Tuesday, June 13, 2017

किसानों के मुद्दे पर भी एकजुट नहीं कांग्रेस, हुड्डा तंवर और सुरजेवाला ने खोला अलग-अलग मोर्चा

महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में फैल रहा किसान आंदोलन प्रदेश कांग्रेस को जनाधार बढ़ाने के लिए अल्लादीन का चिराग नजर रहा है। इस मुद्दे को भुनाने के लिए इस कदर सिर फुटव्वल हो गई है कि प्रदेश
कांग्रेस के तीन धड़ों ने अलग-अलग आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां जमीनी संघर्ष की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली में अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने उनसे पहले किसानों के मुद्दे को लेकर 18 जून से प्रदेश में जिला स्तरीय पदयात्राएं निकालने और सत्याग्रह करने की घोषणा कर दी है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला भी 15 जून को जाट लैंड जींद में जाकर किसानों के बीच धरने पर बैठने वाले हैं। कांग्रेस के ये नेता आंदोलन के दौरान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करने वाले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को भी घेरेंगे। प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने चंडीगढ़ में बताया कि उन्हें दिल्ली में होने वाले हुड्डा समर्थकों की मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ही वे इस तरह की मीटिंग में जाएंगे। लेकिन हरियाणा कांग्रेस किसान, मजदूर, व्यापारी सबके हित की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने 18 जून से हर जिले में किसान आंदोलन के तहत पदयात्राएं निकालने के साथ ही सत्याग्रह शुरू करने का फैसला किया है। यह एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान किसान, कानून-व्यवस्था, बिजली, पानी के मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा। इधर, भारतीय किसान यूनियन भी हर जिले में आंदोलन शुरू कर चुकी है। 
इधर, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा कांग्रेस द्वारा अलग-अलग मोर्चा खोले जाने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है जैसी कि 'इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा-कोई उधर गिरा'। विज ने कहा कि कांग्रेस इस समय देश में आग लगाने की कोशिश कर रही है। इसलिए ऐसी पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। 
15 जून को धरने का नेतृत्व करेंगे सुरजेवाला, किसान भी पहुंचेंगे 
हरियाणाप्रदेश किसान खेत मजदूर कांग्रेस और हरियाणा कृषक समाज की ओर से 15 जून को मिनी सचिवालय जींद में रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा। किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह बूर ने बताया कि किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए इस दिन धरने होंगे और डीसी के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकारों को ज्ञापन भेजा जाएगा। 
किसानों की मुख्य मांगें:
  • स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तुरंत लागू की जाए। 
  • किसानों के कर्जे माफ किए जाएं। 
  • लाभकारी मूल्य निर्धारित हो। 
  • फसल बीमा योजना वापस ली जाए। 
  • आंदोलन में मरने वालों को शहीद का दर्जा दिया जाए दोषियों पर कार्रवाई हो। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.