अपने रोजगार को बचाने के लिए पिछले आठ दिनों से
करनाल के सेक्टर 12 में महापड़ाव डाले प्रदेश के गेस्ट टीचर्स ने महापड़ाव
के आठवें दिन रोष प्रकट करने का नायब तरीका अपनाया। शुक्रवार को महिला
गेस्ट अध्यापकों सहित पुरुषों ने सड़कों पर उतरकर राहगीरों को रोक-रोककर
उनके जूतों पर पॉलिश की और सरकार
को गांधीगिरी के जरिए अपना संदेश भेजा। इस
दौरान राहगीर भी अतिथि अध्यापकों के सामने हाथ जोड़ते दिखाई दिए। कई
राहगीर तो महिलाओं को देखकर जूतों पर हाथ न लगाने का अनुरोध करते दिखे तो
कुछ अज्ञानता वश फंस गए और महिलाओं ने नि:संकोच उनके जूतों पर पॉलिश कर
डाली। साथ ही अतिथि अध्यापकों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम हजारों पोस्ट
कार्ड भेजकर नियमित करने की गुहार भी लगाई।
17 को होगी आरपार की लड़ाई: धरने
के आठवें दिन संघ के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 17 मई को
गेस्ट टीचर अपने परिजनों व प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर आर
पार की लड़ाई लड़ेंगे। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
राजेन्द्र शास्त्री व राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष राविश, कुलदीप
झरोली, सतपाल शर्मा व शशि भूषण आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 17 मई
तक सरकार ने गेस्ट टीचरों की सुध नहीं ली तो वो अपने परिजनों सहित आर पार
की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यदि अब गांधीगीरी से बात
नहीं बनी तो वह भगत सिंह बनने के लिए विवश हो जाएंगे।
मोदी के नाम भेजे 4 हजार 560 पोस्ट कार्ड: संघ के प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि गेस्ट टीचरों ने अब
प्रधानमंत्री मोदी से नियमित करने की गुहार लगाई है। गेस्ट टीचरों ने मोदी
के नाम 4560 पोस्ट कार्ड भेज अपने घोषणा पत्र में किया वादा पूरा करते हुए
उन्हें नियमित करने की मांग की है। लिहाजा जल्द से जल्द अपने घोषणा पत्र ने
किया पूरा कर 16 हजार परिवारों के मुंह का निवाला छीनने से बचाएं।
कई संगठनों ने बढ़ाया अध्यापकों का हौसला: आंदोलन
के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों से आम जनता की
सहानुभूति भी उनसे जुड़ गई है। उन्हें नियमित करने के समर्थन में एसएमसी,
पंचायतों, साक्षर समूह व जनता के द्वारा भेजी गई हस्ताक्षरों की प्रतियां
भी मिलनी शुरू हो गई हैं। महापड़ाव के आठवें दिन हरियाणा राजकीय अध्यापक
संघ संबंधित अध्यापक भवन जींद के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रताप वत्स,
हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष आर के नगर, जनरल सचिव सूबे
सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की राज्य खजांची शीला मोन व आल इंडिया
यूनाइटेड ट्रेड सेंटर के प्रांतीय सचिव हरिप्रकाश के साथ साथ अनेक कर्मचारी
संगठनों ने समर्थन का ऐलान कर उन्हें नियमित करने की मांग की।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.