Sunday, June 28, 2015

इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ डिग्री होल्डर्स के लिए हरियाणा में 946 पद विज्ञापित

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में 946 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन अगस्त से 24 अगस्त तक किए जा सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त रखी गई है। वर्णित श्रेणी के पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 494 पदों,
बीबीएमबी के लिए कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 21 पदों और विकास एवं पंचायत विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 105 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर, हरियाणा में कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) का एक पद, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग में कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के 37 पदों व कनिष्ठ अभियंता (मकैनिकल) के 27 पदों, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 41 पदों और कनिष्ठ अभियंता (होर्टिकल्चर) के पांच पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 162 पदों और पुलिस आवास निगम में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 23 पदों, कनिष्ठ अभियंता (होर्टिकल्चर) के एक पद, कनिष्ठ अभियंता (इलैक्ट्रिकल) के चार पदों के लिए और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 25 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। सामान्य श्रेणी के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और सामान्य श्रेणी की केवल हरियाणा निवासी महिला उम्मीदवार के लिए 75 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, केवल हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग और ईबीपीजी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 35 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 18 रुपये की फीस देनी होगी। हरियाणा के निशक्त और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह फीस नेटबैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है, जिनमें राज्य के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
साभारअमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.