Thursday, June 25, 2015

देश में छह नए आईआईएम खोलने की अनुमति

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को देश में छह नए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इन नए केंद्रों में दाखिला इसी सत्र से शुरू होगा। इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल के आम बजट में की थी। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि नए केंद्र आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, बिहार के गया, पंजाब के अमृतसर, हिमाचल प्रदेश के
सिरमौर, महाराष्ट्र के नागपुर और ओडिसा के संबलपुर में खोले जाएंगे। 15 जुलाई के शुरू होने वाले सत्र में प्रत्येक केंद्र में स्नातकोत्तर के लिए 140 छात्रों का दाखिला लिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले साल में इन कोर्स की सीट 560 तक कर दी जाए। फिलहाल देश भर में 14 आईआईएम हैं। इनमें सबसे पुराना कोलकाता और अहमदाबाद के संस्थान हैं जिनकी स्थापना 1961 में की गई थी। प्रबंधन के अध्ययन के लिए उच्च कोटि का संस्थान खोलने की परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इसके बाद योजना आयोग ने इनकी स्थापना में बड़ी भूमिका निभाई थी।
साभार: अमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.