राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोरी (जिला रेवाड़ी) में इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को अनूठी गुरु दक्षिणा दी है। उन्होंने 200 नए विद्यार्थियों का स्कूल में दाखिला कराने का
बीड़ा उठाया है। 6 दिन में 80 का दाखिला करा चुके हैं। उधर, स्कूल से रिटायर शिक्षकों ने खाली पदों पर बिना मानदेय के पढ़ाना शुरू कर दिया है। गुरु-शिक्षकों की इस पहल से ग्रामीण और आसपास की पंचायतें भी सहयोग को आगे आई हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। पूर्व छात्र धीरज, राहुल, गोविंद, नितेश, मनीष, हेमंत, नीरज, विनय, रोहित आदि का कहना है कि बुरा लगता है कि आज हमारे गुरुजी दाखिला कराने के लिए घर-घर जाए। यह देखकर 55 पूर्व छात्रों की टोली ने तय किया 200 नए विद्यार्थियों का दाखिला गुरु दक्षिण के तोर पर देंगे। हम घर-घर जाकर सिर्फ इतना कहते हैं कि हमारी पलबिध देख लिजिए और बताइए कि हम कहां पीछे हैं। इस माह में हम अपना लक्ष्य पूरा कर देंगे। इतना ही नहीं इन छात्रों ने करीब दस हजार से ज्यादा की राशि एकत्रित कर विद्यालय में प्रतियोगी पुस्तकें जनरेटर सुविधा शुरू करने में योगदान दिया है। इधर, स्कूल से रिटायर प्राध्यापक जसवंत सिंह यादव ने अर्थ शास्त्र देशराज यादव ने संस्कृत विषयों के रिक्त पदों पर नि:शुल्क सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.