हरियाणा की मनोहर सरकार ने पिछली हुड्डा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई
भर्ती प्रक्रिया रद कर दी है। मनोहर सरकार ने करीब 20 हजार 916 कर्मचारियों
की भर्ती प्रक्रिया रद की है। इनमें कुछ भर्तियां ऐसी हैं जिनमें सिर्फ
रिजल्ट रुका हुआ था, जबकि कुछ भर्तियों में इंटरव्यू होने बाकी थे।
प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर
से भेजी गई सिफारिश पर हरियाणा कर्मचारी चयन
आयोग ने इन भर्तियों को रद कर दिया है। पिछले कई साल से रिजल्ट का इंतजार
कर रहे युवाओं को मनोहर सरकार के इस फैसले से तगड़ा झटका लगा है। विधानसभा
चुनाव से पहले ही करीब सात हजार लिपिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।
इसके लिए करीब पांच लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इस भर्ती प्रक्रिया को भी
रद कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2007 में शुरू हुई
भर्ती प्रक्रिया तक को संदिग्ध मानते हुए रद करने के सरकार के फैसले से
प्रभावित होने वाले हजारों युवक ऐसे हैं, जिनकी आयु बीत गई। भर्ती रद होने
की स्थिति में उन्हें अब किसी भी नई भर्ती के लिए दोबारा प्रयास करने
होंगे। आयोग ने जो भर्तियां रद की है, उनमें ज्यादातर लिपिकों की हैं।
पिछली सरकार ने मई 2007 में कैनाल पटवारी के 786 पदों के लिए भर्ती की थी।
सन् 2011 में निकाले गए लोअर डिविजन क्लर्क के 437 पदों की भर्ती रद हो गई
है। 12013 में शुरू 146 कंप्यूटर आपरेटर
एवं प्रोग्रामिंग की भर्ती, 2013 में
एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर के 109 पद, 2013 में जूनियर इंजीनियर सिविल के 381
पद,
आपरेटर के 188 पद और सहायक लाइनमैन के 1586 पदों की भर्ती प्रक्रिया रद कर
दी गई है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education
News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.