Wednesday, June 17, 2015

बीएड के नाम पर लाखों की ठगी

रोहतक क्षेत्र में एक बार फिर शिक्षा माफिया की सक्रियता उजागर हुई है। दिल्ली के जनकपुरी में कार्यालय खोलकर कई अभ्यर्थियों से एक-एक लाख रुपये मदवि से बीएड कराने के नाम पर वसूले गए। 25 अभ्यार्थी ठगी का शिकार होकर परीक्षा से वंचित रह गए। इस पर छात्र भड़क गए और उन्होंने हंगामा कर आरोपी महिलाओं को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। यहां कोई समाधान नजर नहीं आने पर पीड़ित और उनके अभिभावक आइजी
कार्यालय पहुंचे। आइजी ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है। मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सामने दो महिलाओं को घेरकर कुछ लड़कियां और उनके अभिभावक हंगामा कर रहे थे। पड़ताल करने पर पता चला कि हंगामा करने वाले बीएड के छात्र और उनके अभिभावक थे। सभी दोनों महिलाओं पर धोखा देने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ और लोग पकड़कर दोनों महिलाओं को सेक्टर-14 स्थित पुलिस चौकी ले गए। यहां भी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं, आरोपी महिलाएं भी लगातार पुलिस की मौजूदगी में धमकियां देती रहीं। बाद में चौकी पुलिस दोनों महिलाओं को पीजीआइ थाने लेकर चली गई। इसके बाद अभ्यर्थियों ने मामले की सूचना पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव को फोन कर दी और उनके कार्यालय पर पहुंच गए। यहां पीड़ितों ने आइजी को पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। आइजी ने पीजीआइ थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश देकर पीड़ित को शिकायत देने के लिए थाने भेज दिया। 

67 हजार हड़पकर मांगे 35 हजार: ठगी के जाल में फंसे अभ्यर्थियों ने बताया कि उनसे शुरुआत में साठ हजार रुपये प्रवेश शुल्क के नाम पर वसूले गए थे। इसके बाद सात हजार रुपये परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूले गए। परीक्षा करीब आने पर भी जब प्रवेश पत्र नहीं आए तो उन्होंने बिचौलियों से संपर्क किया। उन्होंने इस पर 35 हजार रुपये की और मांग की। कुछ अभ्यर्थियों ने आरोपियों के एकाउंट में रुपये डलवा दिये और कुछ रुपये साथ लेकर रोहतक आए थे।
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.