इंडियन रेलवे की सहायक इकाई भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
(आईआरसीटीसी) ने यात्रियों के लिए ई-वॉलेट नाम की नई सुविधा शुरू की है।
इसकी मदद से आपको अपना रेलवे टिकट बुक करते समय बार-बार डेबिट कार्ड, नेट
बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सुविधा आईआरसीटीसी की
वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस सुविधा के जरिए कोई भी यात्री अपने आईआरसीटीसी
अकाउंट में एडवांस में पैसे जमा कर सकता है। नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए
आपको रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी।
क्या है सुविधा: ई-वॉलेट एक तरह का अकाउंट होगा, जिसमें एडवांस में पैसा जमा करके आप कभी भी कहीं से
भी टिकट बुक करा सकते हैं। ई-वॉलेट की मदद से आपको बार-बार अपने अकाउंट से संबधित जानकारी ऑनलाइन भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे न सिर्फ टिकट बुक करने के दौरान आपका समय बचेगा
बल्कि अगर आपके पास टिकट बुक करते समय डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो
भी आप अपना टिकट बुक कर सकेंगे।
यात्रियों को क्या करना होगा: इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कोई भी यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट
पर जाकर 'ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन' कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको पैन
कार्ड का विवरण देना पड़ेगा और सिर्फ एक बार के लिए 250 रुपए देना होगा। यह
रकम नॉन रिफंडेबल होगी। अकाउंट में यात्री न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम 5
हजार रुपए तक रख सकते हैं।
ई-वॉलेट के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन: ई-वॉलेट की सुविधा भुगतान के अन्य विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए:
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
- 'प्लान माय ट्रेवल' पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन का लिंक नजर आएगा।
- 'क्लिक टू रजिस्टर नाउ' लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद पैन कार्ड विवरण भरने का विकल्प मिलेगा।
- पहले बॉक्स में पैन कार्ड नंबर डालें।
- दूसरे बॉक्स में कार्ड पर लिखा पहला नाम डालें।
- वेरीफाई होने का बाद ई-वॉलेट अकाउंट में पैसे जमा करने का विकल्प नजर आएगा।
- इस बॉक्स में वह पासवर्ड भरें जो टिकट बुकिंग के दौरान आप इस्तेमाल करेंगे।
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने के लिए बैंक का चुनाव करें।
- रेलवे की तरफ से रजिस्ट्रेशन फीस किसी भी हाल में वापस नहीं होगी।
- भुगतान होने के बाद उपभोक्ता को एक मैसेज मिल जाएगा।
ई-वॉलेट अकाउंट में कैसे डालें पैसा:
- अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
- 'ईवॉलेट डिपॉजिट' पर क्लिक करें।
- इस विकल्प में राशि भरकर दो बार पक्का कर लें।
- राशि भुगतान का विकल्प चुनें (भुगतान करते समय न्यूनतम 100 रुपए और अधिकतम 5 हजार रुपए का ख्याल रखें)।
- भुगतान की राशि सिर्फ 100 के गुणा में ही हो सकती है (जैसे 100, 300, 700...) इसे (150, 435, 1524...) में नहीं किया जा सकता है।
- भुगतान का चयन करने के बाद 'सबमिट बटन' पर क्लिक करें।
- भुगतान सफल होने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
- ई-वॉलेट अकाउंट को जांचने के लिए डिपॉजिट हिस्ट्री पर क्लिक करें। यहां आपके ई-वॉलेट अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- ई-वॉलेट के जरिए टिकट बुक करने के लिए ईवॉलेट ट्रांजैक्शन पर क्लिक करें।
- ट्रांजैक्शन आईडी पर क्लिक करके अपनी बुकिंग के बारे में पता किया जा सकता है।
- ईवॉलेट अकाउंट का पासवर्ड भी बदला जा सकता है।
- ईवॉलेट के जरिए टिकट बुकिंग पर हर ट्रांजैक्शन के लिए 5 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
- टिकट तभी बुक होगा जब आपके अकाउंट में टिकट के किराए से ज्यादा रकम होगी।
- अगर आपके ई-वॉलेट अकाउंट में टिकट बुक करते समय कम राशि हुई तो रिजर्वेशन फेल हो जाएगा।
- सबसे खास बात- ई-वॉलेट के जरिए टिकट की बुकिंग सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नहीं की जा सकेगी।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR
for other important updates from each and every field.