ने परचून बिक्री के लिए विभिन्न दालों के अधिकतम दाम तय कर दिए हैं। भविष्य में प्रत्येक जिले में थोक विक्रेता प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाए गए विशेष स्थानों पर दालों की बिक्री निर्धारित दामों के तहत ही करेंगे। उन्हें सरकार
हजकां के दलबदलू विधायकों की अपील पर 8 दिसंबर तक सुनवाई टली
हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के पांच दलबदलू विधायकों के मामले पर अब सीधे बहस होगी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एसकेमित्तल की डिवीजन बेंच ने हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई पक्ष और फैसले के खिलाफ अपील करने वाले पांचों पूर्व विधायकों को बहस करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सुनवाई
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा तीन जनवरी कोe
सैनिक स्कूलों में कक्षा छह और कक्षा नौ में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। देश के 25 सैनिक स्कूलों में इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 3 जनवरी 2016 को प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए सभी सैनिक स्कूलों को आवेदन पत्र भेज दिए गए हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन इस साल सैनिक स्कूल
केयू ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
केयू परीक्षा शाखा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि मई-2015 में आयोजित एमए इतिहास अंतिम वर्ष, बीएएलएलबी ऑनर्स छठे सेमेस्टर, एमबीए हॉस्पिटेल्टी मैनजमेंट एंड डीसीसी तीसरे वर्ष तथा एमए प्रथम
एफटीआईआई छात्रों के समर्थन में 8 फिल्म निर्माताओं ने लौटाए पुरस्कार
जाने माने फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी, आनंद पटवर्द्धन और आठ अन्य ने बुधवार को विरोध करे एफटीआईआई के छात्रों के समर्थन और देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिया है। बनर्जी और दूसरे फिल्म निर्माताओं ने कहा कि एफटीआईआई के छात्रों की समस्या हल करने में सरकार द्वारा प्रदर्शित की गई उदासीनता और बहस के विरुद्ध देश में असहिष्णुता के आम माहौल को देखते हुए पुरस्कार
विद्या देवी भंडारी बनीं नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति
नेपाल में सत्ताधारी सीपीएन-यूएमएल की नेता विद्या देवी भंडारी को बुधवार को राष्ट्रपति चुना गया। वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। उन्होंने नेपाली कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को 100 से अधिक मतों से हराया। 54 वर्षीय भंडारी सीपीएन-यूएमएल की उपाध्यक्ष और पार्टी के पूर्व स्वर्गीय महासचिव मदन भंडारी की पत्नी हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव में संसद में उन्हें 327 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नेपाली कांग्रेस के
फेसबुक से संस्थापक जुकरबर्ग माना कि भारत के बिना दुनिया से जुड़ पाना असंभव e
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भारत में बेहद तेजी से बढ़ते इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचने के इरादों को जाहिर कर दिया है। जुकरबर्ग ने साफ कहा है कि भारत के बिना दुनिया से जुड़ना नामुमकिन है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली की टाउनहॉल मीटिंग में इंटरनेट को रोजगार में मददगार करार दिया और नेट न्यूट्रेलिटी का
पंचायत चुनाव मामला: सुनवाई पूरी फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा पंचायती राज संशोधन कानून-2015 के मामले में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। एक हफ्ते बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों से कहा कि यदि इस मामले में वे कोई अन्य बात अदालत के समक्ष रखना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट
चौटाला को दिल्ली सरकार नहीं देगी पैरोल
हरियाणा के चर्चित जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दिल्ली सरकार ने झटका दिया है। स्वास्थ्य को आधार बनाकर मांगी गई पैरोल दिल्ली सरकार ने देने से इनकार कर दिया है। गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले में उपराज्यपाल को सख्त टिप्पणी के साथ फाइल वापस भेजी है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। क्योंकि
Wednesday, October 28, 2015
आ रही है गंजापन दूर करने की दवा
गंजे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अमेरिका के कुछ रिसर्चर्स ने ऐसी दवा खोजने का दावा किया है जो गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने में मददगार हो सकेगी। अभी इस दवा का यूज कैंसर के इलाज के लिए किया जा रहा है। यह दावा अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर में किए गए एक एक्सपेरिमेंट के बाद किया गया है। रिसर्चर्स एन्जेला क्रिस्टियानो और सहयोगियों द्वारा किए गए इस एक्सपेरिमेंट में कैंसर के इलाज के काम आ रही रुक्सोलिटाइनिब और टोफासिटाइनिब नामक दवाएं गंजेपन के इलाज में भी यूजफुल पाई गई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। रिसचर्च ने चूहों पर यह सफल एक्सपेरिमेंट किया है। जिन चूहों पर यह एक्सपेरिमेंट किया गया, उनके शरीर के
मिसाल: 12 देशों में हैं इस गांव के इंजीनियर, हर साल IIT में चुने जाते हैं दर्जनों बच्चे
जिन्हें देश में बिहार की प्रतिभा को लेकर किसी तरह का शक है, उनके लिए ये गांव आईना की तरह है। ये गांव कभी बुनकरी के काम के लिए जाना जाता था। काफी पिछड़ा हुआ था, पर पिछले 23 सालों से इस गांव के लड़के कुछ ऐसा कमाल कर रहे हैं, जो संभवत: देश के दूसरे गांवों में देखने को नहीं मिलता। बुनकरों के इस गांव से हर साल दर्जनों छात्र आईआईटी और एनआईटी के लिए चुने जाते हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं दुनिया के 12 देशों
प्राध्यापकों को RMSA से नहीं निकाला गया तो 3 नवम्बर से हसला करेगी आंदोलन
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
RMSA के तहत लेक्चरर्स का वेतन बजट जारी, दीवाली पर मिली राहत
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
बिना टोंटी के लगे हुए नल मिले तो काट देंगे कनेक्शन
हरियाणा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी की बर्बादी रोकने तथा अवैध कनेक्शन पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। अब जिस उपभोक्ता के घर के बाहर लगे नल पर टोंटी नहीं लगी मिली तो उसका पानी का कनेक्शन अवैध मानते हुए काट दिया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री घनश्याम सर्राफ ने
पंचायत चुनाव में योग्यता मामला: आज भी जारी रहेगी सुनवाई
पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी के लिए शिक्षा सहित विभिन्न शर्तों के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अहम दौर में पहुंच गई है। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा कि नए नियमों के मुताबिक केवल 43 फीसदी लोग ही पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। याचिकाकर्ता ने इस आंकड़े को गलत बताया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने
सरल होगा देश में इनकम टैक्स कानून
लोगों तक और अधिक पहुंच बनाने के लिए अब इनकम टैक्स के कानून को सरल बनाने की कवायद शुरु हो गई है। मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैथल सहित देश के सात शहरों के आयकर विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर निर्देश दिए। कांफ्रेंसिंग में उन्होंने बताया कि देश के लोगों को टैक्स अदायगी में परेशानी न
शिक्षा मंत्री का बयान: दिवाली से पहले दोबारा ज्वाइन करवाएंगे गेस्ट टीचरों को
सरकार दीवाली से पहले गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने इसके संकेत दे दिए हैं। मंगलवार को यहां मॉडल संस्कृति स्कूल में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आए शर्मा ने कहा कि 4073 सरप्लस गेस्ट टीचर्स को बहाल किया जाएगा और इसके लिए हाईकोर्ट से परमिशन ले ली है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। सरकार ने
Tuesday, October 27, 2015
महाभारत के अनसुने तथ्य-2: द्रौपदी के चीरहरण के समय हुए थे अपशकुन,
महाभारत के बारे में हम सभी कुछ न कुछ जरूर जानते हैं, लेकिन ये कथा सिर्फ कौरव व पांडवों के युद्ध तक ही सीमित नहीं है। महाभारत की कथा जितनी बड़ी है, उतनी ही रोचक भी है। कौरव व पांडवों के अलावा भी इसमें अनेक राजाओं की रोचक व प्रेरणादायी कहानियां पढ़ने को मिलती हैं। शास्त्रों में महाभारत को पांचवां वेद भी कहा गया है। इसके रचयिता महर्षि कृष्णद्वैपायन वेदव्यास हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।इस ग्रंथ में कुल एक लाख श्लोक हैं, इसलिए इसे शतसाहस्त्री संहिता भी कहते
महाभारत के अनसुने तथ्य-1: द्रौपदी के पांडवों की ये थीं पत्नियां, द्रौपदी के लिए था विशेष नियम
महाभारत के बारे में हम सभी कुछ न कुछ जरूर जानते हैं, लेकिन ये कथा सिर्फ कौरव व पांडवों के युद्ध तक ही सीमित नहीं है। महाभारत की कथा जितनी बड़ी है, उतनी ही रोचक भी है। कौरव व पांडवों के अलावा भी इसमें अनेक राजाओं की रोचक व प्रेरणादायी कहानियां पढ़ने को मिलती हैं। शास्त्रों में महाभारत को पांचवां वेद भी कहा गया है। इसके रचयिता महर्षि कृष्णद्वैपायन वेदव्यास हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।इस ग्रंथ में कुल एक लाख श्लोक हैं,
अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा सर्वश्रेष्ठ बनकर दिखाएं
एन. रघुरामन (मैनेजमेंट फंडा)
सोलह साल की उम्र में वे कॉलेज की टीम के अहम खिलाड़ी बन गए थे। 22 की उम्र तक हॉकी खेली और अपने कॉलेज की टीम का चार बार प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान खेले गए सभी मैच टीम ने जीते। कहना होगा कि इसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। और यही वजह थी कि जब वे 23 साल के हुए तो टीम के कप्तान बना दिए गए। 24 साल की उम्र में उन्होंने एमएससी की डिग्री ले ली। यानी पढ़ाई-लिखाई में भी एकदम अव्वल। यह
वैदिक ज्ञान के प्रसार के लिए बनेंगे पांच सेंटर, दक्षिण अफ्रीका से शुरुआत, रोहतक होगा मुख्यालय
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
शास्त्री/ आचार्य कर रहे विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
केयू ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
केयू परीक्षा शाखा ने सोमवार को कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि अप्रैल-2015 में आयोजित विशारद द्वितीय, मई में आयोजित एमफिल पॉलिटिकल साईंस, बीआईएम द्वितीय वर्ष, लॉ चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी अप्लाईड फिजिक्स द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी माईक्रोबाईलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, एमसीए छठे सेेमेस्टर, एमएससी इंड्रस्ट्रियल केमेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर
पंचायत चुनाव योग्यता मामले में सुनवाई आज, सरकार तैयार
हरियाणा के पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता लागू करने पर अड़ी प्रदेश सरकार मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देगी। कोर्ट ने सरकार से पढ़े लिखे लोगों के साथ-साथ ऐसे घरों के बारे में जानकारी मांग रखी है, जिनके घरों में शौचालय हैं। हरियाणा सरकार की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में बहस करेंगे। प्रदेश के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन के जरिए सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा
नई शिक्षा नीति 31 को सामने आएगी : रामबिलास शर्मा
उत्तर भारतीय राज्यों में नई शिक्षा नीति के स्वरूप पर शीघ्र ही अंतिम मोहर लगने जा रही है। गुड़गांव में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में उत्तर भारतीय राज्यों के शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन 31 अक्टूबर को होगा। इस सम्मेलन में नई शिक्षा नीति को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सोमवार को झज्जर में यह जानकारी दी। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उन्होंने बताया कि
अब हिंदी में छपेंगे बिजली के बिल
बिजली के बिलों के अंग्रेजी में आने से इसमें लगने वाले कई तरह चार्ज को नहीं समझ पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। निगम अब बिलों को हिंदी में भेजेगा। यह सुविधा नवंबर माह के बिलों से शुरू होगी। शुरुआत में इसे ग्रामीण क्षेत्रों में डोमेस्टिक एवं एग्रीकल्चर कनेक्शनों पर लागू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर
व्यवस्था पर सवाल: सेमेस्टर परीक्षा में 5418 नकल के मामले
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी(नियमित/रि-अपीयर) प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में 5418 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 131 मामले सोमवार को हुई पुन: परीक्षाओं में पकड़े गए हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव के उडनदस्तों ने नकल के 806 केस, रेपिड एक्शन फोर्स ने 960 केस और अन्य उड़नदस्तों ने 3652 केस बनाए हैं। यह
रोहतक व भोंडसी में स्थापित होगी फोरेंसिक लैब
हरियाणा में पुलिस मॉडर्नाइजेशन पर दो करोड़ 83 लाख की रकम खर्च की जाएगी। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के बाद सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान 2.83 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मशीनरी और अन्य आधुनिक उपकरणों की खरीद पर खर्च करने का निर्णय लिया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अपराधों की जांच वैज्ञानिक तरीके से करने के दृष्टिगत पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, भोंडसी तथा
महिला केयरटेकर से छेड़छाड़ मामला: क्लास-IV कर्मचारी दे देती है छात्राओं को बाहर जाने की परमिशन
रोहतक की स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट में महिला कर्मी के उत्पीड़न मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को बाहर जाने की छुट्टी दे देती है। कर्मचारी बाकायदा वार्डन की जगह पर अपने हस्ताक्षर भी कर देती है। दरअसल, यूनिवर्सिटी के गर्ल्स
बाली पुलिस ने इंडोनेशिया में दबोचा छोटे राजन को
करीब दो दशक से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सीबीआई की लंबे समय से चल रही कोशिशों का नतीजा बताया जा रहा है। वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों तक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ रहे राजन पर हत्या, अपहरण, सट्टेबाजी और जबरन वसूली के करीब 20 मामले दर्ज हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के
पूर्व सैनिकों को दीवाली से पहले OROP का तोहफा
रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने सोमवार को कहा कि बिहार चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों के भीतर ही वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी बिहार चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है, इसके समाप्त होने के बाद ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा। यह पूछे
Monday, October 26, 2015
ऑनलाइन क्लासेज: बच्चों और अध्यापकों के लिए कमाल का आईडिया
बीते जमाने की बात हो गई, जब मास्टर जी कक्षा में छड़ी लेकर आते थे और ब्लैकबोर्ड पर लिखकर पढ़ाते थे। अब जमाना स्मार्ट लर्निंग का है और पढ़ने-पढ़ाने का अंदाज भी धीरे-धीरे बदल रहा है। कक्षा में ब्लैकबोर्ड की जगह टच स्क्रीन एलईडी ले रही है। किताबों की जगह इंटरनेट, ई-बुक्स और स्लाइड ने ले ली है। ऑनलाइन कैंपस खुल रहे हैं, जहां ऑनलाइन कक्षाएं लगती हैं, तो परीक्षा और परिणाम भी ऑनलाइन ही मिल जाते हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट
बात काम की: गुड़हल के फूल से बनाएं हेयर कंडीशनर, बाल होंगे काले
पॉल्यूशन, हार्ड वॉटर और मिलावट वाले खानपान के चलते बालों की समस्या से लगभग हर शख्स जूझ रहा है। कम उम्र में बाल सफेद होना सबसे कॉमन प्रॉब्लम है। हालांकि इन्हें काला करने के लिए मीठा नीम और गुड़हल के फूल ही काफी हैं। इनके पेस्ट को नियमित रूप से जड़ों में लगाने से आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे।यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।
ऐसे बनाएं गुड़हल से हेयर कंडीशनर: गुड़हल के फूल को पानी में उबालकर बहुत अच्छा कंडीशनर बनाया जा सकता है। इसके लिए तीन चार गुड़हल के फूल लेकर उनकी पंखुड़ियां दो मग
हरियाणा सरकार का एक साल पूरा: बुलाई जाएगी कैबिनेट की मीटिंग
हरियाणा सरकार का एक साल पूरा होने और हरियाणा राज्य गठन के समारोह को प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाने की तैयारी कर ली है। इस सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसी भी दिन कैबिनेट की बैठक बुला सकते हैं। बैठक में सरकार कई बड़े फैसले लेगी। जिसमें एक फैसला सीएलयू पॉलिसी में बदलाव का हो सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। सूत्रों
एचटेट परीक्षा 14-15 नवम्बर को ही होगी: शिक्षा मंत्री
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अल्टीमेटम को खारिज करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने साफ किया कि एचटेट परीक्षा 14 व 15 को ही होंगी। इसके लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पदाधिकारियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने अपनी सरकार के एक साल के कार्यकाल के लिए 10 में से आठ अंक तो दिए, लेकिन दो अंक
बैठक से पहले पात्र अध्यापक आपस में ही भिड़े
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
JEE Advanced: सेल्फ स्टडी करने वाले विद्यार्थी निकले कोचिंग वालों से आगे
इंजीनियरिंग की पढ़ाई में खुद पर भरोसा करने वाले आगे निकल गए। आंकड़े बताते हैं कि जेईई एडवांस को पार पाकर आईआईटी में दाखिला लेने वाले छात्रों में इस साल कोचिंग संस्थानों के बच्चे पिछड़ गए। सेल्फ स्टडी वाले छात्रों ने ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया। आईआईटी बांबे की ओर से जारी की गई विश्लेषणात्मक जेईई रिपोर्ट-2015 में यह बात सामने आई है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से
अंक घोटाले के आरोपियों पर एफआईआर के आदेश
एमडीयू में हुए बीटेक अंक घोटाले के आरोपियों पर एफआईआर के लिए वीसी ने आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल एमडीयू की रिजल्ट ब्रांच में सितंबर में बीटेक में अंक घोटाले का मामला सामने आया था। खुलासा होते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रिजल्ट ब्रांच के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद पूरे प्रकरण की
KU: एमएड की खाली सीटों के लिए आवेदन करें 31 अक्टूबर तक
केेयू ने एमएड दो वर्षीय (सत्र 2015-16) सेमेस्टर सिस्टम में रिक्त सीटों में दाखिले के लिए आवेदक अब 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 4 नवंबर तक एजुकेशन विभाग में फार्म की हार्ड कापी जमा करवानी होगी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं।
स्टेट यूनिवर्सिटी में केयरटेकर से छेड़छाड़ मामले में डीन सहित आठ के खिलाफ एफआईआर
संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहे स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिग एंड विजुअल आर्ट के अधिकारियों, कर्मियों व अन्य लोगों पर आखिरकार कानून का शिकंजा कस गया। केयरटेकर के पद पर तैनात महिला की शिकायत पर स्टेट विवि के डीन, सुपरवाइजर, ठेकेदार समेत आठ के खिलाफ छेड़छाड़ आदि विभिन्न धाराओं
छह माह से प्राध्यापकों को वेतन नहीं: 27 को हसला की राज्यस्तरीय बैठक
हरियाणा स्कूल लेक्चर्स एसोसिएशन (हसला) ने संगठन के सात हजार से ज्यादा स्कूल प्राध्यापकों को गत छह माह से वेतन न दिए जाने को गंभीरता से लेते हुए राज्य स्तरीय बैठक करनाल में बुला ली है। 27 अक्टूबर को यह बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति बनेगी। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। हसला के राज्य प्रधान दयानंद दलाल ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
विद्यार्थियों को नेट के बिना भी मिलती रहेगी फेलोशिप
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के बिना केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले एमफिल, पीएचडी के विद्यार्थियों को फेलोशिप मिलती रहेगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) के कुछ प्रतिनिधियों ने रविवार को केंद्रीय मानव
बड़ा बदलाव: अब केंद्र सरकार की ग्रुप बी, सी, डी की भर्तियों में भी इंटरव्यू समाप्त
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद लालकिले से दिए अपने पहले भाषण में किया एक वादा रविवार को पूरा कर दिया। नौकरियों में भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए मोदी ने एलान किया कि केंद्र सरकार की ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी की अराजपत्रित नौकरियों के लिए युवाओं को साक्षात्कार नहीं देना होगा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। एक जनवरी, 2016 से नया नियम लागू
Sunday, October 25, 2015
122 Multi Tasking Staff through SSC (Last date 23/11/15)
Name of the Post: Multi Tasking Staff (Non Technical) (Special Recruitment Drive for PwD candidates)
Total no. of Posts: 122 Posts
Selection Process: Through Staff Selection Commission (SSC)
Location: Various regions across India
Educational Qualifications: Matriculation Examination or equivalent from a recognized Board.
UPSC Advertisement no. 15/2015 for 169 posts (Last date 13/11/15)
Name of the Post: Assistant
Director, Senior Scientific Officer, Specialist Grade III Assistant Professor,
Assistant Chemist, Assistant Geologist, Deputy Director, Executive Engineer
Total
no. of Posts: 169 Posts [Assistant Director of
Operation-11, Senior Scientific Officer Grade- II (Electronics)-04, Specialist
Grade III Assistant Professor (Cardiology)-07, Specialist Grade III Assistant
Professor (Cardio Vascular and Thoracic Surgery (CTVS))-01, Assistant Chemist-04,
Assistant Geologist-139, Deputy Director (ER)-02, Executive Engineer (Civil)/
Surveyor of Works (Civil)-01]
1509 Executive and Non Executive jobs at Delhi Metro (Last date 25/11/15)
Name of the Post: Maintainer,
Operator and others
Total no. of Posts: 1509 Posts Section A
Executive [Assistant Manager/ Finance-02]; Section B Non
Executive [Station
Controller/ Train Operator (SC/ TO)-395, Customer Relations Assistant (CRA)-176,
Junior Engineer/ Electrical-107, Junior Engineer/ Electronics-99, Junior
Engineer/ Mechanical-39, Junior Engineer/ Civil-22, Office Assistant-09, Account
2144 Paramedical Jobs in Karnataka Health Department (Last date 26/11/15)
Name of the Post: Various Para Medical Posts
Total
no. of Posts: 2144 Posts [Staff Nurse (B.Sc. Nursing)-179,
Staff Nurse (Diploma Nursing)-536, Physiotherapist-17, Medical Record
Technician-02, Block Health Education Officer-12, Senior Laboratory Technician-26,
Junior Medical Laboratory Technician-83, Pharmacist-202, Ophthalmic Assistant-61,
Junior Health Assistant-525, Junior Health Assistant (Female)-501]
रिपोर्ट: लंदन में पढ़ रहे छात्रों में भारतीय तीसरे नंबर पर
लंदन में एक लाख से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ते हैं। इनमें भारतीय तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा छात्र चीन के हैं। उसके बाद अमेरिका का नंबर है। लंदन के मेयर की प्रमोशनल कंपनी लंदन एंड पार्टनर्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। अन्य टॉप 10 देशों में इटली, जर्मनी, फ्रांस, हांगकांग, ग्रीस, मलेशिया और नाइजीरिया शामिल
योगगुरु से कृषि मंत्री बोले - बाबा हमें भी बेचना सीखा दो
"बाबा जी हमारे प्रदेश के किसान छह महीने तक कड़ी मेहनत करके फसल तैयार करते है और छह घंटे में बेचकर चले जाते है। उनके हाथ कुछ नहीं लगता। आप हमे और हमारे किसानों को बेचना सीखा दो। हमे बेचना नहीं आता है। आप बहुत बड़े मैनेजमेंट गुरु है। आपके जितना तो धोनी व अमिताभ बच्चन भी नहीं
सुनपेड़ काण्ड के जख्मों पर सीएम ने लगाया 'घोषणाओं' का मरहम
सुनपेड़ कांड पर विपक्ष के हमले ङोल रही प्रदेश सरकार ने शनिवार को कैथल में विभिन्न घोषणाओं के जरिए दलितों के घावों पर खूब मरहम लगाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने न सिर्फ दलितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही बल्कि यह भी कहा कि लंबे समय से अनदेखी के शिकार रहे दलित वर्ग की हर पीड़ा को दूर
क्लैश: HTET और SSC की क्लेरिकल पदों के लिए परीक्षा एक ही दिन
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की बारहवीं बेस पर परीक्षा का आयोजन व जेबीटी से संबंधित एचटेट की परीक्षा का आयोजन एक ही दिन किया गया है। इससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। विद्यार्थियों ने एक परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है ताकि वह दोनों परीक्षाएं दे सकें। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। आवेदक अंकित ने बताया कि उन्होंने जेबीटी के बेस पर एचटेट
नया सॉफ्टवेयर: स्कूल से बंक मारा तो घर पहुंचेगा एसएमएस
जो कार्य इन्सान नहीं कर पा रहा, वह तकनीक कर रही है। ग्रामीण युवकों ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो स्कूल से बंक मारने वाले विद्यार्थियों पर पैनी नजर रखेगा। यह उन अभिभावकों को भी राहत देगा, जो बच्चों के स्कूल जाने और घर लौटने तक चिंतित रहते हैं। यह न केवल विद्यार्थियों की पल-पल की खबर देगा, बल्कि उनके होमवर्क, दूसरी जरूरी सूचनाओं व उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पलक झपकते ही फोन व ईमेल आइडी
दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में 28 अक्तूबर से बढ़ सकती है ठंड
दिल्ली एनसीआर में 28 अक्तूबर से ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर चुका है, जिसके असर से जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो रही है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 25 की रात या 26
विद्यालक्ष्मी पोर्टल: अब घर बैठे मिलेगा एजुकेशन लोन
बारहवीं की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए मध्य वर्ग के छात्रों के लिए फीस बड़ी मुसीबत बनती है। ऐसे युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने शुरू किया है विद्यालक्ष्मी पोर्टल। इसके माध्यम से छात्र एक साथ तीन बैंकों में एजूकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इससे लोन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद छात्र को सबसे पहले कॉमन एजूकेशन लोन एप्लीकेशन भरना होता है। यह
विचारणीय: कितना ‘सोशल’ है मीडिया
रवि पाराशर
मासूम सा बच्चा...उम्र तेरह साल, पर दिल-ओ-दिमाग में भारी हलचल। इतनी हलचल कि उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया और रात के अंधेरे में समाने के लिए घड़ी की सुइयां देखने लगा। अगले दिन उसका जन्मदिन था, पर 31 अगस्त की रात 12 बजे के बाद उसने मरने से पहले व्हाट्सअप पर अपनी तस्वीर के साथ संदेश लिखा-′मुझे ऐसी दुनिया में नहीं रहना, जहां इंसान से ज्यादा पैसे की कीमत है। रेस्ट इन पीस, स्वर्णिम
एससी कर्मियों के संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
आल हरियाणा एससी इम्पलाइज फेडरेशन ने बल्लभगढ़ के सनेपढ़ गांव और गोहाना में दलितों पर हत्या की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाया है। शनिवार को जारी बयान में फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष राम कुमार रंगा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने एक साल के
आत्महत्या प्रयास करने वाली जेबीटी अध्यापिका ने डीसी को लिखा ये पत्र
कैथल में छेड़छाड़ से तंग आ कर जहर खाने वाली जेबीटी अध्यापिका कंचन ने कैथल के डीसी के एम पांडुरंग को जो पत्र लिखा उसके कुछ अंश:
मैं कंचन जेबीटी अध्यापिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला सीवन गेट कैथल में दस साल से कार्यरत हूं। दस साल से अनेकों संघर्षों का सामना कर रही हूं। एक पुरुष अध्यापक उसने 16 अक्तूबर, को स्कूल इंचार्ज के सामने
छेड़छाड़ और प्रताड़ना से तंग जेबीटी अध्यापिका ने जहर खाया
सीवन गेट स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में ड्यूटी के दौरान शनिवार को एक अध्यापिका ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अध्यापिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अध्यापिका के परिजनों ने पाठशाला में कार्यरत एक पुरुष अध्यापक पर मानसिक और शारीरिक रूप से
स्टेट यूनिवर्सिटी की महिला कर्मी ने लगाया शारीरिक उत्पीड़न का आरोप
स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट में कार्यरत एक महिला कर्मचारी के साथ स्टाफ व कुछ छात्रों द्वारा शारीरिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्टाफ व कुछ छात्र मिलकर गर्ल्स हॉस्टल का माहौल खराब कर रहे हैं और विरोध करने पर उसके साथ छेड़खानी करते हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़
कैथल में बनेगा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय : सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महर्षि वाल्मीकि जयंती समरसता उत्सव पर शनिवार को जिले में लवकुश तीर्थ से पहचान रखने वाले गांव मूंदड़ी में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने का एलान किया है। खट्टर ने हर वर्ष सरकारी स्तर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती, संत कबीर तथा रविदास जयंती मनाने और इनके नाम पर
अब हमारे देश की बेटियां भी बनेंगी 'फाइटर पायलट'
अब देश की बेटियां फाइटर पायलट बनकर आसमान से दुश्मन पर गोले बरसाएंगी। रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना में महिलाओं की फाइटर पायलट के तौर पर भर्ती की योजना को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने शनिवार को इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि जून 2016 तक महिला लड़ाकू पायलटों की पहली खेप तैयार हो जाएगी। एडवांस ट्रेनिंग के बाद 2017 तक पहले बैच को दुश्मनों पर हवाई हमले के लिए स्कवाड्रन में तैनात कर दिया जाएगा।
Saturday, October 24, 2015
KU: एमएड सहित पांच परीक्षाओं के परिणाम घोषित
कुवि की परीक्षा शाखा ने शुक्रवार को कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किया। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि एमए लोक प्रशासन फाइनल, पंजाबी प्रथम, एमटीटीएम द्वितीय सेमेस्टर, एमटैक इलैक्टिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ समेस्टर तथा जुलाई 2015 में आयोजित एमएड. का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
आचार्य की डिग्री होगी एमए संस्कृत के समकक्ष - शिक्षा मंत्री
गुरुकुलों से आचार्य की डिग्री प्राप्त करने वालों को एमए संस्कृत के बराबर मान्यता दी जाएगी। ये बातें प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कुंभा खेड़ा गुरुकुल में कही। वे यहां आयोजित कार्यक्रम में योगगुरु रामदेव को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शर्मा ने कहा कि भारत को पुन: विश्वगुरु बनाने के लिए गुरुकुल की शिक्षा
बदलाव: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती अब बिना इंटरव्यू के होंगी
हरियाणा सरकार ने ग्रुप ‘डी’ यानी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में भी साक्षात्कार की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इन कर्मचारियों की भर्ती के अधिकार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को सौंपे हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में
खट्टर सरकार बनाएगी बीपीएल के लिए दो लाख घर
हरियाणा सरकार बिल्डर्स और डेवलेपर्स के साथ-साथ किसानों पर मेहरबान हो गई है। करीब दो लाख सस्ते मकान बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही सरकार ने बिल्डर्स को सिर्फ 25 एकड़ जमीन में कालोनी विकसित करने की इजाजत दे दी है। पिछली सरकार में 100 एकड़ से कम जमीन पर कालोनी नहीं विकसित की जा सकती थी। गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और पंचकूला सरीखे जिलों में जमीनों के अधिक रेट होने के कारण बिल्डर एक
Friday, October 23, 2015
राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा सर्व कर्मचारी संघ
सर्व कर्मचारी संघ प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 25 अक्टूबर को कर्मचारी भवन रोहतक में एक बैठक होगी, जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। यहां पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। यह आंदोलन इस बार बड़ा रूप ले सकता है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव
HBSE: बारहवीं हिंदी के पेपर में मिलेंगे छह अंक अतिरिक्त
हरियाणा में 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर में विद्यार्थियों को छह अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलेगा। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे शिक्षकों को पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न आने का लाभ देते हुए छह अंकों की राहत प्रदान की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अधीन 12वीं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का
शिक्षा सारथी का विवादित अंक वेबसाइट से हटाया, होगी जाँच
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
MDU: अंक फर्जीवाड़े में शिक्षकों को घेरने की तैयारी
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
ई-टीडीएस का नया सॉफ्टवेयर: अब नहीं देने पड़ेंगे सीए को पैसे, डीडीओ खुद करेंगे रिटर्न ऑनलाइन
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.
बोर्ड का कारनामा: उत्तर कुंजिका में पीएम मनमोहन सिंह और वित्तमंत्री पी चिदंबरम
केंद्र सरकार को बने बेशक डेढ़ वर्ष हो गया है, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से ली गई सीनियर सेकेंडरी कक्षा की उत्तर कुंजिका में बोर्ड ने भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वर्तमान वित्त मंत्री पी. चिदबम्बरम को दर्शाया है। अब लेक्चरर समझ नहीं पा रहे हैं कि वे इस उत्तर के अंक दें या नहीं। बोर्ड
Subscribe to:
Posts (Atom)