सीरिया में अमेरिका के टॉमहॉक मिसाइलों के हमले को लेकर शनिवार को सुरक्षा परिषद में तीखी नोंकझोंक हुई। रूस ने इसे संयुक्त राष्ट्र के सदस्य पर हमला बताया। ब्रिटेन द्वारा अमेरिका का समर्थन करने पर रूस ने
कहा कि वह औपनिवेशिक भाषा बोल रहा है। अमेरिका इस समय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है। अमेरिकी प्रतिनिधि बैठक की अध्यक्षता कर रही निक्की हेली ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अमेरिका ऐसे और हमले कर सकता है। इस बीच, रूस ने हमले के तत्काल बाद अमेरिका के साथ अपने हॉटलाइन संपर्क तोड़ लिए। रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच सैन्य टकराव अब केवल एक इंच दूर रह गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। अमेरिकाने शुक्रवार को सीरिया के शरयात हवाई अड्डे पर 59 टॉमहॉक मिसाइलों से हमला किया था। उसका आरोप है कि जहरीली गैस से भरी मिसाइलें इसी हवाई अड्डे से छोड़ी गई थीं। हमले के तत्काल बाद सुरक्षा परिषद की इमर्जेंसी बैठक बुलाने की मांग की गई थी। उस 4 मिनट के अमेरिकी हमले में हवाई अड्डे पर खड़े 20 सीरियाई विमान तबाह हो गए थे। सुरक्षा परिषद में रूसी राजदूत व्लादिमिर सैफ्रंकोव ने अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की। उसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन और आवेश में की गई कार्रवाई बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिरता के लिए इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
'सीरियाई सेना के पास कोई रासायनिक हथियार नहीं है। रासायनिक हमला आतंकियों ने किया था।' - दिमित्री पेश्कोव ( रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता)
2015 में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की मदद के लिए रूस ने अपनी सेना भेजी थी। अमेरिकी हमले के बाद उसने अब वहां मिसाइल रक्षा प्रणाली क्रूज मिसाइलों से लैस युद्धपोत तैनात किया है। सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 एस 300 मिसाइलों की नई खेप भी तैनात कर रहा है।
2015 में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की मदद के लिए रूस ने अपनी सेना भेजी थी। अमेरिकी हमले के बाद उसने अब वहां मिसाइल रक्षा प्रणाली क्रूज मिसाइलों से लैस युद्धपोत तैनात किया है। सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 एस 300 मिसाइलों की नई खेप भी तैनात कर रहा है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.