नोट:
इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/
ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने
बैंक खातों को लिंकअप कराने के लिए 31 मार्च 2015 तक समय दिया है। जनवरी से
बैंक खातों में सब्सिडी का पैसा मिलना शुरू हो चुका है। लेकिन, जिन
उपभोक्ताओं ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंकअप नहीं कराया है सरकार ने
उन्हें कुछ मोहलत दी है। अगर आपने अपने गैस कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक
नहीं कराया है तो घबराएं नहीं, क्योंकि अगले तीन माह यानी 31मार्च तक आप
कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक करा सकते हैं। तब तक आपको सबसिडी रेट पर यानी
457 रुपए में ही गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। वहीं, लिंक कराने वाले
उपभोक्ताओं को गैस की सबसिडी खाते में सीधे पहुंचेगी।
कैसे मिलेगा लाभ: ऐसे घरेलू गैस उपभोक्ता जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वे अपने अकाउंट
नंबर के माध्यम से फॉर्म तीन भरकर बैंक में जमा करा दें। इसके साथ ब्लू
बुक की फोटो कॉपी देनी होगी। जो ग्राहक बैंक नहीं जाना चाहते हैं, वे फॉर्म
चार भरकर अपने गैस एजेंसी में जमा करें। इसके साथ ग्राहक बैंक पासबुक का
फोटो कॉपी या बैंक का कैंसल चेक दे सकते हैं। इसमें 17 अंकों का एलपीजी
आईडी देना जरूरी होगा।
ऐसे कराएं आधार कार्ड लिंक:
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSplash.aspx क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड की वेबसाइट खुलकर आएगी। इसमें एक स्टार्ट नाउ का बटन होगा। इस पर क्लिक करने से एक और पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपसे आपकी डिटेल्स मांगी जाएंगी। इनमें तीन ऑप्शन होंगे। पहला कौन से राज्य के निवासी हैं, कौन से शहर के निवासी हैं। इसके बाद किस बेनेफिट के लिए आप आधार कार्ड को लिंक करा रहे हैं। इसमें एक ही ऑप्शन आएगा LPG. इसके बाद इसमें कंपनी का नाम भरना होगा।
- तीसरे स्टेप में आपको अपना डिस्ट्रीब्यूटर, कंज्यूमर नंबर भरना होगा। इसके बाद ई-मेल आईडी, फोन नंबर और आधार नंबर देना होगा। https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx
- वेरिफिकेशन: मोबाइल और ई-मेल आईडी रजिस्ट्रर कराने के बाद आपके पास एक OTP नंबर आएगा। वेरिफिकेशन कोड की जगह ये नंबर एंटर कीजिए और फिर बॉक्स में बनी इमेज को अल्फा न्यूमरिक कोड भरना होगा। इसके बाद आखिरी में सब चेक करने के बाद सबमिट बटन दबाना होगा। इसके कुछ दिन बाद ही आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाएगी। इसके बाद सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी।
कैसे कराएं खाते को लिंकअप: बैंक खातों को लिंकअप कराने के लिए गैस एजेंसी से फॉर्म लेकर भरना
होगा। इसके लिए दो तरह के फॉर्म होंगे। एक फॉर्म उन उपभोक्ताओं के लिए हैं,
जिनके पास आधार कार्ड है और दूसरा फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनके पास
आधार कार्ड नहीं है। गाइड लाइन के मुताबिक, जो उपभोक्ता अगले साल 31 मार्च
तक फॉर्म नहीं भर पाएंगे उन्हें जून तक का समय दिया जाएगा। ऐसे उपभोक्ता
जिन्होंने मार्च तक फॉर्म नहीं भरा है, उनकी अप्रैल से जून तक की सब्सिडी
एक साथ दी जाएगी। इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड जून तक भी
नहीं आते हैं, वे भविष्य में कभी भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी बैंक और
गैस एजेंसी पर जमा कर सकते हैं।
कहां मिलेगा 17 अंकों वाला एलपीजी आईडी: एजेंसी उपभोक्ता के मोबाइल
नंबर पर एसएमएस कर आईडी नंबर भेज रही है। गैस सिलेंडर लेते समय हॉकर
द्वारा दिए जाने वाले केश मेमो में भी आईडी नंबर है। संबंधित एजेंसी से भी
नंबर लेकर फार्म में भर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता ऑनलाइन भी 17 अंकों
का एलपीजी आईडी पता कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर संबंधित गैस कंपनी पर
क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको फाइंड योर एलपीजी आईडी पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको एजेंसी का नाम और कंज्यूमर नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको
17 अंकों का एलपीजी आइडी का पता चल जायेगा।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार:
भास्कर समाचार
For getting
Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE .
Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from
each and every field.