Sunday, June 11, 2017

62 किसान संगठनों के महासंघ का आज से 15 जून तक आंदोलन, 16 को चक्का जाम

स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करवाने और कर्जमाफी के लिए किसान आंदोलन मध्यप्रदेश से निकलकर देशभर में फैल गया है। 62 किसान संगठनों के किसान महासंघ ने रविवार से आंदोलन का ऐलान
किया है। मांगें मनवाने के लिए किसान 11 से 15 जून तक देशभर में धरने-प्रदर्शन करेंगे। मांगें नहीं मानने की सूरत में 16 जून को देश के सभी नेशनल हाईवे दोपहर 12 से 3 बजे तक जाम करने की चेतावनी दी है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय किसान महासभा की बैठक में हरियाणा से भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मांगों पर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो 19 जून से देशभर में आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं, तमिलनाडु में किसानों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शुक्रवार से शुरू आंदोलन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया।
मध्यप्रदेश में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। मंदसौर में दिन में कर्फ्यू में राहत दी गई। इंदौर, उज्जैन में भी हालात सामान्य हैं। पुलिस प्रशासन अब उपद्रवियों की पहचान करने में जुटा है। हालांकि, राजगढ़ में नरसिंहगढ़ के कांग्रेस विधायक गिरीश भंडारी के नेतृत्व में कुछ लोगों ने जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे कुछ घंटे के लिए जाम रखा। भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद ने किसान आंदोलनों के मद्देनजर सरकार से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का आग्रह किया है। परिषद के अध्यक्ष एमजे खान के नेतृत्व में एक दल ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उपायों पर चर्चा की। भुवनेश्वर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर अंडे फेंके। मध्यप्रदेश में पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत के विरोध में इन्होंने मंत्री को काले झंडे भी दिखाए। राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लोकनाथ महारथी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.