दुनियाभर के बोर्डिंग स्कूल्स की पहचान सिर्फ वहां होने वाली पढ़ाई ही
नहीं है। पढ़ाई के साथ-साथ ये स्कूल्स अपने ख़ास आर्किटेक्च और प्राकृतिक
खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं। हम अपने पाठकों को देश
के 11 बोर्डिंग स्कूल्स के बारे में बता रहे हैं। इन स्कूल्स की फोटोज में
भारत की प्राकृतिक खूबसूरती दिखाई देती है। बर्फीले पहाड़ों, हरे-भरे इलाकों में बने स्कूल्स में कौन पेरेंट्स
अपने बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहेगा। हम जिन स्कूल्स के बारे में बता रहे हैं
- वहां राजीव गांधी, अमिताभ बच्चन, नटवर सिंह, शशि थरूर, सलमान खान,
अनुराग कश्यप, दीपा मेहता,
वृंदा करात जैसी देश-दुनिया की कई मशहूर
हस्तियां पढ़ चुकी हैं। - दून स्कूल, देहरादून: ब्रिटिश इंडिया के जमाने में बना यह बोर्डिंग स्कूल भारत के सबसे पुराने स्कूल्स में से एक है। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित कई जानी-मानी हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं।
2) मोंटफोर्ट स्कूल, येरकॉड: तमिलनाडु के येरकॉड में स्थित मोंटफोर्ट स्कूल चारों ओर से हरे-भरे
पहाड़ियों में घिरा हुआ है। यह देश का मशहूर बोर्डिंग स्कूल है। इस स्कूल की
एल्युमिनी में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक नागेश कुकनूर और राजनीतिक शशि थरूर
शामिल हैं।
3) सेंट मैरी हाईस्कूल, माउंट आबू: राजस्थान में स्थित इस बोर्डिंग स्कूल के चारों ओर हरा जंगल है। यह
शहर के कोलाहल से काफी दूर है और स्कूल के आस-पास की प्राकृतिक खूबसूरती
किसी का भी मन मोह सकती है।
4) डलहौजी पब्लिक स्कूल, डलहौजी: हिमाचल प्रदेश का यह स्कूल देश के ख़ूबसूरत इलाके में बना है। ठंड के मौसम में स्कूल बर्फ से घिरा रहता है।
5) बिशप कॉटन स्कूल, शिमला: इस स्कूल की स्थापना ब्रिटिश इंडिया में की गई थी। पहाड़ की उंचाई पर
बने इस स्कूल की इमारत बादलों को चूमती नजर आती है। इस स्कूल में रतन टाटा,
आरएस सोढ़ी, एचएस बेदी जैसी हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं।
6) मेयो कॉलेज, अजमेर: राजस्थान में स्थित इस बोर्डिंग स्कूल की इमारत किसी शाही किले से बिल्कुल कम नहीं है। इस स्कूल में सर हरिसिंह बहादुर, नटवर सिंह, टीनू आनंद, विवेक ओबेरॉय जैसे हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं।
7) सिंधिया स्कूल, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के इस बोर्डिंग स्कूल में अनुराग कश्यप और सलमान खान जैसी हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं। यह स्कूल ख़ूबसूरत लैंडस्केप के बीचो-बीच बनाया गया है।
8) शेरवुड कॉलेज, नैनीताल: नैनीताल स्थित इस ख़ूबसूरत स्कूल में अमिताभ बच्चन, फील्ड मार्शल मानेकशॉ जैसी हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं। इसे देश के टॉप बोर्डिंग स्कूल्स में शुमार किया जाता है।
9) वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून: भारत में लड़कियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए इस स्कूल की स्थापना देहरादून में की गई थी। दीपा मेहता, करीना कपूर और वृंदा करात जैसी हस्तियां यहां से पढ़ाई कर चुकी हैं।
10) स्टेप बाय स्टेप, जयपुर: इस बोर्डिंग स्कूल की इमारत किसी कैस्टल की तरह है। कौन इस आकर्षक और ख़ूबसूरत इमारत को देखकर यहां पढ़ना नहीं चाहेगा।
11) राजकुमार स्कूल, राजकोट: नाम की तरह ही इस स्कूल की इमारत भी रॉयल है। गुजरात में इस बोर्डिंग स्कूल की स्थापना राजकुमारों और उनके रिश्तेदारों को पढ़ाने के लिए की गई थी। इसमें कई राजकुमारों के अलावा अशोक काम्टे, सुजान आर चिनॉय, लवकुमार जैसी मशहूर हस्तियों ने पढ़ाई की है।
6) मेयो कॉलेज, अजमेर: राजस्थान में स्थित इस बोर्डिंग स्कूल की इमारत किसी शाही किले से बिल्कुल कम नहीं है। इस स्कूल में सर हरिसिंह बहादुर, नटवर सिंह, टीनू आनंद, विवेक ओबेरॉय जैसे हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं।
7) सिंधिया स्कूल, ग्वालियर: मध्य प्रदेश के इस बोर्डिंग स्कूल में अनुराग कश्यप और सलमान खान जैसी हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं। यह स्कूल ख़ूबसूरत लैंडस्केप के बीचो-बीच बनाया गया है।
8) शेरवुड कॉलेज, नैनीताल: नैनीताल स्थित इस ख़ूबसूरत स्कूल में अमिताभ बच्चन, फील्ड मार्शल मानेकशॉ जैसी हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं। इसे देश के टॉप बोर्डिंग स्कूल्स में शुमार किया जाता है।
9) वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून: भारत में लड़कियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए इस स्कूल की स्थापना देहरादून में की गई थी। दीपा मेहता, करीना कपूर और वृंदा करात जैसी हस्तियां यहां से पढ़ाई कर चुकी हैं।
10) स्टेप बाय स्टेप, जयपुर: इस बोर्डिंग स्कूल की इमारत किसी कैस्टल की तरह है। कौन इस आकर्षक और ख़ूबसूरत इमारत को देखकर यहां पढ़ना नहीं चाहेगा।
11) राजकुमार स्कूल, राजकोट: नाम की तरह ही इस स्कूल की इमारत भी रॉयल है। गुजरात में इस बोर्डिंग स्कूल की स्थापना राजकुमारों और उनके रिश्तेदारों को पढ़ाने के लिए की गई थी। इसमें कई राजकुमारों के अलावा अशोक काम्टे, सुजान आर चिनॉय, लवकुमार जैसी मशहूर हस्तियों ने पढ़ाई की है।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR
for other important updates from each and every field.