हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की
तिथियों में संशोधन किया है। अब यह परीक्षा 30 व 31 अगस्त को होगी। बोर्ड
सचिव पंकज ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि पूर्व में परीक्षा का आयोजन
29 व 30 अगस्त को किया जाना था, परंतु 29 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के कारण
लेवल-3 की परीक्षा का आयोजन अब 31 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि
परीक्षा आयोजन के समय में भी आंशिक परिवर्तन
किया गया है। नए शेड्यूल के
अनुसार अब लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा 30 अगस्त (रविवार) को प्रात: 10:30 बजे
से 01:00 बजे तक, लेवल-2 (टीजीटी) परीक्षा 30 अगस्त को सायं 03:00 बजे से
05:30 बजे तक तथा लेवल-3 (पीजीटी) परीक्षा 31 अगस्त (सोमवार) को सायं 03
बजे से 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण
समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR
for other important updates from each and every field.