Friday, June 2, 2017

सीबीएसई 12वीं में 90.63% रिजल्ट के साथ शिक्षामंत्री का जिला महेंद्रगढ़ नंबर वन, सीएम सिटी करनाल 14वें नंबर पर

सीबीएसई 12वीं की रिजल्ट में 2017 में महेंद्रगढ़ जिला 90.63 प्रतिशत के सबसे पहले स्थान पर रहा। वहीं, पंचकूला जिला 87.94 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। सीएम सिटी करनाल 79.55 प्रतिशत के साथ 14वें
स्थान पर रहा। लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर 65.18 प्रतिशत के साथ पलवल रहा। वहीं, जिले में लड़कियों की पासिंग की देखें तो पंचकूला इस मामले में पूरे राज्य में सबसे अव्वल रहा। 94.44 प्रतिशत लड़कियों का पासिंग प्रतिशत पंचकूला में रहा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। वहीं, लड़कियों की पासिंग के मामले में सबसे निचले पायदान पर पलवल जिला रहा जिसमें लड़कियों की पासिंग प्रतिशत 61.36 प्रतिशत रहा। वहीं लड़कों की पासिंग प्रतिशत की बात करें तो 88.67 प्रतिशत के साथ महेंद्रगढ़ सबसे पहले स्थान पर रहा। लड़कों की पासिंग के मामले में नारनौल सबसे निचले पायदान पर 50 प्रतिशत के साथ रहा। 
82740 विद्यािर्थयों ने िदया एग्जाम, 69569 हुए पास: पूरे राज्य में कुल 82740 स्टूडेंट्स 12वीं की सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में अपियर हुए। जिसमें 48720 लड़के थे और 34020 लड़कियां शामिल थीं। इसमें से कुल 69569 स्टूडे्ंट्स पास हुए जिसमें 38847 लड़के और 30722 लड़कियां थीं। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 79.74 प्रतिशत, लडकियों का 90.31 प्रतिशत और ओवरऑल स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 84.08 रहा। नारनौल को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की पासिंग का प्रतिशत 10 से लेकर 20 प्रतिशत के बीच रहा। 
नारनौल में 9 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया: आपको बता दें कि राज्य के नारनौल जिले में 12वीं सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम सिर्फ 9 स्टूडेंट्स ने दिया। जिसमें 4 लड़के 5 लड़कियां शामिल थीं। 9 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 6 ही पास हुए। जिसमें 2 लड़के 4 लड़कियां शामिल थीं। वहीं, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा स्टूडे्ंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया। जिले में 12688 स्टूडेंट्स एपियर हुए जिसमें से 10896 स्टूडेंट्स पास हुए। इसमें 7520 लड़कों में से 6194 लड़के पास हुए। जबकि 5168 लड़कियों में से 4702 लड़कियां पास हुईं। इस जिले का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 90.98 रहा और जो कि पूरे राज्य में 8वें स्थान पर रहा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.