Wednesday, June 17, 2015

गेस्ट करेंगे आर-पार की जंग; शिक्षा मंत्री अभी भी कह रहे कि नहीं हटाया नौकरी से

सरकारी स्कूलों से हटाए जा चुके सरप्लस अतिथि अध्यापक और सेवारत अतिथि अध्यापक सरकार के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। 3581 अध्यापकों को हटाने से गुस्साए अतिथियों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गृह जिले महेंद्रगढ़ में महापड़ाव की अनुमति न मिलने के बावजूद साढ़े पंद्रह हजार से अधिक अतिथि अध्यापक बुधवार को वहां पहुंचेंगे। गेस्ट और पुलिस-प्रशासन के बीच
टकराव की आशंका है। वहीं, शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अतिथि अध्यापकों को नहीं हटाए जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ नोटिस दिया गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में 28 जून को राज्य सरकार को जवाब देना है। राज्य सरकार की अतिथि अध्यापकों के प्रति पूरी सहानुभूति है और उनके साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने ई-मेल के जरिए महेंद्रगढ़ के डीसी-एसपी को महापड़ाव की सूचना दे दी है। शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में गेस्ट के आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी खुफिया एजेंसियों के बवाल होने की सूचना के बाद अलर्ट हो गया है। अतिथियों ने महापड़ाव के लिए खाप पंचायतों, कर्मचारी संगठनों, शिक्षक संगठनों, स्कूल प्रबंधन समितियों, अभिभावकों और स्वयंसेवी संगठनों का भी समर्थन हासिल किया है। हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ पहले ही अनुबंध कर्मियों को हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे चुका है। सरप्लस गेस्ट टीचर्स को हटाने के बाद सेवारत अध्यापकों की नौकरी भी खतरे में है। चूंकि रेशनेलाइजेशन, प्रमोशन और नव चयनित जेबीटी को नियुक्ति मिलने के बाद काफी संख्या में और गेस्ट सरप्लस हो जाएंगे। सरकार इसका शपथ पत्र भी हाई कोर्ट में दे चुकी है। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शास्त्री, प्रवक्ता अजय लोहान व धर्मबीर कौशिक, कुलदीप झरोली और शशि भूषण ने बताया कि तानाशाही रवैये के आगे वे नहीं झुकेंगे। नौकरी से हटाए गेस्ट के सामने घर का खर्च चलाना सबसे बड़ी चुनौती है। 

कानूनी प्रक्रिया के तहत अब भी निकाल रहे रास्ता: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का कहना है कि अतिथि अध्यापकों के प्रति सरकार की हमदर्दी है। कानूनी प्रक्रिया के तहत अब भी रास्ता निकाल रहे हैं। गेस्ट को लेकर 28 जून को सरकार को हाई कोर्ट में जवाब देना है। सरकार इनकी नौकरी बचाने की कोशिश कर रही है। आने वाले समय में बड़े पैमाने पर अध्यापकों की भर्ती की जाएगी।
  • अनुमति न मिलने के बावजूद महेंद्रगढ़ में महापड़ाव पर अतिथि अडिग
  • शिक्षा मंत्री बोले- नहीं हटाया नौकरी से, 28 को कोर्ट में जवाब देगी सरकार
साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.